एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने अपने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद रिविलगंज पहुंचे. उन्होंने रिविलगंज थाने का औचक निरीक्षण किया.
श्री मंगला ने वहां सभी पंजियो के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया तथा अभिलेखों की जांच की. उन्होंने थाने में पदस्थापित कर्मियों एवं पदाधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा भी की.
निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री मंगला ने विभिन्न कांडों से संबंधित पंजियों तथा अभिलेखों का बारीकी से आकलन किया और उनके अद्यतन संधारण की स्थिति की पड़ताल की. उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रख रखाव की अवश्यकता पर बल दिया. एसपी ने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा- निर्देश भी दिए.
सारण में गुरुवार को हुई 68 गिरफ्तारियां.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. प्रत्येक दिन छापेमारी कर धर पकड़ की करवाई भी की जाती है. इसी क्रम में गुरुवार को सारण जिला के विभिन्न कांडों के 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक दिन के भीतर की गई कारवाई की गिरफ्तारी में हत्या के प्रयास के कांड में 1, चोरी के कांड में 5, अनु जाति /जन जाति अधिनियम के कांड में 3, आर्म्स के कांड में 6, उत्पाद अधिनियम के कांड में 20, वारंट के कांड में 30 तथा अन्य कांड में 7 गिरफ्तारियां शामिल हैं. इसके साथ ही 6 वारंट के मामलों का निष्पादन किया गया.
इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ के रूप में 65 लीटर देशी तथा 70.2 लीटर विदेशी शराब जप्त किये गए.
वाहन जांच एवं शमन की राशि के तौर पर 60000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 2 ट्रैक्टर, 3 ट्रक, 1 देशी कट्टा एवं 1 लाइटर बरामद किए गए.
- यह भी पढ़े
- गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
- गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह