ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल,मोरिया में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर किया गया भाषण प्रतियोगिता का विशेष आयोजन
श्रीनारद मीडिया ,अमृता मिश्रा ,पानापुर ,सारण (बिहार)
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल,मोरिया में रविवार को शिक्षक दिवस के स्वर्णिम अवसर पर अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के बारे मे बताते हुए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप तथा पांच राउन्ड में किया गया, जिसमें वर्ग एक से छ: तक के विद्यार्थियों ने बडे उत्साह से भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भाषिक क्षमता का विकास करना और मौखिक झिझक को दूर कर आत्मविश्वास को बढाना था। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में श्री रामपुकार पंडित सर की मुख्य उपस्थित थी।
उन्होंने ने छात्रों के आत्मविश्वास एवं विषयवस्तु की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री घनश्याम कुमार ठाकुर, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार,शिक्षक नर्मदेश्वर तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण के साथ साथ अभिभावक बंधु भी उपस्थित थे।
ऑडिटोरियम हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के समापन के दौरान भाषण प्रतियोगिता के सफल छात्रों को सर्टिफिकेट और मेडल के साथ पुरस्कृत किया गया।
इसी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा पुर्व में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता,लिखावट प्रतियोगिता तथा मासिक टेस्ट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।