पुलिस की बर्बरता के निशान देख भड़के एसपी, दारोगा को तुरंत नाप दिया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुलिस की कार्यशैली पर बराबर सवाल उठते रहे हैं। कभी शराब के नशे में खाकी वर्दी वाले पकड़े जाते हैं, कभी शराब कारोबारी से सांठगांठ में पुलिस वालों का नाम सामने आता है। हाल में शराब लदी स्कॉर्पियो गाड़ी को बदल देने के मामले में एक थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। ताजा मामला एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एक युवक की बर्बरतापूर्ण पिटाई का है।
वाहन चेकिंग के दौरान युवक को पीटा गया। कहा जा रहा है कि जब इससे भी मन नहीं भरा तो थाना में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह अधमरा सा हो गया। इसकी खबर मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बर्बरता पूर्वक पिटाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी को नाप दिया है। सदर अस्पताल में इलाजरत है युवक वाहन चेकिंग के दौरान भिट्ठा थाने की पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई कर दी गई। कहा जा रहा है कि थाना में भी युवक के साथ मारपीट की गई।
युवक को जख्मी और अधमरा हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह यहीं पर इलाजरत है। जख्मी युवक संदीप कुमार झा भिट्ठा थाना क्षेत्र के कोरियाही वार्ड संख्या सात निवासी भागेंद्र झा का पुत्र है बाइक जांच के दौरान घटना खबर मिली है कि सोमवार को श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप एनएच 227 पर भिट्ठा थाना के प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ वाहन जांच कर रहे थे।
इसी बीच संदीप कुमार झा बाइक से भिट्ठामोड़ से कोरियाही गांव अपने घर जा रहा था। वाहन जांच कर रही पुलिस द्वारा उसे रोका गया और उसे बाइक से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया। उसने मोबाइल में रखे सभी कागजातों को दिखाया, लेकिन पुलिस ने मोबाइल में रखे कागजात को वैध मानने से इनकार कर दिया। शरीर पर पिटाई के कई जख्म पुलिस ने बाइक चालक को घर से कागजात लाने को कहा। इसी बात को लेकर हुई आनाकानी पर प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
वाहन जांच स्थल के बाद थाना पर भी उसे पीटा गया। संदीप के पूरे शरीर पर पुलिस की पिटाई के जख्मों के कई निशान है। युवक ने मंगलवार को एसपी को पूरी घटना से लिखित तौर पर अवगत कराया। घटना को एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गंभीरता से लिया है उन्होंने बताया कि दोषी प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, एसडीपीओ, पुपरी अतनु दत्ता से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।
यह भी पढ़े
बिहार में शराब माफियों की भरमार है- प्रशांत किशोर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट
बिहार में विषैली पेय पदार्थ पीने से 30 मरे, 50 प्रतीक्षा में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट