मोतिहारी में पुलिस पर हमला करनेवालों पर एसपी ने कसा शिकंजा
समकालीन अभियान चलाकर 42 आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस पर हमला करनेवालों पर सख्त है। एसपी ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र में बुधवार को अपहृत लड़की मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दरोगा व पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर जख्मी करने पर एक्शन मोड में है। घटना के बाद एसपी ने जिला में 5 वर्षो से हुए पुलिस टीम पर हमला कांड में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए समकालीन अभियान चलाकर 42 आरोपियों को गिरफ्तार कराया है।
वही एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़पुर पुलिस हमला मामले में दो अप्राथमिकी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए अबतक पुलिस पर हुए हमला कांडों में चार्जसीट करते हुए स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश पर जिला के भिन्न भिन्न थाना पुलिस द्वारा 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
समकालीन अभियान के तहत सिकरहना अनुमंडल में 05, अरेराज से 06, चकिया से 13, सदर 02 अनुमंडल से 08, पकड़ीदयाल अनुमंडल 07, रक्सौल अनुमंडल 02 व सदर 01 अनुमंडल से एक आरोपी को पुलिस पर हमला मामले में गिरफ्तार किया गया है।मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस पर हमला को गंभीरता से लेते हुए जिला भर में समकालीन अभियान चलाकर 42 पुलिस पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही सभी थाना अध्यक्षों को पुलिस पर हमला हुए कांडों में त्वरित चार्ज सीट करने का निर्देश दिया गया है। स्पीडली ट्रायल कर सभी आरोपियों को त्वरित सजा दिलाने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़े
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार, कहा- ‘लॉरेंस बिश्नोई से…’
अगर CM योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो…’, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा मैसेज!
छपरा मुफस्सिल थानान्तर्गत वाटर पार्क के समीप हुये हत्या काण्ड का पर्दाफास, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
व्यवसायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले को पुलिस ने धरा, नेपाल से चला रहा था नेटवर्क
शराब के साथ महिला गिरफ्तार…झड़प के बाद फरार
बिहार का वांटेड अपराधी देवरिया से गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया है अंजाम