यूपी की अब तक के खास समाचार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह,
➡️लखनऊ- ODOP योजना के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजन के तहत टूलकिट वितरण, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद, लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मंत्री राकेश सचान और नंद गोपाल नंदी मौजूद, सीएम योगी ने पुरस्कार,टूलकिट वितरित किए, सीएम योगी प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, यूपी आज निवेश की सबसे बड़ा गन्तव्य- सीएम, कानून का राज हो ये पहली प्राथमिकता- सीएम, उद्योग के लिए कानून का राज जरूरी- सीएम, यूपी में उम्मीद से ज्यादा निवेश प्रस्ताव- सीएम, प्रदेश में लगातार निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं-सीएम, प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिला- सीएम योगी, यूपी आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है- सीएम, आज यूपी में मजबूत कानून व्यवस्था- सीएम.
➡️लखनऊ- यूपी के नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बने हैं आरके विश्वकर्मा, चार्ज लेने के बाद DGP आरके विश्वकर्मा की प्रेस वार्ता, माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेंगे –आरके विश्वकर्मा, यूपी से माफियाओं को खत्म करेंगे- यूपी डीजीपी , असहाय, गरीबों, महिलाओं के लिए कार्य करेंगे-डीजीपी, यूपी पुलिस को और भी मॉडर्न बनाएंगे- यूपी डीजीपी
➡️लखनऊ- यूपी में डीजी और एडीजी लेवल के कई अफसर बदले गए, एसएन साबत डीजी कारागार बनाए गए, प्रशांत कुमार को डीजी EOW का भी चार्ज, विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त चार्ज, आनंद कुमार डीजी को-ऑपरेटिव सेल बने, एमके बशाल डीजी पॉवर कारपोरेशन बने
➡️लखनऊ- बिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बयान, पिछले सरकारों ने किसी के बारे में नहीं सोचा- नंदी, पिछली सरकारों ने सिर्फ अपने बारे में सोचा- नंदी, सीएम योगी ने प्रदेश को बेहतर बनाने का काम किया, मुख्यमंत्री योगी प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया, गंगा एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है- मंत्री नंदी.
➡️लखनऊ- यूपी के नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बने हैं आरके विश्वकर्मा, चार्ज लेने के बाद DGP आरके विश्वकर्मा की प्रेस वार्ता, माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेंगे –आरके विश्वकर्मा, यूपी से माफियाओं को खत्म करेंगे- यूपी डीजीपी , असहाय, गरीबों, महिलाओं के लिए कार्य करेंगे-डीजीपी, यूपी पुलिस को और भी मॉडर्न बनाएंगे- यूपी डीजीपी.
➡️लखनऊ- स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का बयान, हम जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करेंगे-DG, हमने प्रदेश थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाए हैं-DG, महिलाओं-बच्चों पर होने वाले अपराध पर लगाम लगाई, राम नवमी के पर्व सकुशल सम्पन्न हुआ-प्रशांत कुमार, रमजान के महीने को भी शकुशल सम्पन्न करवाएंगे, नगर निकाय के चुनाव में सकुशल सम्पन्न कराएंगे.
➡️लखनऊ- जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से की अपील , बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अपील की, जनपदवासियों को सतर्क रहने की सलाह भी दी, मौसम विभाग की जारी चेतावनी को लेकर अपील, अनावश्यक रूप से घर से न निकल,सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.
➡️लखनऊ- पूर्व डीजीपी डॉ डीएस चौहान का बयान, हमने जनता के पास जानकारी पहुंचाई- चौहान, पुलिस के अच्छे कार्यों को जनता तक पहुंचाया, पुलिस अफसरों ने बहुत सहयोग किया-पूर्व DGP, पुलिस के हर सदस्य ने खून पसीना बहाया- चौहान, हर पुलिस कर्मी ने बेहतर काम किया- पूर्व DGP.
➡️लखनऊ- 2 शातिर हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, सुशांतगोल्फ सिटी पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार किए, अभियुक्तों ने अपने दोस्त की मारपीट कर हत्या की थी, नशेबाजी के पैसे के लेन देन को लेकर की थी मारपीट, शुभम अवस्थी के सिर पर ईंट से वार कर हत्या की थी.
➡️लखनऊ- अवैध रूप से अतिक्रमण/कब्जा पर कमिश्नर की कार्रवाई,मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की,ऐशबाग स्थित यमुना झील पर अवैध कब्जे को हटवाया,मौक़े पर खुद खड़े होकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई,मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिए.
➡️लखनऊ – ठाकुरगंज पुलिस को मिली सफलता , जमीन कब्जे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचता था जमीन, अभियुक्त आशीष सिंह उर्फ राजा गिरफ्तार .
➡️लखनऊ- ODOP योजना के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजन के तहत टूलकिट वितरण, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद, लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
➡️लखनऊ – राजधानी में 2-3 घंटों में बारिश की संभावना, गरज चमक,हवाओं के साथ बारिश की संभावना, लखनऊ के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना.
➡️मुरादाबाद- सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड का मामला, हत्याकांड को अंजाम देने वाला शूटर अरेस्ट, BJP नेता ललित कौशिक ने रची थी हत्या की साजिश, शूटर केशवसरन शर्मा ललित का रिश्तेदार है, श्वेताभ को मारकर साले के जरिए संपत्ति कब्जाने की साजिश, श्वेताभ का साला साजिशकर्ता विकास का दोस्त था, श्वेताभ के बाद साले पर दबाव बनाने की साजिश थी, श्वेताभ का साला संदीप कई संपत्तियों में साझी था, कुशांक गुप्ता,श्वेताभ दोनो का मर्डर केशव ने किया, बीजेपी नेता ललित कौशिक ने कराए दोनो मर्डर, शूटर केशव, साथी विकास गिरफ्तार किए गए, हत्याकांड का मुख्य आरोपी ललित अभी जेल में है.
➡️प्रयागराज- एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र 2023-24 हो रहा है शुरु, तय समय में प्रवेश,विद्यार्थियों की उपस्थिति का लक्ष्य, नियमित पठन-पाठन सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार, 9वीं-12वीं के प्रमुख विषयों के मासिक पाठ्यक्रम का विभाजन, यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर मासिक पाठ्यक्रम हुआ अपलोड, इसके साथ ही समय से पाठ्यक्रम भी पूरा कर लिया जाएगा, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने दी जानकारी.
➡️हमीरपुर- किसान ने सिसोलर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 60 हजार रुपए की जबरन वसूली के आरोप लगाए, 60 हजार में 16,900 रुपए डिजिटल पेमेंट लिया, सिसोलर में ही पेट्रोल पम्प पर डिजिटल पेमेंट लिया, निजी कार्य के लिए मौरंग ले जाने पर पकड़ा था, पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की.
➡️बरेली- 31 साल बाद फर्जी एनकाउंटर के मामले में सजा, तत्कालीन इंस्पेक्टर युद्धिस्टर सिंह को उम्रकैद, कोर्ट ने 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, 31 साल चले मुकदमे में कोर्ट ने सुनाई सजा, 23 जुलाई 1992 में हुआ था फर्जी एनकाउंटर, किला थाना क्षेत्र के साहूकारा का था मामला.
➡️कानपुर देहात – ऑयल फैक्ट्री में आग लगने का मामला, 4 साल से बंद फैक्ट्री में चल रहा था कटिंग का काम, गैस सिलेंडरों की मदद से कटिंग का चल रहा था काम, आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारी मौके से थे फरार, 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर हुआ था काबू, अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का हवाला, थाना रनिया क्षेत्र के खानचन्द्रपुर के पास है फैक्ट्री.
➡️गाज़ीपुर- कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हत्या का मामला, MP-MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी वीसी के जरिए मौजूद, BSP सांसद अफजाल अंसारी कोर्ट में सशरीर हैं उपस्थित, गवाही और जिरह के बाद जज के सामने बहस जारी , केस में CBI कोर्ट से मुख्तार और अन्य बरी हो चुके हैं, कई सालों से लंबित केस में अंतिम बहस जारी.
➡️रायबरेली-0 BSA शिवेंद्र सिंह का फर्जी स्कूलों को खुला संरक्षण, बिना मान्यता 4 साल से चल रहा जयपुरिया स्कूल, 2 साल से सिर्फ नोटिस देकर कार्रवाई भूले बीएसए, स्कूल संचालक वेद प्रकाश वाजपेयी के मददगार BSA, शिक्षा माफियाओं को बढ़ावा दे रहे हैं BSA शिवेंद्र सिंह, जयपुरिया स्कूल पर कार्रवाई की बजाए खुला संरक्षण, रायबरेली के जहानाबाद इलाके में है जयपुरिया स्कूल.
➡️पीलीभीत- दबंगों से परेशान परिवार पलायन को हुआ मजबूर, पीड़ित परिवार ने मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर, आरोपियों पर बरखेड़ा पुलिस बनी हुई है मेहरबान, 2 दिन पूर्व आरोपियों ने घेरकर किया था हमला, मुकदमे के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई , मुकदमे के बाद आरोपियों को पुलिस ने नहीं पकड़ा, थाना बरखेड़ा इलाके के ज्योराह गांव का मामला.
➡️सहारनपुर – 25 हजार के इनामी बदमाश ने किया सरेंडर, इनामी बदमाश ने थाने में खुद किया आत्मसमर्पण , लूट की रकम 40 हजार रुपए को पुलिस को लौटाए, लूट की वारदात के बाद से चल रहा था फरार, फाइनेंस कंपनी के एक कैशियर से हुई थी लूट.
➡️हरदोई- युवती को शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर दिया झांसा, 3 साल तक किया शारीरिक शोषण,2 बार कराया गर्भपात, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता, एएसपी ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन.
➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद की लोकल इंटेलिजेंस का फेलियर, गुजरात पुलिस ने मोदीनगर में डाली रेड, मौके से टेलीफोन एक्सचेंज के उपकरण मिले, गुजरात पुलिस को सैटेलाइट फोन मिला -सूत्र, जुनैद और उसकी बहन को हिरासत में लिया, जुनैद को लेकर गुजरात पुलिस अहमदाबाद रवाना, मेरठ मवाना का रहने वाला सरगना उम्मैद फरार.
➡️बांदा- किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बारिश और ओले, ओलावृष्टि से खेतों में गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर मायूसी, ज्यादातर क्षेत्रों में आज भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि.
➡️कानपुर- मंदिर में पूजा करने गई महिला गंभीर रूप से झुलसी, मंदिर के पीछे जल रहे दीपक से साड़ी में लगी आग, गंभीर झुलसी बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत, आग पर काबू पाने तक गंभीर रूप से झुलसी थी महिला, रावतपुर थाना क्षेत्र का दलहन स्थित मंदिर का मामला.
➡️हरदोई- बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या, मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने कहा था पागल, पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को किया गिरफ्तार, कोतवाली देहात के कौढ़ा गांव का मामला.
➡️बलरामपुर- कई दिन से मेडिकल कराने के लिए भटक रहा पीड़ित, पीड़ित के साथ मारपीट का गैडास थाने में दर्ज है केस, मेडिकल के लिए पुलिस कर्मी के साथ पीड़ित भटक रहा, मेडिकल के लिए दी जा रही है तारीख पर तारीख, CMS संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर काट रहे कन्नी, बलरामपुर के संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर का मामला.
➡️सहारनपुर- तेज तूफान के कारण खतौली में बिजली लाइन खराब, करीब 20 घंटे से क्षेत्र के गांवों में नहीं हैं बिजली, रमजान के महीने में लोगों पानी की रही हैं दिक्कत, खतौली बिजली घर के लाइनमैन नहीं कर रहे हैं ठीक, 20 घंटे से करीब दो दर्जन गांवों में आपूर्ति बाधित.
➡️नोएडा- जिगोलो बनाकर ठगी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार, महिलाओं से मीटिंग क्लब मेंबरशिप के नाम लेते थे रकम, स्पा में हाई प्रोफाइल महिलाओं से मीटिंग का देते थे झांसा, महिलाओं की आवाज में करते थे लोगों से बात, 13 मोबाइल,5 खाते,3 आधार,29 हजार कैश बरामद, ठगों के पास से 500 लोगों से चैट का डाटा मिला, सेक्टर 58 पुलिस ने करी बरामदगी अरेस्टिंग.
➡️आगरा – संदिग्ध हालत में कारोबारी की गोली लगने से मौत, स्पेयर पार्ट्स का कारोबारी था मृतक अर्जुन सिंह, घटना के बाद परिवारीजन घर छोड़कर हुए फरार, सुसाइड की आशंका,मौके पर पुलिस जांच में जुटी, ट्रांस यमुना थाने के टेड़ी बगिया का मामला.
➡️अलीगढ़ – दबंगों ने गरीब परिवार की झोपड़ी में लगाई आग, आग में गरीब का सब कुछ जलकर हुआ राख, पीड़ित ने अपने सगे दबंग भाई पर लगाए आरोप, 3 दिनों से न्याय के लिए लगा रहा है चक्कर, टप्पल थाना इलाके के गांव रामगढ़ी की घटना.
➡️बुलंदशहर- केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में SIT का गठन, SIT शामिल होंगे सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम और सीएफओ, ऑथराइजड डीलर की थी ब्लास्ट वाली कैमिकल फैक्ट्री, ब्लास्ट के बाद केमिकल डीलर राजकुमार फरार, पुलिस ने राजकुमार के भाई प्रमोद को किया गिरफ्तार, GST नम्बर से हुई फैक्ट्री के मालिक की पहचान, राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दे रही दबिश.
➡️चंदौली- पांच साल पुराने मामले में आया कोर्ट का फैसला, नाबालिग युवक से दुष्कर्म के मामले में 2 की सजा, पॉक्सो कोर्ट ने दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई, नाबालिग युवक से दुष्कर्म के दोषी है दोनों सगे भाई, चंदौली की पॉक्सो की फास्ट ट्रैक कार्ट ने सुनाया फैसला.
➡️बदायूं- धर्मांतरण कराने के मामले में 7 लोगों पर केस, सर्राफा व्यापारी,प्रोग्राम मैनेजर मुकदमे में नामजद, बहला फुसलाकर हिंदू युवक का कराया धर्मांतरण, पिता के अनशन पर बैठने के बाद हुई कार्रवाई, अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला का मामला.
➡️उन्नाव – तेज रफ्तार बाइकों में आमने सामने टक्कर, टक्कर में बाइक सवार एक की मौत,3 घायल, सभी घायलों को सीएचसी मियागंज भेजा गया, गंभीर हालत में सभी जिला अस्पताल रेफर, आसीवन के सफीपुर मियागंज मार्ग की घटना.
➡️बस्ती – बैंक जा रहे पिता-बेटी को कंटेनर ने मारी टक्कर, कंटेनर के नीचे आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, छावनी थाने के पचवस पूरे हिन्द गांव में हादसा.
➡️बदायूं- महिलाओं में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े , एक महिला ने दूसरी महिला को जमकर पीटा, घायल महिला ने पुलिस ने मेडिकल को भेजा, हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वक्सेना का मामला.
➡️प्रयागराज- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, निर्धारित तिथि 1 अप्रैल से एक दिन पहले पूरा हुआ मूल्यांकन, प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था मूल्यांकन, 10वीं में 1.86 करोड़, 12वीं में 1.33 करोड़ कॉपियां जांची गई, कॉपियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए थे 143933 परीक्षक, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी.
➡️वाराणसी- गायिका सुचित्रा गुप्ता के घर दिनदहाड़े हुई चोरी, करीब 40 लाख की ज्वैलरी और सामान की चोरी, सोने,डायमंड की ज्वैलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, मौके पर पहुंची पुलिस,फॉरेंसिंक टीम जांच में जुटी, सिगरा थाना क्षेत्र के गांधी नगर कॉलोनी का मामला.
➡️बागपत- मामूली कहासूनी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दबंगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला, दर्जनों युवकों ने घर में घुसकर किया हमला, दबंगों ने धारदार हथियारों से परिवार किया हमला, एक महिला समेत कई लोग हुए गंभीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी, बागपत कोतवाली क्षेत्र के माता कॉलोनी का मामला.
➡️कानपुर- हमराज कपड़ा मार्केट में लगी आग का मामला, बगल में बने अरजन कॉम्प्लेक्स की छत से उठा धुआं, हमराज,नफीस और एआर कॉप्लेक्स की दुकानें जल चुकी, अब अरजन कॉम्प्लेक्स में भी आग लगने की आशंका, 16 घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी.
➡️प्रतापगढ़- मेडिकल कॉलेज बना जानवरों का अड्डा, हॉस्पिटल में बेरोकटोक घूमती मिली गाय,. कूड़ेदानों को गायों ने बना रखा है चारागाह, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल,इमरजेंसी बना आरामगाह, मरीजों,तीमारदारों को उठानी पड़ती है परेशानी, सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही हुई उजागर, मेडिकल कॉलेज में घूमती गाय का वीडियो वायरल.
➡️ग्रेटर नोएडा- महिला की हत्या कर शव को मिट्टी में दबाया, कुत्तों के नोचने पर लोगों को हुई जानकारी, कुत्तों की वजह से मिट्टी में दबा शव दिखा, कई दिनों से लापता थी मृतक महिला, घर के पास ही जंगल में मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली- बिना मान्यता के संचालित जयपुरिया स्कूल का मामला, भारत समाचार पर खबर चलते ही BEO पहुंचीं स्कूल, स्कूल संचालक वेद बाजपेई के साथ चाय पीती दिखीं BEO, कार्रवाई की बजाय चाय पीकर लौट आईं BEO प्रियंका सिंह, न मुकदमा न जुर्माना सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति की, BEO ने ऑन कैमरा कबूला 2019 से संचालित है स्कूल, बिना मान्यता के संचालित हो रहा जयपुरिया स्कूल-BEO.
➡️कानपुर- बिधनू प्रधान के भाई की गुंडई आई सामने, नशे में धुत प्रधान के भाई ने युवती से अभद्रता की, दलित युवती से अभद्रता कर गाली गलौच किया, युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की, पुलिस ने पीड़िता के भाई को हिरासत में लिया, डीसीपी साउथ ज़ोन के बिधनू थाने का मामला.
➡️अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया निरीक्षण,भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य का किया निरीक्षण,प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेने नहीं जा सका-केशव,दूर से ही दर्शन कर लूं मैं राम का भक्त हूं-केशव,हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर प्रणाम किया.
➡️फर्रुखाबाद- एंबुलेंस में गर्भवती महिला का हुआ प्रसव, एंबुलेंस महिला को लेकर आ रही थी CHC, अस्पताल लाते समय रास्ते में हुआ प्रसव, आशा बहु,EMT ने एंबुलेंस में कराया प्रसव, ब्लाक कायमगंज के CHC के पास का मामला.
➡️कानपुर- तेज आंधी में मोबाइल टावर गिरने से बड़ा हादसा,मोबाइल टावर गिरने से व्यक्ति की मौत, 2 घायल,घायलों को पास के निजी अस्पताल में कराया भर्ती,बिधनू थाना क्षेत्र के समाधि पुलिया के पास की घटना.
➡️अमेठी- गैंगस्टर अभियुक्त राजेश जायसवाल की सम्पत्ति कुर्क,SDM,पीपरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने की कुर्क,1.09 करोड़ की सम्पत्ति पुलिस प्रशासन ने जब्त की,अवैध शराब के कारोबार से अर्जित संपत्ति की कुर्क.
➡️सोनभद्र- जिले में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश, बारिस से आम जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, किसानों को बड़ा नुकसान होने का अनुमान, गेहूं,चना,मटर,अन्य फसलों को भारी नुकसान.
➡️महोबा- तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में जोरदार भिंड़त , बाइक सवार भाई-बहन की मौत, 2 गंभीर घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कानपुर सागर एनएच-86 के बरा नाले की घटना.
➡️कासगंज- स्टेशन परिसर में बनी कैंटीन में लगी आग, RPF, GRP जवानों ने सूझबूझ से पाया काबू, आग के दौरान स्टेशन परिसर पर मची भगदड़, कासगंज प्लेटफार्म संख्या 3 का मामला.
➡️लखीमपुर- गौतस्कर गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क की गई, 7.5 लाख की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क की, गौकशी का अपराध कर संपत्ति अर्जित की थी, तहसीलदार गोला और हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई.
➡️कानपुर- हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग का मामला, 16 घंटे बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं, पूरे काम्प्लेक्स को आग ने लिया अपनी चपेट में, पीछे की बिल्डिंग भी खाली कराए गए ऑफिस.
➡️रामपुर – SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही बरतने का है आरोप, आजम खान की पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई.
➡️चित्रकूट – ओवरलोड सवारियों से भरा ई रिक्शा पलटा, ई रिक्शा सवार 9 लोगों में से 4 लोग घायल, 3 छात्राओं समेत एक बुजुर्ग हुआ घायल, कर्वी के सपहा कसहाई गांव की घटना.
➡️देहरादून – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की प्रेस वार्ता,साजिश के तहत लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा-माहरा,‘विपक्ष के लोगों के खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचे जा रहे’,‘विपक्ष सवाल खड़ा करता है तो उन पर प्रहार किए जाते.’
➡️देहरादून- 182 करोड़ की योजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया वर्चुअली शिलान्यास , स्वास्थ्य संबंधी 182 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दी सौगात, मुख्यमंत्री ने पीएम,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आभार व्यक्त किया.
➡️रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी जारी, बर्फबारी से प्रभावित हुईं केदारनाथ यात्रा तैयारियां, पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हुआ, धाम में पिछले 15 दिनों से लगातार बर्फबारी , केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं.
➡️ऋषिकेश- पशुलोक बैराज में शव बरामद किया गया, सूचना पर पहुंची SDRF ने किया बरामद, शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया, थाना लक्ष्मण झूला इलाके का मामला.
➡️देहरादून- मसूरी में भारी बारिश के चलते हादसा, बारिश के चलते होटल का छज्जा गिरा, मलबे से कई गाड़ियां दबीं,मचा हड़कंप, मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास हुआ हादसा, पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना.
➡️देहरादून- आयुक्त सुशील कुमार को 3 माह का सेवा विस्तार, चारधाम यात्रा सेवा विस्तार का मुख्य कारण- सूत्र, रिटायरमेंट के दिन सुशील कुमार को सेवा विस्तार, नौकरशाही में फेरबदल से ठीक 3 माह का सेवा विस्तार.
➡️रुद्रपुर – 60 पेटी डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, डुप्लीकेट शराब की सप्लाई कर रहे दो सप्लायर अरेस्ट, जिला आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया.
➡️दिल्ली- हावड़ा हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की बात, अमित शाह ने बंगाल बीजेपी अध्यक्ष से फोन पर की बात, बंगाल की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से की बात, सुकांत मजूमदार से कानून व्यवस्था की जानकारी भी ली, रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुआ था बवाल.
➡️दिल्ली- पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत का मामला, मनीष सिसोदिया को राउज़ एवेन्यू कोर्ट से लगा झटका, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की l
[20:33, 31/03/2023] Laxmn Sigh Barabnki Press: ➡️➡️मोहन मेहरोत्रा➡️➡️
➡️ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉक्टर डीएस चौहान आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
श्री चौहान के सेवानिवृत्त होने से पहले प्रशांत कुमार सहित 1990 बैच के 6 आई पी एस अधिकारियों को स्पेशल पुलिस महानिदेशक पद पर डी पी सी कर प्रमोशन किया गया l
सूत्रों का कहना है स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को हैंड ओवर होगा डीजीपी का चार्ज।
नए डीजीपी के लिए जल्द ही यूपीएससी को जाएगा प्रस्ताव।
1988 बैच के आईपीएस आनंद कुमार और विजय कुमार डीजीपी के प्रमुख दावेदार।फिलहाल डीजी जेल हैं आनंद कुमार सीबीसीआईडी के डीजी हैं विजय कुमार।
योगी सरकार पार्ट 1 में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर थे आनंद कुमार।
योगी सरकार की अघोषित एनकाउंटर पॉलिसी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका थी आनंद कुमार की।दलित समीकरण के चलते विजय कुमार की भी दावेदारी मजबूत।
➡लखनऊ- आयकर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी गिरफ़्तार , नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तारी, आज अधिकारी SS श्रीवास्तव को गिरफ़्तार कर जेल भेजा, इनकम टैक्स के बड़े अधिकारी की गिरफ्तारी, नौकरी के नाम पर ठगी का धंधा चल रहा था, प्रियंका मिश्रा नाम की ठग पहले अरेस्ट हो चुकी है, इनकम टैक्स ऑफिस से फर्जी नौकरी का रैकेट, इनकम टैक्स के असली ऑफिस में होता था फर्जीवाड़ा, फिलहाल प्रशानिक अधिकारी SS श्रीवास्तव गिरफ्तार, पुलिस को जांच 4 और अफसरों के खिलाफ सबूत.
➡लखनऊ- अंबेडकर विवि कैंपस में झांकी निकालने पर बवाल,झांकी निकालने पर छात्रों के दो गुटों में बवाल, कुलपति आवास के बाहर छात्र आपस में भिड़े, छात्रों का एक गुट झांकी का कर रहा है विरोध, झांकी का समर्थन करने वाले छात्रों ने लगाए नारे, बवाल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया.
➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का फतेहपुर दौरा आज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी जाएंगे फतेहपुर, आज 3.35 बजे पुलिस लाइन फतेहपुर में आगमन, 3.50 बजे भाजपा जिला कार्यालय करेंगे बैठक, 5 बजे कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में समीक्षा बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.
➡लखनऊ- आज आधी रात से महंगा हो जाएगा टोल टैक्स, 5 से 7 फीसदी तक महंगा हो जाएगा टोल टैक्स, 21 मार्च की आधी रात से टोल से जाना महंगा होगा .
➡लखनऊ- केजीएमयू के जनरल सर्जरी,गैस्ट्रो के दो डॉक्टरों का इस्तीफा, ऑपरेशन के लिए अब मरीजों को करना होगा लंबा इंतजार , दोनों डॉक्टर बॉंन्ड के तहत संस्थान में तैनात थे .
➡उन्नाव- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, अचानक पूरे गांव के घरों में दौड़ी एचटी लाइन, एचटी लाइन की चपेट में आने से कई लोग झुलसे, एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर झुलसे, विभाग की लापरवाही से मौत के बाद ग्रामीणों में रोष, 2 लोग गंभीर रूप से झुलसे,सीएचसी में भर्ती, एचटी लाइन उतरने से दर्जनों विद्युत उपकरण जले, घटना की सूचना के बाद काटी गई विद्युत सप्लाई, बांगरमऊ क्षेत्र के भिखारीपुर कस्बा गांव का मामला.
➡हरदोई- शातिर बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, हत्या के मामले में वांछित चल रहा था बदमाश , जहरखुरान गिरोह के शातिर बदमाश से मुठभेड़, घेराबंदी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, घायल बदमाश मेडिकल कॉलेज में भर्ती , 15 फरवरी को गिरोह ने युवक की दी थी नशीली दवा, नशीली दवा की अधिक डोज देने से हुई थी मौत, लखनऊ से लिफ्ट देकर युवक को लाए थे हरदोई, युवक का शव सड़क पर फेंककर हुए थे फरार, अभियुक्त के कब्जे से तमंचा,मोटरसाइकिल बरामद, घायल अभियुक्त का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,इटौली पुल के पास देहात कोतवाली पुलिस से मुठभेड़.
➡बाराबंकी- मृत हाथी के पोस्टमार्टम के दौरान टीम पर हमला ,मृत हाथी को चीरा लगाने वाले 2 लोग हुए घायल,पालतू हाथी मोती की बीमारी के चलते हुई थी मौत, हरिनाम दास के पालतू हाथी मोती की हुई थी मौत , डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम के लिए गई थी , पुलिस ने मृत हाथी का अंतिम संस्कार करवाया, लोनी कटरा के नेवाज गंज गांव का मामला.
➡कानपुर- रेस्टोरेंट संचालकों और कर्मचारियों की गुंडागर्दी, ढाबा कर्मचारियों पर धारदार हथियारों से किया हमला, मामूली विवाद में धारदार हथियारों से किया हमला,हमले में कई ढाबा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को कानपुर हैलेट किया रेफर , पुलिस ने पिनाका रेस्टोरेंट संचालकों पर दर्ज किया केस, बिठूर थाना क्षेत्र के पिनाका रेस्टोरेंट का मामला.
➡सहारनपुर- तेज आंधी से पेपर मिल रोड पर हुआ हादसा , आंधी से पेड़ टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिरा, पोल गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल , युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तूफान आने से पेपर मिल रोड पर हादसा.
➡रायबरेली- सरकारी दफ्तर में धूम्रपान करते दिखे जेई , दफ्तर में सिगरेट पीते जेई का वीडियो वायरल, गुरबख्शगंज में तैनात है नशेबाज जेई अमृतलाल.
➡कानपुर- व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, गुजैनी क्षेत्र के बर्रा 8 एफ ब्लॉक की घटना.
➡उत्तराखंड- 7 हजार मत्स्य पालकों को ऊर्जा विभाग ने दी राहत, व्यावसायिक श्रेणी की जगह क़ृषि श्रेणी में किया शामिल, पहली बार मत्स्य पालकों को कृषि श्रेणी में किया शामिल, बिजली के कनेक्शन देकर लिया जाएगा अब वापस बिल, मत्स्य पालकों को 60 से 80 हजार की सालाना बचत.
➡उत्तराखंड- गंगा नदी में चाचा-भतीजी के बहने की आशंका, घर से सामान लेने गूलर गए चाचा-भतीजी, सिरासू के पास गंगा किनारे से लापता हुए दोनों, दोनों के बैग और जूते गंगा के किनारे से बरामद, एसडीआरएफ और पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, गुरुवार देर रात तक दोनों का कुछ भी नहीं चला पता.
➡दिल्ली- महेंद्र सिंह को जालंधर का चुनाव प्रभारी बनाया गया , पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को जालंधर की जिम्मेदारी , त्रिपुरा जीत के बाद महेंद्र सिंह को नई चुनौती , जालंधर लोकसभा सीट पर उप चुनाव है , जेपी नड्डा ने महेंद्र सिंह को जिम्मा सौंपा l
यह भी पढे
Raghunathpur: पल्लवी ने 426 अंको के साथ प्रथम श्रेणी से पास की मैट्रिक की परीक्षा
GT vs CSK Ruturaj Gaikwad hits first half century of IPL 2023 against gujarat Titans
Raghunathpur: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ स्नातक व शिक्षक निर्वाचन का मतदान
अजय देवगन को पहले ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक? लेकिन इस वजह से मौका चूक गये ‘भोला’ एक्टर
अजय देवगन को पहले ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक? लेकिन इस वजह से मौका चूक गये ‘भोला’ एक्टर
मैकेनिकल वेंटिलेशन उपकरण को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन: