यूपी की अब तक के खास समाचार 

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ यूपी डेस्क ः

 

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश से आज की बड़ी खबर, गैलेंट ग्रुप के 32 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे, यूपी,पश्चिम बंगाल और गुजरात में छापे, गैलेंट ग्रुप पर 1 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, गैलेंट ग्रुप का बेस गोरखपुर है और सरिया का कारोबार , यूपी के बड़े उद्योगपति माने जाते हैं सीपी अग्रवाल, सीपी अग्रवाल के घर,भाई-रिश्तेदार सब पर छापे, इनकम टैक्स ने गैलेंट पर लखनऊ में भी छापे डाले, लखनऊ के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में छापे, गैलेंट ग्रुप के पार्टनर शोभित अग्रवाल के यहां छापा, गैलेंट ग्रुप पर कोलकाता में भी 5 जगहों पर छापा.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट, भारत मां के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि-ब्रजेश, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं-ब्रजेश, ईश्वर पुण्यात्माओं को श्री चरणों में स्थान दें-ब्रजेश, परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें-ब्रजेश.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, KKC कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लिया जायजा, ट्रेनिंग लेना सभी कार्मिकों के लिए अनिवार्य-डीएम.

➡️लखनऊ- हाईटेंशन की चपेट में आने से संविदाकर्मी की मौत, विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय हुआ हादसा, सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरो ने किया मृत घोषित, CHC से जबरन अपने साथ शव लेकर गए परिजन, मोहनलालगंज कोतवाली के दौलतखेड़ा गांव का मामला.

➡️लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट , राज्य निर्वाचन आयुक्त ने लिस्ट जारी की, प्रथम चरण में 4 मई को होगा मतदान-मनोज, प्रथम चरण में 37 जिलों में होंगे चुनाव-मनोज , 7592 पदों के लिए 44226 उम्मीदवार मैदान में, 1 नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन, अलग-अलग जिलों में 86 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव प्रभारी अरविंद सिंह गोप का बयान, हम पूरे प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ रहे है-गोप, लखनऊ में जनता का सहयोग मिल रहा है- गोप, एक बड़ी टीम काम कर रही है लखनऊ में- गोप, ‘लोगों को एकसाथ लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई’, बीजेपी ने लखनऊ में कोई विकास नहीं किया-गोप, नगर निगम की हालात दयनीय है- अरविंद गोप, सपा लोगों के साथ दिल से जुड़ती है-अऱविंद गोप.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि-CM, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं-CM, दुःखद घड़ी में सभी परिजनों के साथ खड़े हैं-CM, परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें-CM.

➡️लखनऊ- सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना बीजेपी में होंगे शामिल, 3 बार प्रदेश सचिव सपा रहे हैं अजय त्रिपाठी मुन्ना, अपने समर्थकों के साथ कल बीजेपी की लेंगे सदस्यता, यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कराएंगे ज्वॉइनिंग, प्रसपा पार्टी में महासचिव के पद पर रहे हैं अजय त्रिपाठी, शिवपाल यादव के सपा में जाने से नहीं मिली थी जगह, लखनऊ से अजय त्रिपाठी पूर्व मेयर प्रत्याशी रह चुके हैं.

➡️लखनऊ- शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में इनकम टैक्स का छापा, महानगर में शोभित अग्रवाल के फ्लैट पर आईटी रेड, शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के D 502 फ्लैट में छापा.

➡️लखनऊ- 9.5 किलो चरस के साथ तस्कर की गिरफ्तारी, चारबाग रेलवे स्टेशन से STF ने किया अरेस्ट, बरामद चरस की कीमत 50 लाख बताई जा रही.

➡️लखनऊ- जानकीपुरम में शराब ठेके में चली गोली, गोली लगने से युवक गंभीर घायल हुआ, जानकीपुरम की भवानी बाजार का मामला, अंकित नाम का युवक गोली लगने से घायल.

➡️प्रयागराज- अतीक के दफ्तर में खून मिलने का मामला, FSL ने प्रयागराज पुलिस को सौंपी रिपोर्ट, एफएसएल की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, अतीक के दफ्तर में मिला खून इंसान का है, मौके पर मिले खून के धब्बे इंसान के थे-रिपोर्ट, मामले में कुछ ड्रग एडिक्ट को पुलिस ने उठाया.

➡️प्रयागराज- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का बयान, ‘सभी 17 नगर निगमों में बीजेपी की जीत होगी’, ‘नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जीत होगी’, BJP एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह- भूपेन्द्र , बीजेपी का संगठन कार्यकर्ता आधारित संगठन- भूपेन्द्र, ‘सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी ने जिम्मेदारी सौंप रखी है.

➡️बदायूं- मेड़ काटने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे दारोगा, शिकायत पर पहुंचे दारोगा से दबंगों ने की मारपीट, हल्का लेखपाल,कानूनगो,पुलिस ने पैमाइश की थी, दबंगों ने पैमाइश के बाद भी मेड़ तोड़ दी, शिकायत पर पहुंचे दारोगा से दबंगों ने मारपीट की, आज लेखपाल,कानूनगो और दरोगा जांच करने पहुंचे थे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के चंदपुरा गांव का मामला.

➡️महोबा- युवती के अर्धनग्न अवस्था में मिलने से हड़कंप, पुलिस ने युवती को उपचार के लिए भेजा अस्पताल, 2 पुलिस आरक्षियों पर युवती ने दर्ज कराया था केस, यूपी और एमपी के दो पुलिस आरक्षियों पर केस दर्ज, युवती की हालत बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप, SP अपर्णा गुप्ता सहित भारी पुलिस बल जांच में जुटी, हरदोई छतरपुर के ओरछा थाने में रेप का केस दर्ज है, अजनर थाना क्षेत्र के चमरूआ गांव के पास मिली युवती.

➡️अयोध्या- मेयर का टिकट न मिलने से बीजेपी नेता बागी, टिकट न मिलने से शरद पाठक बाबा हुए बागी, अपनी पत्नी अनीता पाठक को चुनाव में उतारा, शरद ने भाजपा संगठन पर लगाएं गंभीर आरोप, कांग्रेसी नेता को दिया गया मेयर का टिकट- शरद, पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई-शरद पाठक, BJP ने महंत गिरिशपति त्रिपाठी को टिकट दिया है.

➡️बदायूं – जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, रोडवेज बस में जहर खुरानी शिकार हुआ , नशा देकर युवक से रुपये भी लूटे गए , युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का मामला.

➡️अमेठी – समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया, नगर निकाय चुनाव के चलते कार्यालय का उद्घाटन, नगरपालिका जायस में कार्यालय का उद्घाटन हुआ, सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने उद्घाटन किया, जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक.

➡️फतेहपुर- मंत्री राकेश सचान के 6 नेताओं को निष्कासित किया, 6 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने की घोषणा, चुनाव में BJP से बागी होकर चुनाव लड़ रहे 6 प्रत्याशी.

➡️ललितपुर – पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को कोर्ट ने भेजा जेल, जय श्री खटीक को न्ययालय ने जेल भेजा, कोर्ट में जय श्री खटीक ने किया था सरेंडर, गैंगस्टर के मामले में कोर्ट में किया था सरेंडर, पति,ससुर पर भी हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई.

➡️सोनभद्र- हेड कांस्टेबल रविन्द्र मिश्रा सस्पेंड, अवैध वसूली की शिकायत पर सस्पेंड, SP ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड,राबर्ट्सगंज कोतवाली में कार्यरत थे रविन्द्र, सीओ सिटी राहुल पांडे ने की पुष्टि.

➡️सहारनपुर- कैराना सांसद प्रदीप चौधरी का बयान, ‘BJP सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है’, ओबीसी गुर्जर सम्मेलन में पहुंचे थे सांसद, निकाय चुनाव में वोट की अपील भी की.

➡️सहारनपुर- तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में भिड़े, ट्रक की चपेट में बाइक सवार भी आए , ट्रक चालक सहित 2 लोग गंभीर घायल,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡️हाथरस- बीजेपी पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, मंत्री असीम अरुण ने कार्यालय का किया उद्घाटन, कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ता रहे मौजूद.

➡️बिजनौर- जंगलों में उतरी वन विभाग की एक्सपर्ट टीम, गुलदार के हमले से निजात दिलाएगी टीम, ड्रोन कैमरा उड़ा कर गुलदार को किया जा रहा ट्रेस, थाना रेहड़ के मच्छमार के घने जंगलों का मामला.

➡️हरदोई- सांडी पुलिस ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, आरोपी पर गोवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज, गश्त के दौरान गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, पुलिस ने 22 गोवंश को गौशाला में भिजवाया, कंटेनर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️सीतापुर – निकाय चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, नगर पालिका प्रत्याशी संजीव गुप्ता BJP में शामिल, संजीव सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में शामिल, भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी को समर्थन करेंगे, पूर्व MLA ओम प्रकाश गुप्ता के भतीजे है संजीव .

➡️बाराबंकी- दो पक्षों की मारपीट में युवक की मौत का मामला, अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर अड़े नाराज परिजन, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार, भारी पुलिस मौजूद, क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना के आश्वासन पर परिजन माने, सुबेहा थाना क्षेत्र के कस्बे के हवेली वार्ड का मामला.

➡️बांदा- पत्नी को टिकट न मिलने से बीजेपी नेता आहत, टिकट न मिलने से भाजपा नेता ने कराया मुंडन, प्रीतम गुप्ता ने संगठन पर लगाए गंभीर आरोप, 15 लाख रुपये में टिकट बेचने का लगाया आरोप.

➡️मिर्जापुर – तेज रफ्तार ट्रक ने किशोरी को रौंदा, ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत, ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से गिरफ्तार, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भिस्कुरी का मामला.

➡️बरेली- सपा के मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने लगाया आरोप, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर पर धमकाने का आरोप, संजीव सक्सेना को पर्चा वापिस लेने का बनाया दबाव, संजीव सक्सेना ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, डॉ.आईएस तोमर सपा से दो बार रह चुके हैं बरेली मेयर, डॉक्टर आईएस तोमर ने इस बार निर्दलीय नामंकन किया.

➡️बदायूं – पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, कादरचौक थाना क्षेत्र के निजामपुर के पास हादसा.

➡️बदायूं- दारोगा ने महिला से मारपीट की, पुलिस बल जमीन की पैमाइश करने गई थी, हल्का लेखपाल कानूनगो भी पैमाइश करने गए थे, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के चंदपुरा गांव का मामला.

➡️बदायूं- दबंगों ने बिजली विभाग के मीटर रीडर को पीटा, बीच-बचाव करने आए उसके भाई को भी पीटा, दोनों लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के सादुल्लानगर का मामला.

➡️सुल्तानपुर- कांग्रेस नेता विष्णु प्रकाश त्रिपाठी का निधन, 87 वर्ष की उम्र में विष्णु प्रकाश का हुआ निधन, कांग्रेस कार्यालय पर लाया गया विष्णु का शव, कुड़वार ब्लाक के बहलोलपुर का मामला.

➡️सुल्तानपुर- बीमार लेखपाल रामजन्म वर्मा की मौत का मामला, बीमारी के चलते 2 मार्च को किया गया था तबादला, डीएम,सीआरओ ने लेखपाल का किया था तबादला, जयसिंहपुर से सदर तहसील किया गया था तबादला, SDM संजीव यादव ने नहीं किया लेखपाल को रिलीव, आलाधिकारियों के आदेश के बाद भी रिलीव नहीं किया, 12 अप्रैल को इलाज के दौरान लेखपाल की हो गई मौत, नाराज अपना दल (S) जिलाध्यक्ष ने DM को दिया पत्र, SDM संजीव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिया पत्र.

➡️चित्रकूट- सीतापुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से लगभग 24 दुकानें जली, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , चित्रकूट के सीतापुर सब्जी मंडी का मामला.

➡️अयोध्या- व्यापार सभा ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया , BJP प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी को समर्थन, व्यापारियों ने महंत गिरीशपति का किया स्वागत, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने समर्थन दिया

➡️हापुड़ – खुलेआम उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां , बाइक से खुलेआम नाबालिग कर रहे स्टंट, एक ही बाइक पर सवार 7 नाबालिग बच्चे, बाइक पर सफर करने का वीडियो वायरल, थाना सिम्भावली के रझेड़ा मार्ग का वीडियो.

➡️मसूरी- माल रोड पर बैरियर तोड़ नीचे गिरा डम्पर, डम्पर का ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हुआ, सड़क किनारे खड़ी 3-4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त.

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, 10 जवानों की शहादत का समाचार दुखद-प्रियंका, आतंक,हिंसा के खिलाफ पूरा देश एकजुट है-प्रियंका, हमले में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि-प्रियंका, देश सदैव उनका,उनके परिवार का ऋणी रहेगा-प्रियंका, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं-प्रियंका l

यह भी पढ़े

भारत में हल्के लड़ाकू विमान की क्या स्थिति है?

केशवानंद भारती निर्णय के 50 वर्ष और मूल ढाँचे का सिद्धांत

भारत में हल्के लड़ाकू विमान की क्या स्थिति है?

सुरक्षित शहर परियोजना क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!