वाराणसी में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सपा ने निकाली मौन पदयात्रा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीज़ल, एलपीजी, सीएनजी, अपराध, शिक्षित बेरोज़गारी, महिला उत्पीड़न, व्यापारी उत्पीइन, लोकतंत्र, संविधान व किसानों की हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों ने अर्धनग्न अवस्था में हाथ व मुंह बांध कर मौन पदयात्रा निकाल कर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह पदयात्रा लहुराबीर आज़ाद पार्क पर समाप्त हुई।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता जीशान अंसारी ने कहा जिस प्रकार से मोदी व योगी सरकार युवाओं के प्रति उदासीन व ढुलमुल रवैया अपना रही है। इससे प्रदेश के युवाओं के साथ-साथ प्रदेश का भविष्य भी गर्त में जा रहा है, ना कोई सरकारी वैकैसी है ना रोजगार गारंटी की स्कीम है। सरकार को हिन्दू-मुस्लिम, मन्दिर-मस्जिद, चाय-गाय से ऊपर उठ कर जनहित के मुद्दों पर काम करना चाहिए ना कि समाज के प्रति उदासीन रख रखना चाहिए।
रविकान्त विश्वकर्मा (पूर्व पार्षद) ने बताया कि आज जिस प्रकार से महंगाई बढ़ी है उसे समाज के हर वर्ग में बहुत ही हताशा व निराशा व्याप्त है। घर की रसोई से लेकर हर प्रकार की दैनिक उपयोग की वस्तुएं महंगी होने के साथ मध्यमवर्गी व्यक्ति की पहुँच से दूर होती जा रही है। लोगों का जीवन स्तर गिरता जा रहा है। कमाई का स्रोत कम हो रहा है।
वरुण सिंह (पूर्व पार्षद) ने कहा आज पूरे प्रदेश में गुंडा राज है और ये गुंडागर्दी सरकार के लोग कर रहे हैं। किसानों से लेकर महिलाओं के उत्पीड़न में प्रदेश सबसे आगे है। किसानों की आय भी दुगनी नही हुई बल्कि किसान आज 1 साल से धरने पे बैठे हैं, लेकिन ये गूंगी-बहरी सरकार ना तो बात कर रही है ना किसानों की बात सुन रही है। 2022 में प्रदेश सरकार व 2024 में केंद्र सरकार को यही किसान सबक सिखाने का काम करेंगे।
लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपचन्द गुप्ता ने कहा जिस प्रकार आज व्यपारियों की हत्या हो रही, जिस प्रकार व्यापारियों का टैक्स, बिजली के बिल, जीएसटी के नाम पे उत्पीड़न विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उससे व्यापारी क्षुब्ध है, कोविड के कारण व्यापार में भारी गिरावट आई है उसके बाद भी सरकार व्यापारियों को कोई मदद व राहत नहीं दे रही हैं बल्कि व्यापारियों को दुधारू गाय की तरह दुहा जा रहा है, व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश हो और यही आक्रोश चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
इस मौके पर संदीप मिश्रा प्रदेश सचिव, हारून अंसारी पार्षद (मुख्य सचेतक), सत्यप्रकाश सोनकर महानगर अध्यक्ष युवजन सभा, अक्षय पांडेय “बंटी”, धनन्जय पांडेय जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, जमाल अंसारी महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, अभिषेक मिश्रा जिलाध्यक्ष छात्रसभा, अखिलेश यादव जिलाध्यक्ष युथ ब्रिगेड, अब्दुल कलाम कुरैशी महानगर अध्यक्ष युथ ब्रिगेड, अभिषेक झा प्र० का० सदस्य युथ ब्रिगेड, मान सिंह राजभर, समन यादव, राहुल श्रीवास्तव, ईशान श्रीवास्तव, पवन यादव पूर्व महामंत्री, नागेश्वर चौरसिया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सय्यद ईशान, तनुज पांडेय, रितेश राय, संदीप पटेल, होरी लाल गुप्ता, राज त्रिवेदी, गौरव जायसवाल, पवन सोनी, आरिफ अंसारी, आलम शेख, विक्की सेठ, विक्की गुप्ता, विवेक बच्चा, रिशु सेठ आदि सम्मिलित रहे।