यूपी की अब तक के खास समाचार  

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️श्रीहरिकोटा- मिशन चंद्रयान-3 लॉन्च,आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 लॉन्च,सतीश धवन स्पेस सेंटर से चंद्रयान-3 लॉन्च,4 साल बाद एक बार फिर महामिशन पर ISRO,अधूरे सपने को पूरा करने रवाना हुआ चंद्रयान-3,अंतरिक्ष में भारत की एक और लंबी उड़ान,चंद्रमा के साथ साउथ पोल पर लैंड करेगा चंद्रयान,चंद्रयान-3 लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं,मिशन चंद्रयान-3 लॉन्च, 4 साल बाद फिर महामिशन पर ISRO.

➡️श्रीहरिकोटा- इसरो ने चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग की,16 मिनट बाद चंद्रयान-3 कक्षा में स्थापित हुआ,अगस्त के आखिरी हफ्ते तक चांद पर पहुंचेगा,ये भारत के लिए गौरव का क्षण है-जितेंद्र सिंह,अबतक की लॉन्चिंग पूरी तरह सफल-जितेंद्र सिंह,श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केंद्र से हुई लॉन्चिंग.

➡️लखनऊ- नगर सफाई महाभियान की हुई शुरुआत,नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने की शुरुआत,मंत्री एके शर्मा ने स्वयं नाली की सफाई की,सभी 762 नगर निकायों में चलेगा एक साथ महाभियान,21 जुलाई तक चलेगा नगर सफाई महाभियान,जनता को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा,पौधरोपण के लिए जनता को प्रोत्साहित किया जाएगा,आशियाना के मानसरोवर से अभियान की शुरुआत.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, यूपी में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दे रहे- CM, स्टार्टअप पॉलिसी में सुधार किया – सीएम योगी,स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ कार्यक्रम में CM, यूपी सरकार और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MoU, स्टैनफोर्ड बायर्स सेंटर फॉर बायोडिजायन कार्यक्रम, कोरोना काल में बेहतर काम हुआ – सीएम योगी,इंसेफ्लाइटिस को खत्म किया गया – सीएम योगी, पहले इंसेफ्लाइटिस से मौत होती थी – सीएम योगी, WHO के साथ मिलकर हमने काम किया- सीएम.

➡️लखनऊ- यूपी आम महोत्सव-2023 में बोले सीएम योगी,‘यूपी में 1 हजार से ज्यादा आम के किस्मों का उत्पादन’,दुनियाभर में यहां के आम एक्सपोर्ट करेंगे – सीएम ,2 टन आम मॉस्को को निर्यात किया गया है- सीएम,बहरीन और दुबई में भी आम निर्यात किया जा रहा- CM,प्रदेश सरकार ने 4 पैक हाउस बनाए हैं – सीएम योगी,यूपी की सब्जी की मांग वैश्विक बाजार में बहुत है- CM.

➡️लखनऊ- अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मुलाकात,करीब एक घंटे तक चली दोनों नेताओं की मुलाकात,शिवपाल के आवास पर पहुंचे थे अखिलेश यादव,प्रदेश कार्यकारिणी की सूची को लेकर दोनों में बात,शिवपाल के करीबियों को भी सूची में मिलेगी जगह,जल्द सपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी का होगा एलान.

➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया,सबका साथ सबका विकास, धोखा-धोखा- स्वामी प्रसाद,सरकार ने विश्वास का कत्लेआम किया – स्वामी प्रसाद,‘युवा बेरोजगार है, दलित,पिछड़ों के आरक्षण का बंटाधार’,देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है- स्वामी प्रसाद,किसान ने साथ दिया तो किसान बर्बाद हुआ- स्वामी प्रसाद,छुट्टा जानवरों ने भी सत्यानाथ किया- स्वामी प्रसाद मौर्य,‘GST मामले ED को देकर व्यापारियों को परेशान किया’.

➡️लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान,आजम खान की सुरक्षा हटाए जाने पर बोले,जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय हो रहा- नरेश उत्तम,जानबूझकर आजम को सरकार परेशान करती है- नरेश उत्तम,उनकी जान को खतरा था इसलिए सुरक्षा मिली थी- नरेश,प्रदेश में हत्या, लूट के वारदात बढ़ रहे हैं- नरेश उत्तम.

➡️लखनऊ- महिला सिपाही का LIU एसीपी, इंस्पेक्टर पर आरोप मामला, महिला सिपाही की शिकायत पर मामले की जांच शुरू, एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह कर रहीं मामले की जांच,पीड़िता के बयान दर्ज, छुट्टी के नाम पर प्रताड़ित किया, ACP अवधेश चौधरी, इंस्पेक्टर जावेद अख्तर पर आरोप, कल महिला ने आरोप लगाने का वीडियो जारी किया था.

➡️लखनऊ- तेज बारिश ने UP के कई जिलों में बरपाया कहर, 24 घंटे में प्राकृतिक आपदा से 14 लोगों की मौत, बिजली गिरने, बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, आकाशीय बिजली की चपेट में एक दर्जन लोग झुलसे,गाजीपुर में 4 महिलाओं की बिजली गिरने से मौत , बलिया में भी बिजली गिरने दो लोगों की गई जान , बाढ़ प्रभावित 763 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया.

➡️लखनऊ- आम महोत्सव में बोले मंत्री दिनेश सिंह,दुनिया का 50% आम भारत में पैदा होता है- दिनेश,रूस और दुबई में आम एक्सपोर्ट किया गया – दिनेश,प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट पर जोर दिया जा रहा- दिनेश,मॉस्को में भारतीय आमों की बहुत मांग है- दिनेश.

➡️लखनऊ- सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने का मामला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया,मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख की राहत राशि- CM,CM ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡️लखनऊ- वजीरगंज में वाहन चोरी के गैंग का खुलासा , 6 वाहन चोर और कबाड़ी गिरफ्तार किए गए, चोरी की 2 दर्जन के करीब बाइक बरामद हुई.

➡️आगरा- भ्रूण लिंग जांच को लेकर छापेमारी का मामला, छापे में पकड़े लोगों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, राजस्थान,हरियाणा,यूपी में है गिरोह के सदस्य,अलग-अलग इलाकों से लाते थे भ्रूण लिंग जांच के केस, 12 हजार रुपए में कराते थे भ्रूण लिंग की जांच, कोख में बेटियों की पहचान कर गर्भपात करते थे, एक घर के अंदर ही चल रहा था गोरखधंधा,कल एसओजी, सर्विलांस टीम ने की थी छापेमारी,महिला समेत 3 लोगों को किया था गिरफ्तार, थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का मामला.

➡️नोएडा- नोएडा में बाढ़ का तांडव CEO नोएडा रितु माहेश्वरी गायब, नोएडा से सिर्फ राजस्व लेंगे, मुसीबत में साथ छोड़ देंगे, 3 दिन से नोएडा का एक हिस्सा बाढ़ के पानी में डूबा है,हज़ारों लोग बेघर है, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, हज़ारो गैवांश पानी में फंसे, रितु माहेश्वरी नदारद, रितु माहेश्वरी ने एक बार भी नहीं किया निरीक्षण,नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र सबसे ज़्यादा प्रभावित, नोएडा CEO रितु माहेश्वरी की सवेदनहीनता.

➡️बहराइच- शॉपिंग मॉल में घुसकर दबंगों ने मचाया तांडव,मोबाइल व्यवसाई को दबंगों ने जमकर पीटा,शोरूम से घसीट कर लात और घुसा से पीटा,दबंगों की दबंगई हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद,सभासद के बेटे ने दोस्तों के साथ किया उपद्रव,पिटाई से मोबाइल व्यवसाई गंभीर रूप से घायल,नगर कोतवाली के सुमैया शॉपिंग मॉल की घटना.

➡️नोएडा – खादर इलाको में लगातार बढ़ रहा पानी,बढ़ते जलस्तर पर JCP आनंद कुलकर्णी का बयान, कल 400 लोगों को किया रेस्क्यू- JCP,आज भी 10 से अधिक लोगों को बचाया-JCP,अभी और लोग फंसे हैं रेस्क्यू जारी-जेसीपी, ‘1000 हज़ार से अधिक गायों को निकाला गया’, ‘NDRF,फायर समेत सभी डिजास्टर की टीमें लगी’,सेक्टर 125 से सेक्टर 167 तक रेस्क्यू जारी-JCP.

➡️नोएडा – यमुना में लगातार बढ़ रहा पानी का स्तर, सैकड़ो लोगों के फंसे होने की आशंका, कल रात से लगातार चल रहा रेस्क्यू, बालाजी मंदिर भी डूबा,कई गौशालाएं भी डूबी, पानी ज़्यादा होने से रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें,नांव में भी भर गया पानी, टीमें रेस्क्यू में जुटी, JCP,NDRF,फायर समेत जिला प्रशासन की टीम मौके पर.

➡️बिजनौर- नदी में वाहन सवार 4 लोगों के डूबने का मामला, लापता बच्ची का भी नदी से शव बरामद हुआ, मैजिक वाहन में परिवार के 4 लोग डूब गए थे,वाहन सवार पत्नी,बहन और 2 बच्चियों की मौत,मैजिक ड्राइवर ने तैर कर बचाई थी अपनी जान, थाना नगीना के कोटरा इलाके का मामला.

➡️आगरा- युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक की गई, साइबर सेल में शिकायत, शाम को दोबारा हुई आईडी हैक,युवती की डाली हुई वीडियो को किया एडिट,अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर अपलोड की वीडियो,युवती का मोबाइल नम्बर भी हैकर ने किया पोस्ट,हैकर की हरकत से युवती परेशान,पुलिस से मदद मांगी, साइबर सेल कर रहा है मामले की जांच, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला

➡️वाराणसी- वाराणसी में टमाटर का अनोखा विरोध, सपा के बाद अपना दल कमेरावादी का विरोध, टमाटर का शिवलिंग बनाकर किया पूजन ,टमाटर के शिवलिंग के पूजन कर जताया विरोध ,मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूजन से रोका,पूर्व मेयर प्रत्याशी कर रह थे टमाटर के शिवलिंग का पूजन ,सिगरा के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मामला.

➡️बरेली- प्रेमिका से हुए विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, प्रेमी युवक की हालात गम्भीर,अस्पताल में भर्ती, प्रेमी की मां ने प्रेमिका के पिता पर लगाया आरोप,युवक की मां ने बेटे को जहर देने का लगाया आरोप ,प्रेम नगर थाना क्षेत्र के सुर्खा बानखाना का मामला.

➡️बाराबंकी- प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बाग में पेड़ से लटके मिले दोनों के शव, काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमी युवक की पहले ही हो चुकी थी शादी, कल दोपहर से गायब थे दोनों प्रेमी युगल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामनगर के साधारणपुर गांव की घटना.

➡️प्रतापगढ़- कक्षा एक के छात्र की तालाब में डूबकर मौत, विद्यालय से शौच के लिए निकला था छात्र, परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर लगाए आरोप, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीएसए भूपेंद्र सिंह ने जांच के लिए बनाई टीम, हथिगंवा थाना क्षेत्र के खिदिरपुर का मामला.

➡️भदोही- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, इनामी बदमाश आजम अली मुठभेड़ में घायल, एक साथी बदमाश मौके से फरार, तलाश जारी,पुलिस चेकिंग के दौरान भाग रहा था बदमाश , बदमाश के पास से पिस्टल,कारतूस बरामद हुए,भदोही कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़.

➡️फर्रुखाबाद- हैंडपंप पर पानी भर रही महिला पर गिरी दीवार,लगातार बारिश से जर्जर दीवार महिला पर गिरी,मलबे में दबकर महिला गंभीर रूप से घायल हुई,घायल महिला को सीएचसी में कराया गया भर्ती,कायमगंज क्षेत्र के भुड़िया रशीदाबाद का मामला.

➡️कानपुर- पनकी थाने से लूट और चोरी की केस डायरी गायब,पनकी थाने के दारोगा ने दर्ज कराई एफआईआर , पूर्व में तैनात रहे 5 दारोगाओं पर एफआईआर दर्ज,गायब हुई दोनों केस डायरी 2016-17 में दर्ज हुई थी FIR, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी.

➡️मुरादाबाद – मुरादाबाद में दिखने लगा बारिश का असर, रामगंगा नदी, ढेला नदी, गागन नदी का बढ़ा जलस्तर,, पहाड़ों,मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से बढ़ा जलस्तर,कुंदरकी में गागन नदी का जलस्तर बढ़ने पर परेशानी,लकड़ी का पुल भी गागन नदी का जलस्तर बढ़ने से बहा, गांगन नदी पर पुल बनवाने को ग्रामीण कर रहे है मांग.

➡️एटा – एटा जिले में एंबुलेंस खुद हांफती नजर आ रही, लोग धक्का देकर चलाने की करते दिखे कोशिश, मारहरा कस्बे पर तैनात एंबुलेंस खुद ही बीमार, मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस हुई खराब, मारहरा में एंबुलेंस में धक्का लगाते दिखे लोग.

➡️मिर्जापुर- मझवा विधायक विनोद बिंद के समर्थकों की गुंडई,ऑटो एजेंसी में विधायक के समर्थकों ने मारपीट की, पुलिस ने विधायक समर्थक दबंगों को किया गिरफ्तार,विनोद बिंद समर्थकों को छुड़ाने भरूहना चौकी पहुंचे ,ASP श्रीकांत प्रजापति से गिरफ्तारी का विरोध किया, मिर्जापुर देहात कोतवाली के भरुहना क्षेत्र का मामला.

➡️कौशाम्बी- अज्ञात बदमाशों ने युवक पर किया बम से हमला, बाइक सवार बदमाशों ने बम से हमला किया , हमले के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल, बम मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार,घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज , संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का मामला.

➡️सोनभद्र- खनन निदेशक रोशन जैकब के दौरे के बाद कार्रवाई, डीएम के निर्देश पर 7 क्रशर प्लांटों को किया गया सीज, गिट्टी का अवैध भंडारण होने पर गिट्टी को सीज किया,मौके पर प्रपत्र 11 न दिखा पाने पर की गई कार्रवाई, ओबरा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला.

➡️हमीरपुर- ई-रिक्शा चालकों ने ऑटो चालकों के खिलाफ खोला मोर्चा,ई-रिक्शा चालक संघ ने स्टेशन रोड पर लगाया जाम, स्टेशन रोड में जाम लगने से यात्रियों को हो रही परेशानी,रिक्शा चालकों ने सीएनजी ऑटो चालकों पर लगाए आरोप, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का मामला.

➡️सोनभद्र- सोन नदी पुल पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्करक,बाइक सवार पिता और दो बच्चों की मौत, हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 लोग घायल,महिला और एक बच्चा गंभीर घायल ,घायलों को किया गया जिला अस्पताल रेफर , चोपन थाना क्षेत्र के सोन पुल की घटना.

➡️देहरादून – उत्तराखंड में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर के लिए रेड अलर्ट, बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया,17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया ,कई रास्तों के बंद होने की आशंका भी जताई गई.

➡️हरिद्वार- हरिद्वार में बारिश को लेकर कई रिकॉर्ड टूटे, 48 घंटे के अंदर 600 मिमी से ज्यादा बारिश, पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया, सभी प्रभावित लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई.

➡️हरिद्वार- कांगड़ा घाट पर नहाते समय बहा कांवड़िया, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई युवक की जान, SDRF जवान शिवम ने कांवड़िये की बचाई जान,इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡️दिल्ली- 17 जुलाई को दिल्ली से बेंगलुरू जाएंगे जयंत चौधरी, 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल,विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगे जयंत चौधरी,17 जुलाई को विपक्षी दलों के नेताओं का डिनर कार्यक्रम.

➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों ने शपथ ली, जस्टिस एस वेंकटनारायना भट्टी ने शपथ ली, जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने भी शपथ ली, सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ

➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान,आजम खान को मरवाना चाहती है BJP- स्वामी प्रसाद,ढाई साल जेल में रखने के बाद नहीं मरवा पाई- स्वामी,अब गुंडों से आजम को मरवाना चाहती है BJP- स्वामी प्रसाद,कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके ढोंग किया- स्वामी प्रसाद,व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है – स्वामी प्रसाद मौर्य,2024 चुनाव के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार- स्वामी प्रसाद.

➡️लखनऊ- राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बयान,पसमांदा समाज पूर्ण रूप से BJP के साथ है-दानिश ,’पहले पसमांदा समाज को वोट बैंक समझा जाता था’,’सपा सरकार ने सिर्फ मुस्लिमों को वोट बैंक समझा था’,BJP सभी मुस्लिमों को साथ लेकर चल रही है-दानिश,सभी लोगों को योजनाओं का बराबर लाभ दिया-दानिश,’आजम खान की सुरक्षा हटाना एजेंसियों का काम है.’

➡️लखनऊ- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान,जितने विपक्षी नेता हैं सब जमानत पर बाहर हैं- नितिन,विपक्ष के पास पीएम का चेहरा ही नहीं है- नितिन,आजम खान की सुरक्षा समिति तय करती है- नितिन,सपा सरकार में बहुतों की सुरक्षा वापस हुई थी- नितिन,इसको राजनीति के चश्में से नहीं देखना चाहिए- नितिन,अवैध शराब पर छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं- नितिन.

➡️लखनऊ- बीकेटी साढ़ामऊ पावर हाउस में लगी लंबी कतार,एक महीने के बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन,उपभोक्ताओं में कनेक्शन काटे जाने से आक्रोश ,ऑनलाइन बिल जमा करने के बाद भी नहीं जुड़ी लाइट,करीब 2.5 हजार बिजली बकाएदारों के कनेक्शन कटे,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने BKT विधायक से की शिकायत,विधायक योगेश शुक्ला ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र.

➡️लखनऊ- मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पौधरोपण लक्ष्य की समीक्षा की,दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अभियान में सहयोग करेगा,पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिलकर लगाएगा 5 लाख पौधे,दिव्यांगजनों के हाथों से भी कराया जाएगा पौधरोपण,पौधे सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी करेंगे मानीटरिंग.

➡️लखनऊ- बागपत-गाजियाबाद में तटबंध में रिसाव का मामला,तटबंध की मरम्मत युद्धस्तर पर चल रही-राहत आयुक्त,लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया-राहत आयुक्त,लखनऊ से सिंचाई विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची,घटनास्थल पर नजर रखी जा रही है-राहत आयुक्त.

➡️लखनऊ- साढ़ामऊ SDO अशोक मौर्य के खिलाफ शिकायत,ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग के SDO की शिकायत,विधायक योगेश शुक्ला ने कार्रवाई की मांग की,बिजली उपभोक्ताओं को अपमानित करने का आरोप,BKT के साढ़ामऊ उपखंड पर तैनात हैं अशोक मौर्य.

➡️लखनऊ- DCP वेस्ट ने वाहन चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश,चोरी की 19 बाइकों समेत 2 वाहन के पार्ट्स बरामद,वजीरगंज पुलिस ने 6 चोरों के साथ 19 वाहन पकड़े,लखनऊ,उन्नाव में चोरी की घटनाओं को देते थे,जाम
6 वाहन चोरों में 2 कबाड़ी,2 बाइक मैकेनिक शामिल.

➡️लखनऊ- CMS संस्थापक जगदीश गांधी ने की प्रेसवार्ता,आज से शुरू हो रहे सर्वधर्म सम्मेलन पर पीसी,आज अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन की शुरुआत ,14 से 16 जुलाई तक CMS कानपुर रोड में सम्मेलन,विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु,विद्वान, विचारक होंगे शामिल.

➡️लखनऊ- लखनऊ की बेटी रितु की अगुवाई में चंद्रयान-3 रवाना,रितु करिधाल के भाई,भाभी ने लोगों को खिलाई मिठाई,वरिष्ठ वैज्ञानिक रितु करिधाल हैं मिशन की डायरेक्टर,मंगलयान की डिप्टी डायरेक्टर रह चुकीं हैं रितु करिधाल.

➡️लखनऊ- प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का कर रहीं प्रयास, फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का माल जला, लखनऊ में गुडंबा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️हमीरपुर- गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 अपराधियों पर कार्रवाई,21 करोड़ 90 लाख 89 हजार की संपत्ति कुर्क,51.4 हेक्टेयर जमीन, 16 मकान, 10 वाहन शामिल,अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क,जुम्मू गैंग के लीडर सहित 3 की संपत्ति कुर्क की गई,तीनों अपराधी मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं,जुम्मू उर्फ मोइनुद्दीन पर 16 गंभीर मामले दर्ज,अपराधी आफताब पर पांच गंभीर मामले दर्ज है,अपराधी सरफुद्दीन पर 13 गंभीर मामले दर्ज है,लोगों को ब्याज में रुपए देकर वसूलते थे मोटी रकम.

➡️उन्नाव- पुलिस की गुंडई के बाद भड़की पब्लिक,मामूली बात पर रोडवेज ड्राइवर को पीटा,ड्राइवर को पीटता देख सवारियों का फूटा गुस्सा,विरोध करने पर पुलिस धमकाने का किया प्रयास,वीडियो बना रहे कंडक्टर,कई लोगों के छीने मोबाइल,पब्लिक के चिल्लाने पर बस से उतरकर भागी पुलिस,पुलिस ने रोडवेज ड्राइवर को पीटकर किया घायल,सिपाही अवनीश कुमार,  अंकुर यादव ने की मारपीट,खेड़ा चौकी के पुरवा मौरावा मार्ग की घटना.

➡️मेरठ – परमधाम आश्रम के गुरु चंद्र मोहन पर रेप केस,वारदात के 3 साल बाद कोर्ट के आदेश पर केस,रेप के बाद आवाज उठाने पर पीड़िता के पति को जेल,मेरठ में लिखा गया वाराणसी की वारदात का मुकदमा,3 साल जेल काटकर लौटे पति ने दर्ज कराया केस,पुलिस ने पीड़िता के CRPC 164 के बयान कराए,केस दर्ज होने के बाद से आरोपी गुरु का पता नहीं,आश्रम प्रबंधन ने छवि धूमिल करने की साजिश बताई.

➡️रायबरेली- सरकारी आवास न मिलने से नाराज महिला का प्रदर्शन, महिलाओं को आवेदन के बाद भी नहीं मिला आवास,महिलाओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार,DM माला श्रीवास्तव ने कार्रवाई का दिया आश्वासन,सड़कों पर किनारे गुजर बसर कर रही है महिलाएं, शहर कोतवाली क्षेत्र के सड़कों के किनारे रहे रही है.

➡️आगरा- निर्माण कार्य के दौरान भरभराकर गिरा मकान,निर्माण कर रहे मजदूर, मिस्त्री बाल-बाल बचे,स्वामी ने सीमेंट की गुणवत्ता पर उठाए सवाल,सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों से हुई नोक-झोंक,हंगामे की सूचना पर गांव में पहुंची भारी पुलिस,मकान गिरने के बाद बड़ा हादसा होने से बचा,शमशाबाद क्षेत्र के कोठी चार बीघा का मामला.

➡️सहारनपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,सरकार पीड़ितों के लिए कर रही है काम-सीएम,पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध-CM,बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से काम हो रहा-CM,जनहानि होने पर 4 लाख की सहायता राशि-CM,कांवड़ यात्रियों के लिए भी सुविधाएं-सीएम.

➡️अम्बेडकरनगर- बैंक से दुकान जा रहे जनसेवा केंद्र संचालक से लूट ,असलहे के बल पर 68 हजार रुपए,लैपटॉप की लूट,वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से हुए फरार,घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,आलापुर थाना क्षेत्र के मसेना मिर्जापुर के पास की घटना.

➡️ललितपुर- अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मैनेजर पर केस दर्ज,अमित अग्रवाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया,मोबाइल सेल करने वाले सेलर ने दर्ज कराया मामला,कम्पनी पर सेलर अभिषेक जैन ने लगाया आरोप,1 लाख 70 हजार रूपए की धोखाधड़ी का आरोप.

➡️बुलंदशहर- रंग लाया एएसपी अनुकृति शर्मा का ऑपरेशन खोज,कई शहरों से ढूंढकर लाये गए 30 महिला और बच्चे,ऑपरेशन खोज के जरिये महिला और बच्चे लाए गए,कई राज्यों से की गई गुमशुदा लोगों की बरामदगी,सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से बरामदगी.

➡️कन्नौज- एयरफोर्स में तैनात कर्मचारी के घर से लूट ,कर्मचारी की पत्नी और मां से लूट की गई,अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की,1 लाख की नगदी, डेढ़ लाख के जेवरात ले गए,अज्ञात लोगों ने पत्नी, मां को घर में बंद किया,गुरसहायगंज कोतवाली के सूलन पुर की घटना.

➡️कानपुर- कानपुर में ज्वैलर्स के घर लाखों की चोरी,चोरों ने घर से करीब 5 लाख की चोरी की,पुलिस ने जांच पड़ताल कर केस दर्ज किया,शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए क़ैद,CCTV के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस,साउथ ज़ोन के किदवई नगर इलाके का मामला.

➡️प्रतापगढ़- डिप्टी सीएमओ डॉ.आरपी गिरी ने मांगे रुपये,फार्म पर दस्तखत के लिए दो सौ रुपये मांगे,स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने आया था पीड़ित,रिश्वत मांगने को वीडियो हो रहा है वायरल,सीएमओ डॉ.जीएम शुक्ला ने मांगा जवाब,CMO कार्यालय में दस्तखत के लिए मांगे रुपये.

➡️बहराइच – नवनिर्वाचित आदर्श नगर पंचायत भवन में लगा ताला, कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना के बाहर निकाला गया, कर्मचारियों ने सैलरी न मिलने का लगाया आरोप, 4 महीने से सैलरी न मिलने का लगाया आरोप,आदर्श नगर पंचायत पयागपुर का मामला.

➡️मुरादाबाद – कांवड़ यात्रा के चलते स्कूल बंद करने के आदेश, डीएम ने सभी स्कूलों को बंद करने के दिए आदेश, 15 को बंद रहेंगे नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूल, 17 को मुख्य हाईवे,मार्गों में आने वाले स्कूल बंद, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए आदेश.

➡️वाराणसी- काशी पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे सतीश महाना,सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे महाना,सनबीम ग्रुप के कार्यक्रम में शामिल होंगे विधानसभा.

➡️कानपुर- किदवई नगर में 3 तलाक का मामला आया सामने,ठेकेदार ने पत्नी को तलाक देकर दूसरा निकाह किया,2 बच्चों को लेकर पत्नी लगा रही थाने के चक्कर,पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया,कानपुर के जूही लाल कॉलोनी इलाके का मामला.

➡️बलिया- गौ-तश्करी की ग्रामीणों ने खोली पोल,गौ-तश्करी का ग्रामीणों ने बनाया वीडियो ,शिकायतकर्ता,ग्रामीण ने SP से की शिकायत,वीडियो बनाने के बाद थाने के सिपाही ने दी धमकी,बलिया के सिकदपुर थाने के कठौरा गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा ,पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,स्कूलों, पंचायत भवनों को बनाते थे निशाना ,मोबाइलफोन और 2400 रुपये की नगदी बरामद,थाना नवाबगंज क्षेत्र से चारों की हुई गिरफ्तारी.

➡️गाजीपुर- माफिया मुख्तार अंसारी पर कल आएगा फैसला,MP-MLA कोर्ट कल सुनाएगी फैसला,गैंगेस्टर मामले में 15 जुलाई को आएगा फैसला,हत्या,हत्या के प्रयास के मामले में आएगा फैसला,2009 में कपिलदेव सिंह की हुई थी हत्या.

➡️आगरा- आगरा में 10 साल की मासूम छवि लापता,घर के दरवाजे पर खेल रही मासूम लापता,सीसीटीवी में अकेले जाते दिख रही मासूम,अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी,थाना शाहगंज क्षेत्र के खवासपुरा का मामला.

➡️कन्नौज- जर्जर हालत में खड़े मकान में रहने को दंपति मजबूर, अबतक परिवार को नहीं मिला आवास योजना का लाभ,वर्षों से आवास के लिए काट रहे अधिकारियों के चक्कर,कन्नौज के तिर्वा कस्बे के इंद्रानगर का मामला.

➡️कन्नौज- DM शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बाढ़ का जायज़ा लिया,बाढ़ राहत आपदा टीम के साथ कासिमपुर गांव पहुंचे,गंगा में बढ़ रहे जलस्तर का डीएम ने लिया जायजा,नरौरा से पानी छोड़ने चलते बढ़ रहा बाढ़ का खतरा.

➡️अमेठी- मालती नदी में डूबे दो युवकों का मामला, एक युवक का मालती नहीं में मिला शव, गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला,दूसरे व्यक्ति के शव को ढूंढ़ने का प्रयास, घोरहा के पास मालती नदी का मामला.

➡️अमरोहा- नगर पालिका ने कांवड़ियों की सेवा में लगाया शिविर,हरिद्वार से जल ला रहे शिवभक्तों पर की गई पुष्पवर्षा,डीएम राजेश त्यागी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की,अमरोहा के टीपी नगर चौराहे पर लगा शिविर.

➡️मेरठ- मेरठ पहुंच सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने के लिए मेरठ पहुंचेंगे ,प्रशासनिक अमला पुष्पवर्षा की तैयारियों में जुटा,NH-58 हाईवे पर पुष्प वर्षा कर सकते हैं CM योगी.

➡️मेरठ – आईजी कमिश्नर कांवड़ियों पर करेंगे पुष्पवर्षा, मेरठ से बागपत तक हवाई निरीक्षण कर पुष्पवर्षा, हेलीकॉप्टर से पुष्पों की कांवड़ियों पर होगी वर्षा, CCSU से IG कमिश्नर पुष्पवर्षा के लिए हुए रवाना.

➡️आगरा – चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को बनाया निशाना, लाखों के सोने और चांदी जेवरात किए पार, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी , बरहन के आंवलखेड़ा पुलिस चौकी के पास का मामला.

➡️कानपुर- नाली विवाद में गोली मारकर हत्या का मामला,विवाद में पड़ोसी ने ही युवक की हत्या की थी,हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके की घटना.

➡️बस्ती- डीजे की तेज ध्वनि से कांवरिया हुआ बेहोश,अस्पताल में इलाज के दौरान कांवड़िए की मौत, तेज़ ध्वनि के चलते हृदय गति रुकने से मौत, हरैया थाना क्षेत्र के बड़हर कला पास की घटना.

➡️कौशाम्बी- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत, पति-पत्नी घायल ,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सैनी थाना इलाके के नगियामई की घटना.

➡️फतेहपुर- फतेहपुर में वृद्ध की संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,जाफरगंज थाना क्षेत्र के गाजर का मामला l

यह भी पढ़े

 लाखों की आमदनी होने के बावजूद बनाया राशन कार्ड, मुखिया ने डीएम से की लिखित शिकायत

समस्तीपुर को थी दहलाने की साजिश? भारी मात्रा में बम और बनाने वाले सामान को पुलिस ने किया बरामद

50 हजार का इनामी मोहिब गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार

मांझी की खबरें :  देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता

Y सिक्योरिटी के बावजूद BJP सांसद पर जमकर चली लाठियां, IGIMS में भर्ती हुए MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

 पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया

मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण

मशरक  की खबरें :   बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत 

आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी

भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!