यूपी एवं एनसीआर की अब तक के खास समाचार

यूपी एवं एनसीआर की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

➡️ गोरखपुर _मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाकर दूर-दूर से आए फरियादियों की ढाई सौ से अधिक फरियादियों की फरियाद सुन कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए l

➡लखनऊ- सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का बयान,’सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहती सरकार’,’फर्जी मुकदमे लगाकर दबाव बनाना चाहती सरकार’,’नोटिस देकर लोगों के घर में दबिश दी जा रही है’,मैनपुरी की घटना बेहद दु:खद है- प्रो. रामगोपाल,पुलिस के डर से युवक तालाब में कूद गया-रामगोपाल,तालाब में कूदने से उसकी जान चली गई- रामगोपाल,’ऐसे पुलिसकर्मी हैं उनकी एंटी करप्शन जांच कराऊंगा’,पुलिस पर कार्रवाई न हुई तो सपा आंदोलन करेगी-रामगोपाल.

➡लखनऊ- यूपी में उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान,यूपी में 3 सीटों पर उपचुनाव के लिए कल मतदान,एक लोकसभा, 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव,मैनपुरी लोकसभा,रामपुर-खतौली विधानसभा सीट,आज पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी, कल मतदान,पुलिस बल के साथ वाहनों के माध्यम से रवाना होंगी,पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन समेत 4 कार्मिक होंगे,मैनपुरी में 1269 मतदान केंद्र,1756 मतदेय स्थल,अखिलेश से ज्यादा शिवपाल-आजम की साख दांव पर.

➡लखनऊ- आगामी विधानसभा सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक,विधान भवन में आज मुख्यमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक,दोपहर 12:30 बजे विधानभवन में होनी है बैठक.

➡बिजनौर- बिजनौर में साहिल आत्महत्या का मामला,पुलिस ने आत्महत्या मामले में लगाई फाइनल रिपोर्ट,कोर्ट ने लगाई गई फाइनल रिपोर्ट को किया अस्वीकार,आत्महत्या मामले में 3 लोगों पर लगा है आरोप,चांदपुर नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र पर भी है आरोप,विवेचक लव सिरोही पर विवेचना में लापरवाही का आरोप,कोर्ट ने विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश,विभागीय कार्रवाई के लिए एसपी को दिए निर्देश,बिनजौर के चांदपुर इलाके का मामला.

➡संभल- राशन डीलर के प्रस्ताव की जांच करने पहुंची टीम,टीम के सामने प्रधान पति के नंगे होने का मामला,मुख्य आरोपी प्रधान पति को बचाने में जुटे कोतवाल,कोतवाली ने कल से आजतक नहीं किया केस दर्ज,प्रधान पति ने अपने पक्ष के लोगों के साथ किया था पथराव,राशन डीलर की दुकान का करा दिया था फर्जी प्रस्ताव,डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंची थी टीम,गुन्नौर कोतवाली के उदयभानपुर का मामला.

➡मेरठ- जेल जाते ही ‘बीमार’ हुआ गैंगस्टर फिरोज भूरा,हाजी याकूब के बेटे की सीधे जेल से अस्पताल में एंट्री,जेल पहुंचते ही बीमारी के बहाने वीआईपी सुविधाएं,दो दिन तक जेल के अस्पताल में रखा गया भूरा,मुस्कुराते जेल गया भूरा, जेल जाते ही हुआ ‘बीमार’,आला अफसरों के शिकायत के बाद बैरक भेजा,8 महीने से फरार भूरा ने देश भर में की है सैर,अरबपति मीट माफिया याकूब का बेटा है भूरा.

➡हापुड़- हापुड़ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में मौतों का मामला,शासन ने यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक को किया निलंबित,यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा निलंबित,अधिकारियों की सांठगांठ से चल रही थी पटाखा फैक्ट्री,अन्य कई अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज,एडीएम ने मामले की जांच कर शासन को भेजी थी रिपोर्ट,धौलाना के रूही इंडस्ट्रीज में 5 माह पूर्व हुआ था विस्फोट.

➡अमेठी- विधायक सुरेश पासी ने स्वास्थ्य विभाग की खोली पोल,अपने ही विधानसभा के स्वास्थ्य विभाग की खोली पोल,शिकायतों पर रात 9 बजे सीएचसी शुक्ल बाजार पहुंचे,इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य कमरे में लटक मिला ताला,निरीक्षण के दौरान नहीं मिला कोई स्वास्थ्यकर्मी,विभाग के अधिकारियों को फोन करने फोन नहीं उठाया.

➡कानपुर- स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा,लोगों से ऑनलाइन पैसे लेने का वीडियो वायरल,इलेवन स्टार स्पा सैलून के नाम से है संचालित,रोहित गुप्ता चला रहा जिस्मफरोशी का धंधा,ग्लो शाइन स्पा नाम से भी चला रहा स्पा सेंटर,बसंत विहार W-2 ब्लॉक में संचालित है स्पा सेंटर.

➡लखीमपुर- सरकारी निर्माण कार्यों में किया जा भारी भ्रष्टाचार,खड़ंजा निर्माण में लगाई जा रही खराब क्वालिटी की ईंट,मजबूती के खोखले दावे के बीच भूसा ईंट का वीडियो वायरल,बीडीओ के संरक्षण में खड़ंजा निर्माण कार्य में घटिया ईंट,ग्रामीणों ने जताया विरोध,निघासन ब्लॉक के पुरैना का मामला.

➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम,दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी,फरियादियों के साथ आये बच्चों को दिये चॉकलेट,लगभग 200 फरियादियों से मिले सीएम योगी,ADG, कमिश्नर, DIG, DM, SSP रहे मौजूद,गोरक्षनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡मुजफ्फरनगर- खतौली के लिए आज पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना,खतौली विधानसभा में 369 बूथों पर मतदान,खतौली को 9 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा,312446 लाख वोटर डालेंगे अपना वोट,ढाई हजार पुलिस बल चुनाव में होंगे तैनात,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा खतौली चुनाव-SSP.

➡गोरखपुर- डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की कार्रवाई,आबकारी निरीक्षक अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई,अवैध कच्ची शराब के विभिन्न स्थलों पर दी गई दबिश,75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद,3 पर केस दर्ज,आबकारी सेक्टर 1 और 2 में की गई कार्रवाई.

➡बिजनौर- स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण से यात्रियों को परेशानी,लोक निर्माण और नगर पलिका हटाएगा अतिक्रमण,दोनों टीम ने अतिक्रमण की जगह पर लगाया निशान,अतिक्रमणकारियों में ध्वस्तीकरण को लेकर दहशत,स्योहारा क्षेत्र के धामपुर-मुरादाबाद मार्ग का मामला.

➡पीलीभीत- मामूली विवाद में दबंगों ने बीच चौराहा पर पीटा,कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सरेआम मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर,बीसलपुर कोतवाली के ईदगाह चौराहा का मामला.

➡बस्ती- बस्ती जिले में जारी है शवों के मिलने का सिलसिला,NH28 सड़क किनारे मिला 27 वर्षीय युवक का शव,सिर पर गंभीर चोट के निशान,हत्या की आशंका,घटना पर पहुंची पुलिस नहीं कर पाई मृतक की पहचान,हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-28 की घटना.

➡अमेठी- जलनिगम विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान,दो सप्ताह से गांव में पानी न आने से परेशानी,जलनिगम टंकी से पानी न आने से ग्रामीण परेशान,सप्लाई पाइप में लिकेज ठीक न होने से नहीं आ रहा पानी,अमेठी विकास खंड के भुसहरी गांव का मामला.

➡बिजनौर- अनिश्चितकालीन बिजली हड़ताल से राजस्व वसूली को झटका,प्रतिदिन 20 से 25 लाख की होने वाली राजस्व वसूली प्रभावित,29 नवम्बर से बिजली कर्मियों का मांगों को लेकर जारी है धरना,नजीबाबाद क्षेत्र में जारी धरने से कार्यालय में कामकाज प्रभावित.

➡कानपुर देहात- शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी आग,दुकान मालिक,स्थानीय लोगों में अफरा तफरी,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,करीब 50 हज़ार का सामान जलकर हुआ खाक,अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर का मामला.

➡अमरोहा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा,पहिए के नीचे बाइक आने से लगी आग,बाइक,ट्रक में लगी आग से मचा हड़कंप,बाइक सवार ने कुदकर बचाई अपनी जान,दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू,अमरोहा देहात के अतरासी ओवरब्रिज की घटना.

➡कन्नौज- मंत्री असीम अरुण कन्नौज महोत्सव में पहुंचे,एयर गन से मंत्री ने बैलून पर साधा निशाना,फोटो सोशल मीडिया पर डाल मंत्री ने लिखा,मंत्री ने लिखा “निशाना अब भी ठीक लग रहा है,मंत्री की पोस्ट पर समर्थक जमकर कर रहे कमेंट्स.

➡बागपत- युवक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़,विरोध करने पर की जमकर मारपीट,मनचलों ने छात्रा के भाई,पिता पर किया हमला,छात्रा के परिजनों की जमकर की पिटाई,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,बागपत कोतवाली इलाके का मामला.

➡रायबरेली- फुट वेयर प्लाजा के स्टॉक रूम में लगी आग,स्टॉक रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू,आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक,सूर्या कॉम्प्लेक्स रेलवे क्रासिंग के पास की घटना.

➡महोबा- फर्जी दस्तावेज के जरिए घोटाले का मामला,सवा करोड़ के घोटाला मामले में महिला अरेस्ट,वर्ष 2012 में बड़ौदा बैंक में हुआ था घोटाला,डंपर फाइनेंस के नाम पर ट्रांसफर हुए थे रुपए,कानपुर के बिठूर स्थित उत्सव सोसायटी से पकड़ा.

➡कन्नौज- कन्नौज महोत्सव में पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण,राज्यमंत्री असीम अरुण ने मेले का किया निरीक्षण,मेले निरीक्षण के दौरान मंत्री की पत्नी साथ मौजूद रहीं,डायल 112 की ड्यूटी कर रहीं सिपाहियों के जाने हाल चाल.

➡अम्बेडकरनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव,21 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी,अपने ही घर के पीछे पेड़ से लटकता मिला युवक,हंसवर थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव का मामला.

➡बदायूं- शिव मंदिर समेत कई मंदिरों में चोरी की घटना,कई मंदिरों से कई क्विंटल घंटे चोरी से मचा हड़कंप,दान पात्रों में रखी लगभग 50000 की धनराशि चोरी,इस्लाम नगर क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव का मामला.

➡पीलीभीत- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल,घायल को राहगीरों ने निजी वाहन से कराया भर्ती,बिलसंडा के कुर्रैया कला चेक पोस्ट का मामला.

➡रायबरेली- एसटीएफ,मिल एरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाश दबोचे गए,महाराजगंज निवासी बदमाश,राघवेंद्र सिंह को दबोचा,दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम.

➡एटा- सबमर्सिबल में करंट लगने से युवक की मौत,खेत में पानी लगाते समय युवक को लगा करंट,मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,मिरहची थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव की घटना.

➡कन्नौज- जिले में जांच में पकड़े गए 22 फर्जी शिक्षक,जांच समिति ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा,BSA ने सेवा समाप्त कर दिये FIR के आदेश,अब तक मिले वेतन की हो सकती है रिकवरी.

➡बागपत- पुलिस ने अपहरण के आरोपी को किया अरेस्ट,छेड़छाड़ और अपहरण के केस में था फरार,आरोपी ने छात्रा का अपहरण कर की थी छेड़छाड़,रमाला थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.

➡कन्नौज- स्कूलों छात्रों के गुटों में मारपीट का मामला,छात्रों के मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल,बीच सड़क पर छात्रों में जमकर खूनी संघर्ष,छिबरामऊ के हीरालाल इंटर कॉलेज का मामला.

➡मैनपुरी- पुलिस की दबिश के डर से युवक तालाब में कूदा,छापेमारी और दबिश के लिए गयी थी पुलिस,तालाब में कूदे युवक के मौत की खबर,महमूदनगर के राजा का ताल में कूदा था युवक.

➡बिजनौर- 3 युवकों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप,दरिंदों ने किशोरी की बनाई अश्लील वीडियो,दरिंदों ने अश्लील वीडियो वायरल की दी धमकी,बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡सहारनपुर- 3 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान 430 ग्राम चरस बरामद,मुजफ्फरनगर,सहारनपुर के हैं तीनों तस्कर,देवबंद और बेहट पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡एटा- अचानक भरभरा कर गिरा पक्का मकान,मलबे में दबकर पति की मौत, पत्नी घायल,घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,रिजोर थाना क्षेत्र के निधोली खुर्द की घटना.

➡महोबा- डंपर की टक्कर से 3 वर्षीय बच्ची की मौत,आक्रोशित परिजनों ने ट्रक चालक को पीटा,कार्रवाई को लेकर परिजनों ने लगाया जाम,शहर कोतवाली इलाके के पसवारा की घटना.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी,कार सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल,घायल को CHC से जिला अस्पताल रेफर,बछरावां क्षेत्र के सारी खेड़ा मोड़ के पास की घटना.

➡हापुड़- दिल्ली से बहराइच जा रही बस में महिला की डिलीवरी,महिला ने चलती बस में दिया बच्चे को जन्म,गढ़ कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौराहे का मामला.

➡बागपत- शराब के ठेके पर चोरी का प्रयास,वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद,कार में सवार होकर आए थे 4 चोर,सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बदायूं- बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट,मारपीट में एक पक्ष के 3 लोग हुए घायल,बिनावर थाना क्षेत्र के सिंगरौरा गांव का मामला.

➡देहरादून- सरकारी दायित्व की दौड़ में 100 से अधिक नेता,केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद होगा वितरण,निगमों, प्राधिकरणों,आयोगों में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के पद,मंत्री पद के दर्जे जैसे पदों की आस लगाए भाजपा नेता,नए साल की शुरुआत में बीजेपी नेताओं की आस पूरी होगी,100 से अधिक नेताओं की सूची तैयार की है- सूत्र,जनवरी में 25 से 30 नेताओं को दायित्व मिल सकता-सूत्र

➡चमोली- इस बार क्रिसमस डे और नए साल पर होगा जश्न,जश्न मनाने के लिए इस बार चमोली में भीड़ की उम्मीद,चमोली में पर्यटकों का जनसैलाब होने की उम्मीद,20 दिसंबर से 5 जनवरी तक होटल,लॉज हुए बुक,
औली में होटल,लॉज की एडवांस में हो चुकी बुकिंग,ऐसे में पर्यटक अब जोशीमठ में बुकिंग करा रहे हैं.

➡देहरादून- सहायक लेखाकार पदों के आरक्षण रोस्टर में बदलाव,661 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था,उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती विज्ञापन निकाला था,28 अक्टूबर को 661 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था,इसके तहत 17 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे,सहायक लेखाकार के पदों के आरक्षण में कुछ संशोधन हुए,जिलों से आए संशोधित अधियाचन के आधार पर संशोधन.

➡देहरादून- हाईकोर्ट के आदेश पर UKPSC का फैसला,5 भर्तियों में पद घटे, दिव्यांगों के 57 पद शासन को लौटाए,सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को श्रेणी के हिसाब से लाभ मिलेगा,उत्तराखंड PSC ने हाईकोर्ट के आदेश के तहत फैसला लिया है,5 भर्तियों के दिव्यांगों के 57 पद शासन को लौटाए गए हैं,अब इन पदों के लिए अलग से भर्ती प्रक्रिया होगी.

➡देहरादून- नए साल में बन्द होगा कोविड टीकाकरण,केंद्र सरकार ने भी बन्द कर दी वैक्सीन भेजनी,शत प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज,31 दिसम्बर तक चलेगा निःशुल्क टीकाकरण अभियान,राज्य में 102 प्रतिशत पहली डोज, 95 प्रतिशत दोनों डोज,राज्य में 25 प्रतिशत बूस्टर डोज लग चुकी हैं.

➡चमोली- स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग में नर्सिंग भर्ती का मामला,सेवा नियमावली शासन स्तर पर फाइलों में घूम रही हैं,नर्सिंग भर्ती के लिए सेवा नियमावली शासन स्तर रुकीं,कैबिनेट के निर्णय,HC की अनुमति मिलने के बाद रुकावट,युवाओं को शासन से नियमावली का शासनादेश होने का इंतजार.

➡हरिद्वार- हरिद्वार नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा,नगर आयुक्त के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा,कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन,नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर आरोप लगाए,नगर आयुक्त पर मेयर अनिता शर्मा का अपमान करने का आरोप.

➡देहरादून- परिवहन निगम में विभाग के सख्त आदेश से खलबली,क्लर्क के पदों पर प्रमोशन के लिए कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किल,एक माह में कम्प्यूटर न सीखा तो होगा डिमोशन,रोडवेज में क्लर्क के पद पर पदोन्नति पाने वालों को चेतावनी,मंडल प्रबंधक की ओर से इस संबंध में आदेश किए जारी.

➡देहरादून- नंदा गौरा धन योजना को लेकर मंत्री रेखा आर्या का बयान,योजना के तहत बालिकाओं को सरकारी मदद दी जाती है,धामी सरकार जल्द बालिकाओं को उनका हक देने जा रही,47 करोड़ की डिमांड कर दी गई है- मंत्री रेखा आर्या,’वित्त विभाग से मंजूरी के बाद ये पैसा भी दे दिया जाएगा.’

➡श्रीनगर- NIT उतराखण्ड के छात्रों को मिल रहा सैलरी पैकेज,छात्रों को मिल रहा लाखों रुपए का सैलरी पैकेज,एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों का जलवा बरकरार,इस वर्ष भी अच्छी प्लेसमेंट पाने कायम रहा रहा NIT,इस साल 30 छात्रों का चयन नामी कंपनियों में हुआ.

➡दिल्ली- नौसेना दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि,नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि,तीनों सेनाओं के प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

➡दिल्ली- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का वोटर लिस्ट में नाम नहीं,प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का लिस्ट में नाम नहीं,मेरी पत्नी ने वोट डाला है, मेरा नाम नहीं-अनिल चौधरी.

➡दिल्ली- दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए आज मतदान,मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा,नगर निगम के वार्डों का मतगणना 7 दिसंबर को होगा.

➡दिल्ली- अंकिता हत्याकांड में कांग्रेस के आरोपों का मामला,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान आया सामने,’सरकार न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही’,कांग्रेस इस मामले में केवल राजनीति कर रही -भट्ट.

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्वीट,शहर को साफ रखना MCD की प्राथमिकता-सिसोदिया,BJP ने 15 साल से कुछ नहीं किया- मनीष सिसोदिया,डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं- मनीष सिसोदिया,बीजेपी लोगों के लिए काम करने में विफल रही-सिसोदिया

➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट,साफ़-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली के लिए मतदान है-केजरीवाल,’नगर निगम में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए मतदान है’,सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- सीएम अरविंद केजरीवाल,’दिल्ली नगर निगम में ईमानदार सरकार के लिए वोट करें.’

➡दिल्ली- MCD चुनाव पर हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट,गरीबों के सामाजिक,आर्थिक विकास की नीति का असर,उन नीतियों के प्रति अपार प्रेम,समर्थन दिखाया-हरदीप सिंह,देश भर में लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है-हरदीप सिंह,उज्जवल भविष्य देने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें-हरदीप सिंह

➡दिल्ली- दिल्ली में चुनावी घमासान, MCD के लिए मतदान,दिल्ली नगर निगम के 250 वोर्डों में मतदान जारी,दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी,एमसीडी चुनाव में बीजेपी- AAP में सीधा मुकाबला,MCD चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में,कांग्रेस के नेता अजय माकन ने किया मतदान,दिल्ली MCD चुनाव के लिए मतदान जारी,बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने डाला वोट.

यह भी पढ़े

बिहार के गया जिले का  बतसपुर पहला गांव जहां मिलेगी मुफ्त रसोई गैस

Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे ग्रिल से  रघुनाथपुर थाने के दो जमादार हुए घायल 

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किया गया

नाबालिग को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Leave a Reply

error: Content is protected !!