सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, भागलपुर इकाई के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाये जा रहे कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा भारत सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कटिहार के हरिशंकर नायक उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन कटिहार नगर आयुक्त मनोज कुमार, सिविल सर्जन देवेंद्र नाथ पांडेय व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीएन झा द्वारा संयुक्त रूप से किया किया गया। नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने में सहयोग की अपील की।
सिविल सर्जन देवेंद्र नाथ पांडेय ने सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए सभी से इसका लाभ उठाने की अपील की। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीएन झा ने सभी रोगों से मुक्ति के लिए सभी प्रकार के टीके लगाने के महत्व को बताया ।
कार्यक्रम में कटिहार सदर सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी, उप-नगर आयुक्त बबलू कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य डॉ. किसलय कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार,जीविका के स्वास्थ्य प्रतिनिधि तपन कुमार बॉल तथा अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे।
यह कार्यक्रम अभिलाषा परिवार के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया गया।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में देश मे अब तक 178 करोड़ से अधिक टीके दिए जा चुके हैं। सरकार द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सघन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 4.0 भी चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार के सहयोग से कोविड टीकाकरण व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जांच टीम में सदर अस्पताल कटिहार की एएनएम उषा देवी, कंचना कुमारी तथा लैब टेक्नीशियन नीरज कुमार शाह व राखी कुमारी थे।
कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार का विशेष जागरूकता रथ भी प्रदर्शित किया गया। यह जागरूकता रथ आम जनता के बीच जाकर कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 तथा आत्मनिर्भर भारत के बारे में जानकारी दे रहा है।
कार्यक्रम में जागरूकता वृद्धि के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों द्वारा रैली भी निकाली गई जिसे नगर आयुक्त मनोज कुमार व सिविल सर्जन देवेंद्र नाथ पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सम्बद्ध मेसर्स जादूगर अनीस भारती द्वारा जादू का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में कल विद्यालय की छात्राओं के बीच आयोजित चित्रकला,कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
चित्रकला में साक्षी झा को प्रथम, गंगोत्री कुमारी को द्वितीय , सावित्री मरांडी को तृतीय तथा सना परवीन, नंदनी कुमारी व लक्ष्मी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कबड्डी में विजेता छात्राओं में अदिति, ब्यूटी, तन्नू, खुशबू व निशु शामिल रहीं। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सिम्मी कुमारी, द्वितीय शिवानी कुमारी तथा तृतीय पुरस्कार मुनकी कुमारी को प्राप्त हुआ।
आज की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीता कुमारी, अमन कुमार झा, स्नेहा कुमारी सहित अनेक लोगों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मंत्रालय के राजा आलम व आदर्श कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां व आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका भी उपस्थित थीं।
- यह भी पढ़े….
- भारत ने कसा शिकंजा, 574 में पारी घोषित कर श्रीलंका के चटकाये 4 विकेट.
- क्या है पीएम की सेहत का राज?
- यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत, भारत में ही पूरी कर सकेंगे इंटर्नशिप.
- ग्रीन विलेज बनेगा हथुआ का बरवा गांव