एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण 

एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने अपने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद रिविलगंज पहुंचे. उन्होंने रिविलगंज थाने का औचक निरीक्षण किया.

श्री मंगला ने वहां सभी पंजियो के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया तथा अभिलेखों की जांच की. उन्होंने थाने में पदस्थापित कर्मियों एवं पदाधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा भी की.

निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री मंगला ने विभिन्न कांडों से संबंधित पंजियों तथा अभिलेखों का बारीकी से आकलन किया और उनके अद्यतन संधारण की स्थिति की पड़ताल की. उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रख रखाव की अवश्यकता पर बल दिया. एसपी ने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा- निर्देश भी दिए.

 

 

सारण में गुरुवार को हुई 68 गिरफ्तारियां.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

 

सारण पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. प्रत्येक दिन छापेमारी कर धर पकड़ की करवाई भी की जाती है. इसी क्रम में गुरुवार को सारण जिला के विभिन्न कांडों के 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एक दिन के भीतर की गई कारवाई की गिरफ्तारी में हत्या के प्रयास के कांड में 1, चोरी के कांड में 5, अनु  जाति /जन जाति अधिनियम के कांड में 3, आर्म्स के कांड में 6, उत्पाद अधिनियम के कांड में 20, वारंट के कांड में 30 तथा अन्य कांड में 7 गिरफ्तारियां शामिल हैं. इसके साथ ही 6 वारंट के मामलों का निष्पादन किया गया.

इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ के रूप में 65 लीटर देशी तथा 70.2 लीटर विदेशी शराब जप्त किये गए.
वाहन जांच एवं शमन की राशि के तौर पर 60000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 2 ट्रैक्टर, 3 ट्रक, 1 देशी कट्टा एवं 1 लाइटर बरामद किए गए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!