रेमडेसिविर लाने बिहार से अहमदाबाद जाएगा विशेष विमान, राज्य में बढ़ी संक्रमण दर
बिहार में कोरोना के मामले काबू से बाहर होते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर अब बढ़कर 13 तक पहुंच गई है। इसबीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ी है। रविवार को बिहार में 12795 संक्रमित मिले, जबकि संक्रमण की वजह से और 68 लोगों की जान चली गई। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 87,154 हो गई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सोमवार को विशेष विमान से अहमदाबाद से बिहार इंजेक्शन लाया जाएगा।
बिहार में जहां रोज कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों को मिलाकर 7533 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी सामने आई। हालांकि स्वास्थ्य दर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। शनिवार की अपेक्षा इसमें गिरावट आई है। आज राज्य की स्वास्थ्य दर 77.87 रही। शनिवार को यह दर 78.49 फीसद थी।
धनरुआ प्रखंड की एक महिला की मौत में कोरोना संक्रमण के कारण अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी में हो गई। महिला ने अपना कोरोना टेस्ट 22 अप्रैल को जहानाबाद सदर अस्पताल में एंटीजन किट से कराया था। जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह धनरुआ स्थित आवास पर होम क्वारंटाइन में थीं, लेकिन रविवार को अचानक ऑक्सीजन लेवल कम हो गया और सांस लेने में तकलीफ लेने के बाद आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी ले जाया गया, जहां अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही दम तोड़ दिया। परिवार में चार अन्य लोग संक्रमित हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अब सख्ती के मूड में है। पटना के ग्रामीण इलाके के बाजारों में दुकानदार रात तक दुकान खोल रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने मसौढ़ी में देर तक दुकानन खोलने वाले कई लोगों पर कार्रवाई की है।
पटना के बेलछी प्रखंड के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने वाले कई लोग संक्रमित हो गए हैं। गांव में कई लोगों के एक साथ बीमार पड़ने की सूचना पर मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर ही लोगों की जांच की थी। इस दौरान कई महिला, पुरुष और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। आज गांव में फिर से मेडिकल टीम को बुलाकर और लोगों की जांच कराने की तैयारी है। सभी संक्रमितों को दवा देने के बाद होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
बिहार की राजधानी पटना में नवनिर्मित मेदांता अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ी है। इस बाबत खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की थी। अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहन से बात की है और इस अस्पताल को जल्द कोरोना मरीजों के लिए खोलने की अपील की है। उन्होंने दावा किया है कि अस्पताल जल्द ही यह सुविधा शुरू कर देगा।
बिहार में ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने को लेकर एक और बड़ा फैसला हुआ है। यह फैसला राज्य सरकार के स्तर से हुआ है। राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेज और चुनिंदा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये प्लांट पीएम केयर्स फंड से मिलने वाली राशि से ही लगाए जाएंगे या फिर इनके लिए अलग से प्रावधान किया जा रहा है।
बिहार के 15 जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए रविवार को घोषणा की थी। इन प्लांट के लिए राशि पीएम केयर्स फंड से उपलब्ध कराई जाएगी। 15 जिलों की इस सूची में पटना, भोजपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय भी शामिल हैं।
बिहार सरकार विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से रेमडेसिविर की चौदह हजार वॉयल मंगवाएगी। सोमवार को रेमडेसिविर की यह खेप पटना पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि जिन संक्रमित व्यक्ति के लिए रेमडेसिविर आवंटित की गई उन्हें मिली या नहीं, इसकी खोज-खबर संबंधित व्यक्ति के परिवार से ली जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ये जिले हैं पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद और सारण। इन छह जिलों में संक्रमण की लहर कितनी तेज है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन जिलों को मिलाकर 5781 पॉजिटिव मिले हैं।