Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
 यूपी के अब तक के खास समाचार  - श्रीनारद मीडिया

 यूपी के अब तक के खास समाचार 

यूपी के अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ यूपी डेस्क ः

➡️लखनऊ- लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक,विकास परियोजनाओं को लेकर सीएम ने बैठक की,बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश,निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री का फोकस,एक-एक निवेशक से करें संवाद- मुख्यमंत्री योगी,जमीन पर उतारें हर निवेश प्रस्ताव-मुख्यमंत्री योगी,शीघ्र गठित होगा ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’- मुख्यमंत्री योगी,बैठक में CM योगी आदित्यनाथ ने मांगी कार्ययोजना,’वाराणसी,आस-पास के जिलों के लिए तैयार करें योजना’,’जिलों के लिए तैयार करें योजना एकीकृत विकास योजना’,प्राधिकरणों में अर्बन टाउन प्लानर की होगी तैनाती,H3N2 इन्फ्लूएंजा की दैनिक मॉनीटरिंग हो- सीएम,मरीज को तत्काल मिले चिकित्सा सुविधा- मुख्यमंत्री,कार्यालयों में ही जनसुनवाई करें अधिकारी- मुख्यमंत्री,आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो-CM,लोगों को सही और समय पर मिले बिजली बिल-CM.

➡️लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बेसिक शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ है- नरेश उत्तर पटेल,हजारों अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी- पटेल,अभ्यर्थियो ने समय समय पर अपनी बात रखी -नरेश उत्तम,मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है- नरेश उत्तम,राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में वाद भी अभ्यर्थियों ने दाखिल किया,आयोग ने भी माना कि नियुक्ति में आरक्षण का पालन नहीं किया गया,सरकार ने दलित,पिछड़ो के साथ धोखा किया-नरेश उत्तम,जो फैसला आया वो सरकार की लचर पैरवी का नतीजा है,अभी तक 6800 अभ्यर्थियो को नियुक्ति नहीं मिली-पटेल,सपा अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है- नरेश उत्तम पटेल.

➡️लखनऊ- सरेशाम युवक को गोली मारने का मामला,दोनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मारी थी गोली,अरशद हुसैन,नदीम अरशद की हुई गिरफ्तारी,शनिवार को युवक सूरज को मारी थी गोली,DCP नॉर्थ कासिम आब्दी ने की प्रेस वार्ता.

➡️लखनऊ- रेलवे में सतीश गणेश के फैसलों पर सरकार ने लगाई रोकएडीजी पद से हटाने के बाद पुराने आदेश रद्द किए गए, सतीश गणेश द्वारा किए गए इंस्पेक्टरों के तबादलों पर रोक,रेलवे में इंस्पेक्टर और दारोगा के सभी तबादले रद्द किए गए,सतीश गणेश को कल सरकार ने रेलवे से हटाकर PTC भेजा था.

➡️लखनऊ- यूपी पुलिस में महिला IPS अफसरों की धमक बढ़ी,चित्रकूट रेंज के जिले महिला पुलिस अफसरों के हवाले,बांदा को छोड़कर सभी जिलों में महिला पुलिस कप्तान,चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा में महिला एसपी तैनात हैं,बुंदेलखंड के चित्रकूट रेंज में महिला IPS अफसरों का संयोग.

➡️नोएडा- किसानों पर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई,कार्रवाई को लेकर CP ऑफिस पहुंचे किसान,किसानों पर गंभीर धाराओं में दर्ज कराई गई FIR,CP से मिलकर प्राधिकरण की शिकायत कर रहे किसान,दर्ज मुकदमे को खत्म करने की किसान मांग कर रहे,किसानों के धरना करने पर प्राधिकरण ने दर्ज कराई थी FIR,186 किसानों पर दर्ज कराई थी FIR, 50 महिलाओं पर भी FIR,CEO रितु माहेश्वरी के विरोध में किसान पहुंचे CP ऑफिस,CP लक्ष्मी सिंह से मिलकर प्राधिकरण की करेंगे शिकायत.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में हुई सुनवाई,सभी मामलों का ट्रायल HC में कराने की याचिका पर सुनवाई,हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षकारों से मांगा जवाब,4 अप्रैल तक पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का निर्देश,कृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट की तरफ से दाखिल की गई याचिका,सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड,मस्जिद कमेटी को बनाया गया पक्षकार,श्री कृष्ण मंदिर कमेटी को भी मामले में बनाया गया पक्षकार.

➡️वाराणसी- लगभग 8 महीनों से लापता हैं दो सगे भाई,लाचार मां-बाप खा रहें हैं दर-दर की ठोकरें,मंडलायुक्त कार्यालय पर मदद की गुहार लगा रहे,गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता हुए है,स्कूल जाते समय लापता हुए थे दोनों बच्चे,गाजीपुर पुलिस पर हीलाहवाली का लगाया आरोप,गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.

➡️वाराणसी- यूपी में बनेगा पहला रामायण शोध पीठ,पीठ में होगा रामचरित मानस की चौपाइयों पर शोध,देशभर के विद्वतजन शोधार्थियों को देंगे सर्टिफिकेट,संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में शोध को लेकर हरी झंडी,शोध के लिए शुरू होगा डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स.

➡️कानपुर- पनकी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा,हादसे में 2 लोगों की मौत,2 घायल,प्लास्टिक फैक्ट्री के कर्मचारी थे मृतक,फैक्ट्री मालिक ने मॉल डिलीवरी के लिए भेजा था,परिजनों का इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में हंगामा,हंगामा कर परिजन कर रहे मुआवजे की मांग,फैक्ट्री में ताला डाल मालिक मौके से हुआ फरार,पनकी के इंड्रस्ट्रीयल एरिया चौकी क्षेत्र की घटना.

मेरठ- किसानों की महापंचायत में जमकर आतिशबाजी,पुलिस की मौजूदगी में किसानों ने की आशिबाजी,कमिश्नर ऑफिस के बाहर सड़क पर आतिशबाजी,पुलिस की मौजूदगी में कमिश्नर ऑफिस पर आतिशबाजी,पुलिस के रोकने पर भी किसान नहीं रुके, हजारों की संख्या में किसान कर रहे महापंचायत,कमिश्नरी चौराहे पर किसानों की महापंचायत.

➡️मिर्जापुर- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान,उमेश पाल हत्याकांड मामले दिया बयान,आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी-दिनेश,अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा,हमने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट दिया-दिनेश,‘सपा सरकार में वन डिस्टिक वन माफिया था’,माफिया धीरे-धीरे प्रदेश छोड़कर जा रहे है-दिनेश.

➡️बुलंदशहर- चावल से भरे 4 ट्रकों के मामले में दर्ज हुआ केस,कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे ट्रक चालक,खुर्जा से दिल्ली ले जाया जा रहा था चावल,खुर्जा एसडीएम राकेश कुमार मौके पर पहुंचे थे,गोदाम मालिकों सहित 7 लोगों पर केस दर्ज,
जिले के राशन माफ़ियों में मचा हड़कंप,खुर्जा ढाकर मोड़ पर पकड़ा गया था ट्रक.

➡️लखीमपुर-सहकारी समिति नामांकन के दौरान पत्र छीने गए,आरओ बने सेक्रेटरी ने भाजपा नेता पर आरोप लगाए,BJP नेता राम पांडे पर भरे नामांकन पत्र छीनने का आरोप,आरओ ने मामले की शिकायत पुलिस को तहरीर देकर की,चुनाव अधिकारी को बंधक बनाकर देर रात छोड़ा गया,गनेशपुर सहकारी समिति के कल नामांकन में छीने गए प्रपत्र.

➡️मिर्जापुर- करागगर मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे मिर्जापुर,मंत्री ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन,जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग,कैदियों को सिखाएं सादगीपूर्ण जीवन जीने के मंत्र,कैदियों से संवाद करते दिखे मंत्री धर्मवीर प्रजापति,22 जेलों में हाई सिक्योरिटी कैमरा लगाया गया-धर्मवीर,कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा.

➡️बदायूं- कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्र के भविष्य से खिलवाड़ किया, रजिस्ट्रेशन फीस के 500 रुपये कम होने पर खिलवाड़,B.A के तीसरे साल का रजिस्ट्रेशन फॉर्म होना था जमा,500 रुपये कम होने पर प्रिंसिपल ने नहीं किया रजिस्ट्रेशन,डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल के सामने गिड़गिड़ाता रहा छात्र,पंडित भूपाल दास डिग्री कॉलेज मलखानपुर गांव का मामला.

➡️आगरा- एसपी जीआरपी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई,जीआरपी ने 305 मोबाइल किए बरामद,खो चुके और चोरी हो चुके मोबाइल बरामद,43 लाख से ज्यादा की कीमत के मोबाइल बरामद,चोरी हो चुके मोबाइल पाकर लोगों में खुशी,कई रेलवे स्टेशनों से गायब हुए थे मोबाइल.

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस का अपराधियों में खौफ,मुठभेड़ और लूट में वांछित ने किया सरेंडर,हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचा अपराधी,वांछित बदमाश अंकुर उर्फ राजा पर दो केस,देर रात्रि हुई मुठभेड़ में फरार हुआ था अपराधी,मंसूरपुर कोतवाली में किया अपराधी ने सरेंडर.

➡️बरेली- बरेली में विदेशी युवती का हुआ अपहरण,नेपाल से बरेली पहुंची युवती का अपहरण,नेपाल से आई मंद बुद्धि युवती का हुआ अपहरण,बरेली जंक्शन के पास से युवक ने किया अपहरण,मानसिक चिकित्सालय में दिखाने आए थे परिजन,शहर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा हुआ दर्ज,शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जंक्शन का मामला.

➡️देहरादून- बजट में स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु विशेष प्राविधान,उद्यान विभाग में कुल रू 815.66 करोड़ का प्रावधान,10459.55 करोड़ का प्रावधान शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग को ,उद्योग विभाग में कुल रू 461.31 करोड़ का प्रावधान,1294.15 करोड़ का प्रावधान कृषि विभाग को दिया गया,स्वास्थ्य विभाग में वित्तीय वर्ष रू 4217.87 करोड़ का प्रावधान,समाज कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण विभाग को 2850.24 करोड़ का प्रावधान,2791.83 करोड़ का प्रावधान लोक निर्माण विभाग को दिया गया,1251.33 करोड़ का प्रावधान ऊर्जा विभाग को दिया गया,सिंचाई विभाग को कुल 1443.42 करोड़ का प्रावधान.

➡️देहरादून- पशुलोक बैराज में दिखाई दिया शव,एसडीआरएफ ने शव को किया बरामद,शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया,08 मार्च को ऋषिकेश घूमने आया था मृतक,गंगा में नहाते समय हो गया था हादसा,म्रत सुशोभित यादव यूपी के मुरादाबाद का निवासी था.

➡️गैरसैंण- धामी सरकार ने पेश किया विभागों का बजट,आबकारी विभाग का 81.26 करोड़ का बजट,पुलिस एवं जेल विभाग 256,18,80,900 का बजट,शिक्षा खेल के लिए 10 हजार 459 करोड़ 55 लाख 30 हजार,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण 4 हजार 217 करोड़ 87 लाख,जल आपूर्ति आवास एवं नगर विकास 2 हजार 525 करोड़ 69 लाख,सूचना विभाग 140करोड़ 33 लाख 59 हजार रुपए,कल्याण योजनाओं के लिए 2 हजार 850 करोड़ 24 लाख,श्रम और रोजगार के लिए 552 करोड़ 86 लाख 51 हजार,कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़ 15 लाख 57 हजार रुपए,सहकारिता विभाग के लिए 344 करोड 18लाख 24 हजार रुपए,ग्राम्य विकास विभाग के लिए 3272 करोड़ 53 लाख 2 हजार,सिंचाई एवं बाढ़ के लिए 1443 करोड़ 42 लाख 40 हजार रुपए,ऊर्जा विभाग के लिए 1251 करोड़ 33 लाख 69 हजार रुपए,लोनिवि के लिए 2791 करोड़ 83 लाख 10 हजार रुपए,उद्योग विभाग के लिए 461 करोड़ 31 लाख 13 हजार रुपए,परिवहन विभाग के लिए 453 करोड़ 72 लाख 26 हजार रुपए,खाद्य विभाग के लिए 930 करोड़ 11 लाख 78 हजार रुपए,पर्यटन विभाग के लिए 302 करोड़ 4 लाख 76 हजार रुपए,वन विभाग के लिए 1081 करोड़ 58 लाख 87 हजार रुपए.

➡️गैरसैंण-कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उठाया सदन में मुद्दा,कांग्रेस विधायकों के निलंबन का उठाया मुद्दा,सदन की पीठ से नहीं मिला निलंबित करने के निर्देश- प्रीतम,किसी विधायक को सभा मंडप से बाहर जाने का निर्देश नहीं- प्रीतम,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान,कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर विचार होना चाहिए- यशपाल,नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने कल के घटना क्रम की निंदा की.

➡️गैरसैंण- धामी सरकार का बजट पेश किया गया,विधानसभा में वित्त मंत्री ने बजट पेश किया,76 हजार 592 करोड़ का बजट पेश किया गया,वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पेश कर रहे बजट,2023-24 वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में मौजूद,छात्रवृति में 11 करोड़ का प्रावधान किया -वित्त मंत्री,’सरकारी सेवा में 30 प्रतिशत आरक्षण तय किया है’,आंगनबाड़ी वर्कर्स को 9500 रुपए मानदेय-वित्तमंत्री.

➡️दिल्ली- H3N2 वायरस के बढ़ते खतरे को देखते सरकार अलर्ट,दिल्ली में वायरस के बढ़ते खतरे को देखते सरकार अलर्ट,लोकनायक अस्पताल में 20 बेडों का अलग से वार्ड बना,20 बेडों का अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया,15 डॉक्टरों की टीम भी गठित की गई l

यह भी पढ़े

बुचेयां के समीप ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत

आयुर्वेदिक चिकित्सकों के समक्ष प्रमुख चुनौतियाँ क्या हैं?

भारत की लॉजिस्टिक्स प्रणाली की प्रमुख चुनौतियाँ और बाधाएँ क्या हैं?

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के माध्यम से विधिक ढाँचे को सशक्त बनाया गया है,कैसे?

आभूषण के लिए हॉलमार्क का क्या महत्त्व है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!