एसपी ने बड़हरिया थाने का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बुधवार की दोपहर को बड़हरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर व सभी अभिलेखों का रखरखाव का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर स्थित बैरक,मेस,मालखाना, हवालात आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा। अपराध संबंधित अन्य तमाम अभिलेखो आदि जांचने के साथ ही सभी कार्य पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा रोज मर्रा के कार्यों और पुलिस से संबंधित अन्य कार्यों व रजिस्टरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
पुलिस थाना के अधिकारियों व कर्मचारियों को सजग रहने की सलाह दी।उन्होंने रात्रि गश्ती बढ़ाने और शराब के तमाम धंधेबाजों पर नकेल कसे रहने का निर्देश दिया।
इस मौके पर पुलिस अधिकारी सहित तमाम पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त नजर आये। मौके पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, नेसार खान, मोहनलाल पासवान, संजीव कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : बरहीमा एन एच 27 पर नवनिर्मित टोल प्लाजा की हुई शुरुआत
भारत में नाम बदलकर रह रहे बांग्लदेशी,कहाँ?
मोक्षदा एकादशी मोक्ष की प्राप्ति का विशेष दिन माना जाता है
एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीवान प्रशासन ने अन्तिम रूप दिया
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य स्तरीय चुनाव की वैधता पर सहमति प्रदान किया, हर्ष