कंगली थाना अध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर
बेतिया में कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कंगली थाने के थानाध्यक्ष काफिल अजहर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अवर निरीक्षक पद पर तैनात काफिल अजहर को उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाह रवैये के कारण पुलिस केंद्र बेतिया वापस भेजा गया है।
एसपी डॉ शौर्य सुमन की यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को बनाए रखने के लिए की गई है। इस कड़े कदम से स्पष्ट संदेश गया है कि पुलिस विभाग में किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई का जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे पुलिस कर्मियों में अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक सजगता आएगी।
यह भी पढ़ें
बिहार के सीवान में उत्सव एवं उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
खाली पेट लहसुन खाने के फायदे , इन बिमारियों से मिलती है राहत
देवा की टीम की ओर से सुभाष घई को बहुत-बहुत धन्यवाद
बक्सर में टूबीकेयर फाउंडेशन ने मनायी आचार्य शिवपूजन सहाय की 61वीं पुण्यतिथि
वक्फ कानून को लेकर गठित जेपीसी की बैठक में हंगामा क्यों हुआ?
सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया