आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

* 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान आयोजित कर बनाया जायेगा कार्ड
* स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किया दिशा निर्देश

•मोबाइल ऐप से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के कार्ड के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित कर गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारी को आदेश दिया है। जिसमे कहा गया है कि जिले में 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान आयोजित कर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्ड बनवा सकते है।

साथ हीं जिले के सदर अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी काउंटर पर 2 बजे से 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है। इस योजना के तहत, लगभग 10 करोड़ परिवारों (लगभग 50 करोड़ लोगों) को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा।

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं:

– स्वास्थ्य बीमा कवरेज: प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज
– कैशलेस उपचार: आयुष्मान भारत योजना के तहत, लाभार्थियों को कैशलेस उपचार मिलेगा
– पोर्टेबिलिटी: लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में उपचार करा सकते हैं

आयुष्मान भारत योजना के लाभ:

– गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज
– कैशलेस उपचार
– पोर्टेबिलिटी
– बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

5 लाख रूपये तक का सलाना नि:शुल्क इलाज:

सीएस डॉ श्री निवास प्रसाद ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख खर्च तक इलाज निःशुल्क करा सकता है। हालांकि किसी भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा।

इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। इलाज करवाने के लिए चिन्हित अस्पतालों में आपको जाना होगा। जहां आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद आपका इलाज हो जाएगा. इलाज के दौरान किसी प्रकार का शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा।

मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड:

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा।

• प्ले स्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें।
• बेफिक्री लिस्ट में अपना नाम ढूंढें।
• आधार eKYC कर अन्य डिटेल्स भरें।
• अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।

यह भी पढ़े

श्रीनगर में बीएसएफ में तैनात जवान का हृदयगति रूकने से मौत, परिजनों में कोहराम

चन्द्रायन-4 मिशन कब होगा लॉन्च- ISRO चीफ

प्रयोगशाला प्रतिवेदन आने के बाद फूटा CM नायडू का गुस्सा

तिरुपति की रसोई में कैसे पहुंचा बीफ-पोर्क और फिश ऑयल

अपने वंशजों से क्या चाहते हैं पितर :साथ मे पढ़ें पितृ गीत भावार्थ सहित!!!!!!!!!

Leave a Reply

error: Content is protected !!