ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
पटना :- विशेष निगरानी इकाई से भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में बड़ी खबर आ रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कारवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।इसके ऊपर पद का दुरुपयोग कर 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए अधिक अर्जित करने में केस दर्ज हुआ है ।
जांच दल कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पटना स्थित ऑफिस और आवास की तलाशी कर रही है। विशेष निगरानी इकाई ने बताया है कि डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती ने आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है । इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।बहरहाल लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर छापेमारी पर खुशी तो है परंतु संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य विभाग बाढ़ व जलजमाव से जनित रोगों की रोकथाम के लिए कृतसंकल्पित
नये एंबुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की प्रक्रिया