जागरूकता शिविर में यौन शोषण पर दी गयी विशेष जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कुड़वां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सुरवल में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीवान के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पैनल अधिवक्ता ईश्वरचंद्र महाराज ने यौन शोषण,नालसा,पोक्सो जक्ट और नारी सशक्तिकरण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम यदि कानूनी जानकारी रखते हैं तो हमारे अधिकारों की रक्षा हो सकती है और शोषण से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार के डर या झिझक के बिना अपनी शिकायतें हेल्पलाइन नंबरों पर दर्ज कराए, ताकि शीघ्र मदद मिल सके. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे इंटरनेट का सदुपयोग करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करें।
बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम उन्होंने नालसा हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया, जो नि:शुल्क कानूनी सलाह देने की सुविधा प्रदान करता है। इस हेल्पलाइन की मदद से लोग कानूनी मामलों में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
मौकै पर पीएलवी उमेश कुमार रजक,एएसआई नीलेश कुमार सिंह,पंचायत सचिव कुंदन कुमार, प्रधानाध्यापक बलींद्र कुमार सिंह, रेखा कुमारी,विकास मित्र राकेश कुमार चंचल, रंगीलाल बैठा, चंदन कुमार, राजन कुमार सहित ग्रामीण, समाजसेवी और बुद्धिजीवी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
एचआर कॉलेज का स्थापना दिवस अमनौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
क्या आप भी महाकुंभ में भाग लेने की योजना बना रहे है?
बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित