विधानसभा अध्यक्ष ने कैलगढ़ में किया सड़क का शिलान्यास,लोगों में हर्ष
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह सीवान सदर विधायक अवधबिहारी चौधरी ने बुधवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ उत्तर पंचायत के श्रीकृष्ण हाई स्कूल कैलगढ़ की उत्तरी हिस्से से लकड़ी जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने आचार्य पं श्रीभगवान दुबे के मंत्रोच्चार के बीच शिवधरहाता गांव में बुधवार को कैलगढ़ हाई स्कूल कैलगढ़ की उत्तरी छोर से गुजरते हुए लकड़ी के रमेश मिश्र के घर की सड़क का शिलान्यास किया। बताया जाता है कि यह सड़क काफी जर्जर हो गयी थी व छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा होती थी।
भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जैसे ही इस सड़क की जर्जरता की जानकारी मिलते हीउन्होंने इस दिशा में पहल करते हुए सड़क शिलान्यास किया.
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, मुखिया चंद्रमा राम, जीतेंद्र सिंह, कंहैया प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष संजय साह,नारायण प्रसाद, विपिन मिश्र, पूर्व मुखिया शब्बीर अहमद, सुदर्शन यादव,मो शहाबुद्दीन, फूल महम्मद, कृष्णा प्रसाद, भरत प्रसाद, अनिल यादव, मंजूर मास्टर, मेंहदी हसन,बसंत साह,वरुण पांडे, रामाधार सिंह, विश्वकर्मा साह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रबी महोत्सव सह कर्मशाला में वैज्ञानिक कृषि पर दिया गया जोर
बाइक से ट्रक की आमने-सामने टक्कर, कुचलकर युवक की मौत
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया ‘रामचंद्रायण’ का लोकार्पण
सिधवलिया की खबरें : बघउच्च बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का आयोजन
श्रीराम की कर्म भूमि बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम में बह रही है संस्कृति बोध की ज्ञान गंगा