समर कैंप में वर्ग 6 व 7 के छात्रों की दक्षता बढ़ाने को ले विशेष कक्षा का होगा संचालन
*4 जून से 26 जून तक लगेगा समर कैंप
* कक्षा छह व सात के कमजोर बच्चों को किया जाएगा चिह्नित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
ग्रीष्मावकाश में होने वाले समर कैंप में वर्ग 6 एवं सात के कमजोर छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षा दी जाएगी।इसके तसत गुरुवार को बड़हरिया बीआरसी के सभागार में बड़हरिया प्रखंड के सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालयों और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला पूर्व बीआरपी शंभूनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई।जिसमें प्रथम संस्था के जिला कॉर्डिनेटर अमरेश कुमार ने बताया का वर्ग 6 और 7 के वैसे छात्र-छात्रा जो बुनियादी पढ़ने एवं सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत कमजोर हैं।
उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।समर कैंप का आयोजन गांव टोला स्तर पर चार जून से 26 जून तक किया जाएगा।इस कैंप में चयनित छात्र छात्राओं को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षित वॉलिंटियर के माध्यम से प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटा का विशेष शिक्षा प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम संस्था के निर्धारित टूल के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर प्रथम संस्था द्वारा उनके निवास के विवरण के आलोक में कैंप हेतु गांव टोला का चयन किया जाएगा। इसके लिए हेडमास्टर 23 मई तक विद्यालय स्तर छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर रिपोर्ट बीआरसी को सौपेंगे।वहीं तमाम रिपोर्ट का समेकन कर जिला भेजेंगे। इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर प्रखंड के सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय और मध्य विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
इस मौके पर शंभूनाथ यादव, जेपी गुप्ता,मो इमामुद्दीन, हारुन रशीद,सुनील सिंह,अनिल प्रसाद, मो मसलेहुद्दीन, रफी अहमद,तब्बसुम जहां, विजय राम,प्रवीण कुमार, रेणु कुमारी, विनोद गुप्ता, ओमप्रकाश मांझी, बलराम सिंह सहित सभी हेडमास्टर मौजूद थे।
यह भी पढ़े
इतने लाख में बनता था रामानंद सागर की रामायण का एक एपिसोड, कमाई जान हो जाएंगे आप हैरान