टीकाकरण से वंचित पुलिसकर्मियों के लिए चलेगा विशेष अभियान
• तीन दिवसीय अभियान चलाकर पुलिसकर्मियों का होगा टीकाकरण
• एसपी ने पत्र जारी कर सभी थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य करना पड़ता है। इस कारण सरकार द्वारा कोविड19 के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में सबसे पहले पुलिसकर्मियों को टीका लगाने का निर्देश दिया गया। लेकिन अभी तक जिले में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी टीका नहीं लगवाए हैं। इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पत्र जारी कर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मी कोविड-19 का टीका लेना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रतिष्ठान एवं कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि अपने- अपने प्रतिष्ठानों/कार्यालय में प्रतिनियुक्त शेष बचे पुलिस पदाधिकारियों , कर्मी, चौकीदार सैप एवं गृह रक्षक सभी को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक टीकाकरण नहीं कराने वाले ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जो इस अभियान के दौरान भी टीकाकरण नहीं कराते हैं, उनका वेतन रोक कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
3 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान:
जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों के टीकाकरण के लिए जिले में 3 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 28, 29 व 30 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान टीकाकरण से वंचित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि टीकाकरण से वंचित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कराना सुनिश्चित किया जाएगा। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की सुविधा नहीं होने पर पुलिस केंद्र या सदर अस्पताल में टीकाकरण कराया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की सुरक्षा करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। ऐसे में टीकाकरण सुरक्षा कवच के रूप में मददगार साबित होगा। इसलिए बेझिझक सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए। ताकि समाज व देश के लोगों की सुरक्षा किया जा सके। यह लड़ाई लोगों को जीवन की रक्षा के लिए है और इस लड़ाई में कोविड-19 टीकाकरण का भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े
टीकाकरण:मशरक थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ लिया कोरोना वैक्सीन का टीका
मशरक में नाच पार्टी से मारपीट,एक डांसर घायल
सीएम नीतीश कुमार ने लिया बड़ा फैसला: बिहार में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन