यूपी की अब तक की खास खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
लखनऊ l केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर आई ए एस अधिकारियों का स्थानांतरण किया l स्थानांतरण में कई आई ए एस एवं आई पी एस अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर को मिली नई तैनाती l
➡️उत्तर प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आई ए एस अधिकारी आदित्य सिंह ग्रामीण विकास मंत्रालय में निदेशक बनाई गई l आदित्य सिंह लंबे समय से केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर तैनात है l
➡️उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आई ए एस अधिकारी आलोक तिवारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की निजी सचिव के पद पर तैनात संयुक्त सचिव अस्तर पर पदोन्नत किए गए l
➡️उत्तर प्रदेश कैडर के आई ए एस अधिकारी आशीष गोयल प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार से उत्तर प्रदेश वापस हुए l श्री गोयल की गिनती अच्छे, तेजतर्रार अधिकारियों में मानी जाती l
➡️उत्तर प्रदेश कैडर के 1998आई पी एस अधिकारी मनोज यादव को डी जी ,आर पी एफ बनाया गया l
➡️ उत्तर प्रदेश कैडर के आई पी एस अधिकारी शफी अहसान रिजवी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में नियुक्त किए गया l
➡️अब तक के खास समाचार➡️
➡️लखनऊ- प्रदेश के उद्यान विभाग में तबादलों पर उठे सवाल, उद्यान विभाग में तबादलों का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जहां पद ही स्वीकृत नहीं,वहां भी अधिकारियों के तबादले, वरिष्ठ अधिकारियों को तैनाती के जिलों में किया पदोन्नत, विभाग में किए गए तबादलों पर सवाल खड़े हो गए हैं, तबादलों की मुख्यमंत्री योगी से भी शिकायत की गई.
➡️लखनऊ- दारुलशफा की ओर हो सकता लोकभवन का विस्तार, नया सचिवालय बनाने के लिए कंसल्टेंट का चयन, संसद भवन बनाने वाली फर्म को मिली जिम्मेदारी, नए सचिवालय भवन निर्माण के लिए कंसल्टेंट का चयन, नया संसद भवन बनाने वाली कंपनी को मिली जिम्मेदारी , नया सचिवालय लोकभवन का विस्तार कर बनाया जाएगा.
➡️लखनऊ- सीमा हैदर-सचिन को लेकर ATS की जांच जारी , कल तकरीबन 8 घण्टे चली एटीएस की पूछताछ, कल सीमा,सचिन,पिता नेत्रपाल से भी की गई पूछताछ, सीमा हैदर के 4 मोबाइल और नेपाल कनेक्शन अहम, सीमा-सचिन का एक यू ट्यूब चैनल भी आया सामने, यू ट्यूब चैनल में तकरीबन 7 हजार फॉलोवर, पाकिस्तान का सिम नेपाल तक लाई,उसको वहीं छोड़ा.
➡️लखनऊ- 5 कॉलेजों की परीक्षा निरस्त,56 की कॉपी जांचने पर रोक, शिकायत मिलने के बाद स्टेट फैकल्टी ने की कार्रवाई, परीक्षा में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई, 5 नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की परीक्षा निरस्त की, 56 कॉलेजों की कांपियां जांचने पर रोक लगा दी गई हैं, यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव ने की कार्रवाई.
➡️लखनऊ- बसपा की नजर अब दूसरे दलों के उपेक्षित नेताओं पर, पुराने बसपाई कई नेता संपर्क में,लेकिन समय का इंतजार, बसपा में रहे बुंदेलखंड के कई नेता संपर्क में , छोटे दलों से भी संपर्क बनाए हैं बसपा के रणनीतिकार.
➡️लखनऊ- मेडिकल कॉलेजों के 81 असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे बर्खास्त, नियुक्ति के बाद ज्वाइन न करने पर होगी कार्रवाई, ज्वाइन न करने पर बर्खास्त होंगे 81 असिस्टेंट प्रोफेसर, 13 मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति के बाद ज्वाइन नहीं किया, 7 ने चिकित्सीय समस्या बताकर लौटने का दिया आश्वासन, अब इन सभी को बर्खास्त कर सीटें रिक्त करने की तैयारी.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश कांग्रेस को जल्द मिल सकता नया है प्रभारी, 2024 चुनाव के पहले कमान बड़े नेता को देने की तैयारी, UP कांग्रेस प्रभारी के लिए जिन तीन नामों पर चर्चा- सूत्र, दिग्विजय सिंह,तारिक़ अनवर,जितेंद्र सिंह का नाम शामिल-सूत्र.
➡️बुलन्दशहर- बुलन्दशहर में मकान की छत गिरने का मामला, हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सभी के शव निकाले जा रहे है बाहर, मकान में सो रहा परिवार मलबे में दबा था, रेस्क्यू कर मलबे से चार लोगों के शव निकाले गए, हादसे से गांव में अफरातफरी का माहौल, मकान की ऊपरी मंजिल पर कल पड़ा था लेंटर, नीचे के फ्लोर में सो रहा था परिवार, सीओ समेत कई टीमें मौके पर पहुंची, रेस्क्यू टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी, हादसे में परिवार के 4 लोग मलबे में दबे थे- पुलिस, थाना नरसेना क्षेत्र के गांव मवाई गांव में हुआ हादसा.
➡️हापुड़ – सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, तालाब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नोटिस, तालाब की जमीन पर कब्जा करने वाले 20 लोगों को नोटिस, लेखपाल की रिपोर्ट पर तहसीलदार ने नोटिस किये जारी , तहसीलदार ने नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के दिए आदेश , तालाब पर अवैध कब्जा कर कुछ लोगों ने कर लिया निर्माण, तालाब से कब्जा न हटाने पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी, हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा का मामला.
➡️अमरोहा- क्रिकेटर शमी की पत्नी ने मनाया बेटी का जन्मदिन, हसीन जहां ने बेटी आयरा का जन्मदिन मनाया, बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, क्रिकेटर के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा, क्रिकेटर शमी,पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद, 5 सालों से पत्नी से अलग रह रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी हैं क्रिकेटर शमी अहमद, जोया के बैंकट हॉल में मनाई गई बर्थडे पार्टी.
➡️बागपत- पेंशन दिलाने का झांसा देकर वृद्धा से ठगी, वृद्धावस्था की पेंशन के नाम पर की ठगी, युवक ने वृद्धा के कानों के कुंडल लिए, वृद्धा की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच, दोघट क्षेत्र के दहा कान्हड़ा के बीच का मामला.
➡️ललितपुर- छेड़छाड़ से क्षुब्ध छात्र के आत्महत्या का मामला, युवक ने घर में घुसकर किशोरी से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया, आरोपी अनिल को पकड़ने के लिए 2 टीमें गठित की, ललितपुर के नाराहट थाना क्षेत्र एक गांव का मामला.
➡️हापुड़- ससुर ने बहु से चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव गायब करने का आरोप , हत्या कर शव को गायब करने का ससुर पर आरोप, विवाहित के भाई ने बहन की बरामदगी की गुहार लगाई, एसपी से विवाहित के भाई ने मदद की गुहार लगाई, SP ने दिए जांच के आदेश,नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️हापुड़ – पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले आरोपी को दबोचा , 10000 के इनाम आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया, आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पथराव किया था, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की
➡️सम्भल – नगर पालिका में नियम विरुद्ध नियुक्ति का मामला , नियुक्ति, प्रमोशन में 2 लिपिक किए गए बर्खास्त, 4 को अपने मूल पद सफाई कर्मचारी पर वापस, तत्कालीन चेयरमैन ने चहेतों को दी थी नियुक्ति, पूर्व सभासद ने शासन से की थी इसकी शिकायत, शासन के आदेश पर डीएम की जांच मे खुला खेल, वर्तमान चेयरमैन ने DM के आदेश पर की कार्रवाई, सम्भल के चंदोसी नगर पालिका क्षेत्र का मामला.
➡️मथुरा – पूर्व विधायक के घर चोरी की बड़ी वारदात का मामला, 7 दिन बाद भी घटना का खुलासा करने में पुलिस फेल, चौकी इंचार्ज बाग बहादुर,शहर कोतवाल खुलासा करने में फेल, लाखों रुपए की नगदी, कई लाख के जेवरात ले गए थे चोर.
➡️बागपत- फौजी ने कक्षा 6 की छात्रा से किया दुष्कर्म, प्रसाद देने गई नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, छात्रा के विरोध करने पर फौजी ने की मारपीट, शिकायत करने पर छात्रा को दी मारने की धमकी, पीड़ित छात्रा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡️रायबरेली- डिप्टी खाद्य,विपणन अधिकारी का वीडियो वायरल, एअर फोन लगा कर वीडियो कॉल करते वीडियो वायरल, मंडलायुक्त की जनसुनवाई के दौरान का वीडियो वायरल, मंडलायुक्त रोशन जैकब और डीएम भी थी मौजूद.
➡️सम्भल – निजी क्लीनिक संचालक पर दुष्कर्म का आरोप, जीएनएम की छात्रा ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, 5 लाख रुपये मांगने का छात्रा ने लगाया आरोप, पीड़ित छात्रा क्लीनिक में करती थी नर्स की नौकरी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया केस दर्ज, सम्भल के थाना रजपुरा क्षेत्र का मामला.
➡️ग्रेटर नोएडा – 25 लाख की लूट के बाद हत्या का मामला, पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़, आरोपी को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, आरोपी प्रदीप को पुलिस ने किया था अरेस्ट, पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी, साढ़े 7 लाख कैश और ज्वैलरी की गई बरामद, 25 लाख की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी, डॉक्टर की 14 वर्षीय बेटी की हत्या क दी गई थी, कल इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में में हुई थी लूट.
➡️पीलीभीत- करोड़ों से बने जिओ ट्यूब शारदा नदी में समाए, राहत बचाव के लिए लगे थे जिओ ट्यूब,कटान जारी, XCN बाढ़ खंड की नाकामी से किसानों का नुकसान, तैयार खड़ी फसल पर बर्बादी की लटक रही तलवार, ग्रामीणों ने अफसरों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, शारदा पार के राणा प्रतापनगर, नहरोसा का मामला.
➡️देहरादून – बीमा पॉलिसी स्कैम का किया गया खुलासा, दिल्ली से मास्टरमाइंड अजीत राठी गिरफ्तार, 6 मोबाइल, सिम कार्ड,47 हजार रुपए बरामद, उत्तराखंड पुलिस ने स्कैम का पर्दाफाश किया, 6 साल से बीमा के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था, इस फ्रॉड के नाम पर देशभर में 1400 शिकायतें-DGP, गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.
➡️प्रतापगढ़- फर्जीवाड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, BSA भूपेंद्र सिंह ने सचिन कुमार को किया निलंबित, एमडीएम खाते से फर्जीवाड़ा कर निकाले थे 35 हजार, रसोइया के बेटे को प्रधान दिखाकर कागजात तैयार, बीईओ की जांच में फर्जीवाड़ा के मामला का खुलासा, लालगंज के प्राथमिक विद्यालय अगई द्वितीय का मामला.
➡️लखीमपुर- ऑनलाइन ठगी से आहत किसान ने की आत्महत्या, खेत में बोरिंग गड्ढे में लटककर की आत्महत्या, एक लाख 30 हज़ार की ऑनलाइन ठगी हुई थी, परिजनों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, मैगलगंज के वीरमपुर गाव का है मृतक किसान.
➡️हापुड़ – भारतीय रक्षा प्रणाली के एस्टीमेट में गड़बड़ी का मामला, विद्युत विभाग के XEN, SDO सहित 5 अधिकारी दोषी, एस्टीमेट में पकड़ी गई थी 40 लाख रुपये की गड़बड़ी, मुरादाबाद मुख्य अभियंता को सौंपी गई थी जांच, 1 पत्रांक पर नियम विरुद्ध बनाए गए थे 2 एस्टीमेट, तत्कालीन XEN,एसडीओ,2 जेई, ड्राफ्टमैन पाए गए दोषी, नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित हापुड़ डिवीजन का मामला.
➡️बरेली- अफीम तस्कर अनीस समेत 3 पर गैंगस्टर की कार्रवाई, अनीस अंसारी उसके बेटे कय्यूम, पत्नी पर कार्रवाई, अनीस का परिवार मादक पदार्थों की तस्करी करता था, तस्करी के मामले में कई बार परिवार जेल जा चुका है, भमोरा थाना क्षेत्र के क्योन गौटिया का है तस्कर परिवार.
➡️अमरोहा- अमरोहा में बाढ़ का कहर देखने को मिला, किसानों के लिए आफत बना बाढ़ का पानी, बाढ़ के पानी में डूबकर किसान की दर्दनाक मौत, पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया था किसान, जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे गांव में घुसा पानी, चारा ले जाते समय बाढ़ के पानी में बहा किसान, थाना बछरायूं क्षेत्र के चकनवाला ढाकोवाली का मामला.
➡️हमीरपुर – चारा काटने गई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पड़ोस के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, किशोरी के भाई को देख तीनों युवक मौके से फरार , परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡️हापुड़ – भ्रूण लिंग जांच का अड्डा बनता जा रहा हापुड़, कई बार हरियाणा की टीम छापेमारी कर चुकी है, परीक्षण करने का मास्टरमाइंड जा चुका है जेल, बिना डिग्री पोर्टेबल मशीन से कर रहे थे अल्ट्रासाउंड, जांच के नाम पर वसूलते हैं 50 हजार रुपये आरोपी, कन्नौर गांव में 1 दिन पूर्व घर में मारा था छापा.
➡️बदायूं – भजन चलाने पर बर्फ बेच रहे युवक को पीटा, ठेले पर बर्फ रखकर बेच रहा था युवक, ठेले तोड़ा, मारपीट के दौरान जान बचाकर मौके से भागा युवक, मारपीट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कई लोग, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दातागंज कस्बे का मामला.
➡️मेरठ – दारोगा ने युवक को बार-बार दी मारने की धमकी, युवक को दारोगा ने बार-बार दी ठोकने की धमकी, दारोगा ने युवक को दी धमकी,बोला ‘यही ठोक दूंगा’, सरेआम परिजनों के सामने युवक को दी धमकी, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध कर रहा था परिवार, दारोगा का धमकी देता वीडियो हो रहा वायरल, दारोगा की ठोकने की धमकी से डरे पीड़ित परिजन, सदर बाजार में तैनात है दारोगा स्वराज सिंह.
➡️देवरिया – भलुअनी पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का लगा आरोप , 3 युवकों ने लाठी-डंडे से पिटाई का लगाया आरोप, 3 युवकों ने SP से पुलिस कर्मियों की शिकायत की, युवकों की शिकायत पर SP ने CO को सौंपी जांच, जांच के बाद भलुअनी पुलिस पर हो सकता है एक्शन.
➡️गाजियाबाद- सिपाही ने दुकानदार की जमकर पिटाई की, सड़क किनारे दुकान लगाने पर सिपाही ने पीटा, सिपाही पर पैसे मांगने का भी लगाया आरोप, सिपाही ने दुकानदार को पीटा,घटना CCTV में कैद, सिपाही का दूसरे चौकी पर किया गया ट्रांसफर, गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे की घटना.
➡️रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंदा, हादसे में महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, नाराज परिजनों को मनाने में जुटे सभी पुलिसकर्मी, ट्रक चालक को ट्रक समेत पुलिस ने हिरासत में लिया, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खारा मजरे रणगांव की घटना.
➡️अमेठी- अमेठी में गोली लगने से घायल युवक का मामला, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, कल रेलवे क्रॉसिंग पर युवक को मारी गई थी गोली, बाइक सवार 3 बदमाशों ने युवक को मारी थी गोली, ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत.
➡️बदायूं – गंगा में जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ से प्रभावित, जलस्तर बढ़ने से मैनपुरी-इटावा मार्ग भी जलमग्न, गांव में बाढ़ के पानी से मुख्य मार्ग भी जलमग्न, मैनपुरी- इटावा जाने वाला मार्ग बाढ़ की चपेट में, जलस्तर बढ़ने से लगभग 40 गांव बाढ़ के चपेट में , सहसवान,दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव प्रभावित.
➡️हापुड़ – हापुड़ में बेखौफ चोरों का आतंक जारी, चोरों ने टेंट गोदाम को बनाया निशाना, लाखों रुपयों का सामान लेकर चोर फरार, पिलखुवा कोतवाली के लखपत का मामला.
➡️सोनभद्र- अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा का मामला.
➡️बस्ती- मेहदावल रोड पर ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार युवक 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल, अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा.
➡️हापुड़- करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, घर में खेलते समय इन्वर्टर में उतरा करंट, करंट लगने से मासूम की मौके पर हुई मौत, गढ़ कोतवाली के मोहल्ला आदर्श नगर का मामला.
➡️पीलीभीत- पेड़ से टकराई बाइक 1 युवक की मौत, 1 घायल, घायल को अस्पताल इलाज के लिए कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पसियापुर गांव के पास हाईवे का मामला .
➡️बदायूं – बिल्सी नगर पालिका में ईओ का पद रिक्त, ईओ न होने के चलते रुके विकास के कार्य, चेयरमैन,सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, ईओ की नियुक्ति किए जाने की मांग की, बिल्सी नगर पालिका परिषद का मामला.
➡️फर्रुखाबाद – बंदरों के झुंड ने वृद्ध पर बोला हमला , वृद्ध की छत के नीचे गिरने से मौत, कायमगंज क्षेत्र के चिलौली का मामला.
➡️लखीमपुर- लखीमपुर में बाघ हमले में युवक की मौत हुई, मवेशियों का चारा लेने जंगल में गया था युवक, वन विभाग को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, मोहम्मदी वन रेंज के महेशपुर का मामला.
➡️एटा – तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, 1 युवक की हुई दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर, रिजोर थाना क्षेत्र के निधौली खुर्द के पास की घटना.
➡️बागपत- ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम, खेकड़ा के बड़ागांव रेलवे फाटक के पास हादसा.
➡️रायबरेली- गंगा नदी में नजर आया मगरमच्छ , स्नान कर रहे लोगों में मची भगदड़, पुरोहितों ने स्नान करने से रोका, ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट का मामला .
➡️बागपत- दिव्यांग महिला से घर में घुसकर अभद्रता, पड़ोसी युवक पर अभद्रता करने का आरोप, पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡️बागपत- ग्रिल तोड़कर दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, ट्रक के दुकान के घुसने से हजारों का नुकसान, दुकानदार ने ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की, बागपत क्षेत्र के हाईवे पर सिसाना गांव का मामला.
➡️हापुड़- मासूम से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को सजा, 5 साल का श्रम कारवास,15500 का आर्थिक दंड, कोर्ट में मासूम से छेड़छाड़ के आरोपी को सुनाई सजा, हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र का मामला.
➡️देहरादून- उत्तराखंड में धामी सरकार को मिली बड़ी उपलब्धि, निर्यात के मामले में उत्तराखंड को बड़ी उपलब्धि, हिमालय के राज्यों में पहले स्थान पर आया उत्तराखंड, उत्तराखंड निर्यात के मामले में देश में 9वें स्थान पर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर, राज्य में बनी नीतियों का ही ये असर है- सीएम धामी, बेहतर माहौल का ही ये असर है- मुख्यमंत्री धामी, ‘उत्तराखण्ड में बड़े बड़े इन्वेस्टर्स उद्योग लगाना चाहते हैं’, सरकार हर लिहाज से काम कर रही है- मुख्यमंत्री धामी.
➡️देहरादून- राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी के प्रवक्ता हनी पाठक ने किया पलटवार, कांग्रेस कितनी भी पदयात्रा कर ले कोई फर्क नहीं-बीजेपी, कितनी भी भ्रम अफवाह फैला दें कोई असर नहीं- बीजेपी, अग्निवीर युवाओं में जोश भरने वाली योजना है-बीजेपी, युवाओं के भविष्य के लिए भी एक अच्छी योजना है-BJP.
➡️देहरादून- सरकारी अस्पताल भी अब डिजिटल होंगे, दून अस्पताल ने इस परेशानी का हल ढूंढा, पर्चे के लिए लंबी कतारों का झंझट होगा खत्म, पर्चे को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा, स्वास्थ्य विभाग इसे ई हॉस्पिटल का नाम दे रहा , एनआईसी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.
➡️रुड़की- गोली चलने की सूचना पर मचा हड़कंप, संदिग्ध परिस्थिति में 2 युवक घायल मिले, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️देहरादून- देहरादून के कालसी में सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी,. एक महिला की मौत, 3 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जा रहा, सिंघोर बैराटखाई मार्ग पर खाई में गिरी थी कार .
➡️देहरादून- NDA बनाम INDIA पर सीएम धामी का बयान, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा-धामी, देश का विकास चाहने वाला हर दल BJP के साथ-CM, हर व्यक्ति प्रधानमंत्री के साथ – सीएम धामी.
➡️देहरादून- उत्तराखंड में 10 दिन पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी, उत्तराखंड में प्रस्तावित स्वाभिमान न्याय यात्रा निकलेगी, अग्निवीर योजना के विरोध में करेंगे पदयात्रा, प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता शामिल होंगे..
➡️दिल्ली- संसद का मानसून सत्र कल से हो रहा शुरू, केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन चलाने को लेकर बैठक में होगी चर्चा, संसद को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा होगी, 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र होगा शुरू.
➡️दिल्ली- इलाहाबाद HC के जज को ट्रेन में असुविधा का मामला , जस्टिस गौतम चौधरी को ट्रेन में असुविधा का मामला, TTE और GRP रहे गायब, रेलवे से मांगा गया जवाब, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से प्रयागराज आ रहे थे जस्टिस गौतम, तीन घंटे से ज्यादा देरी से प्रयागराज पहुंची ट्रेन.
➡️दिल्ली- NDA फ्लोर लीडर्स की बैठक आज बैठक, संसद भवन में होगी एनडीए नेताओं की बैठक, संसद के मानसून सत्र से पहले आज बैठक, एनडीए के फ्लोर नेताओं की बैठक होगी,
➡️लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज स्कूली बच्चों को धनराशि भेजेंगे सीएम, स्कूल ड्रेस, बैग, जूता मोजा के लिए अकाउंट में भेजेंगे पैसा, प्रति छात्र-छात्रा 1,200 रुपए की धनराशि जारी की जाएगी, 1 करोड़ 91 लाख बच्चों को नए सत्र में मिलेगा लाभ, 125 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का उच्चीकरण, विद्यालयों के उच्चीकरण का लोकार्पण कार्यक्रम भी होगा, लोकभवन सभागार में 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा.
➡️लखनऊ- जिला पंचायत लखनऊ की आज होगी बैठक, 12 बजे जिला पंचायत के सभागार में होगी बैठक, जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी बैठक l
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के करीबियों पर दर्ज हुई एफआईआर, जीशान और उसकी मां अफरोज समेत कई लोगों पर मामला दर्ज, धूमनगंज थाने में पीड़ित श्रीकांत प्रधान ने दर्ज कराई FIR, पीड़ित को जीशान ने अतीक के गुर्गों संग मिलकर दी थी धमकी, जमीन नहीं लिखने पर पीड़ित से बीस लाख की मांगी थी रंगदारी, इंकार करने पर जीशान ने जान से मारने की धमकी दी थी, धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी.
➡️प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने हत्या के आरोपी की जमानत याचिका की खारिज, पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने का है आरोपी, निचली अदालत को जल्द ट्रायल पूरा करने का आदेश, समाज की भलाई और शांति के लिये अपराधी को जमानत नहीं- कोर्ट, 14 साल से सलाखों के पीछे बंद है आरोपी, इलाहाबाद हाईकोर्ट से आरोपी ने जमानत की लगाई थी गुहार, जस्टिस गौतम चौधरी की एकल पीठ ने याचिका खारिज की.`
➡️हाथरस – हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ डीआईजी ने की बैठक, सभी लोगों से अमन व चैन से त्यौहार मनाने की अपील, समस्या होने पर तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचित करें- डीआईजी, बैठक में पुलिस के तमाम आलाधिकारी भी रहे मौजूद.
➡️कानपुर- बिल्हौर तहसील में सुने जाएंगे माती लोअर कोर्ट के केस, आज से बिल्हौर में रेवेन्यू-क्रिमिनल मुकदमे की सुनवाई, बिल्हौर तहसील के 5 थाने के आज से सुने जाएंगे मुकदमे, बिल्हौर तहसील में न्यायाधीश की भी हो चुकी है तैनाती
➡️गाजीपुर- मोहन भागवत का दो दिवसीय गाजीपुर दौरा आज, जखनियां तहसील के प्राचीन हथियाराम मठ जाएंगे , हथियाराम मठ को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम, आज सवा ग्यारह बजे गाजीपुर पहुंचेंगे मोहन भागवत, सड़क मार्ग से सिद्धपीठ हथियाराम पहुंचेंगे भागवत, 20 जुलाई को 9 बजे काशी के लिए रवाना होंगे.
➡️बागपत- विकास कार्यो में अनियमितता मिलने का मामला , ग्राम सचिव के बाद ग्राम प्रधान को नोटिस जारी, डीएम जेपी सिंह ने प्रधान को किया नोटिस जारी, प्रधान के अधिकारों को सीज करने का नोटिस जारी, गांव में बनाया एक ओपन जिम, तीन का हुआ भुगतान, गांव में 13 स्ट्रीट लाइट के भुगतान में किया घोटाला, खेकड़ा तहसील के सांकरौद गांव का मामला.
➡️कौशाम्बी- शराब के नशे में शराबियों ने मचाया उत्पात, शराब पीने के बाद आपस में भिड़े दो शराबी, एक दूसरे को चप्पलों से जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोखराज थाना इलाके के टेढ़ीमोड़ चौराहे का मामला.
➡️प्रतापगढ़- पूर्व एमएलए के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा के पैर में लगी गोली, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पूर्व विधायक कार्यालय के पास हुई घटना, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, रानीगंज कोतवाली के बभनमई इलाके की घटना.
➡️गोंडा – शराब दुकान पर सेल्समैन पर हमला, घर जा रहे सेल्समैन को रोककर मारी गोली , दो हमलावरों ने गोलीकांड को दिया अंजाम, घायल सेल्समैन को लाया गया जिला अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद सेल्समैन लखनऊ रेफर, एक दुकान में दो भाई करते सेल्समैन का काम, सूचना पर पुलिस, एसओजी मौके पर पहुंची , परिजनों की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा, खोड़ारे थाना क्षेत्र के बगदर गांव की घटना.
➡️देवरिया- नगर पंचायत अध्यक्ष की गुंडई का वीडियो हुआ वायरल, सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव का वीडियो, विद्युत विभाग के एक्सईएन को दौड़ाकर मारने की दी धमकी, आफिस में घुसकर कई लोगों के साथ दी धमकी , ट्रांसफार्मर को लेकर दोनों में बताया जा रहा है विवाद, पीड़ित कर्मचारी ने अधिकारियों से लगाई सुरक्षा की गुहार, सलेमपुर बिजली विभाग के ऑफिस का मामला.
➡️ग़ाज़ियाबाद- कमिश्नर ने 7 एसीपी के कार्यक्षेत्रों में किये बदलाव, एसीपी ज्ञानप्रकाश राय को एसीपी मोदीनगर जिम्मेदारी, रविप्रकाश को एसीपी अंकुर विहार में मिली तैनाती, सूर्यबली मौर्य को एसीपी शालीमार गार्डन की जिम्मेदारी, सलोनी अग्रवाल को एसीपी वेवसिटी में मिली तैनाती, निमिष पाटिल एसीपी कोतवाली बनाए गए, रितेश त्रिपाठी को एसीपी कार्यालय का कार्यभार, विवेक सिंह को एसीपी का कानून व्यवस्था बनाया गया.
➡️बुलंदशहर- मकान की छत गिरने से नीचे सो रहा परिवार दबा, रेस्क्यू कर एक बच्चा सकुशल निकाला गया, एक व्यक्ति का शव भी मलबे से निकाला गया, मकान की ऊपरी मंजिल पर कल पड़ा था लेंटर, एक महिला समेत तीन लोगों के फंसे होने की खबर, सीओ समेत कई टीमें मौके पर पहुंची, राहत व बचाव कार्य जारी, थाना नरसेना क्षेत्र के गांव मवाई गांव में हुआ हादसा.
➡️सोनभद्र- स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला आया सामने, छेड़छाड़ करते समय शोहदे को ग्रामीणों ने पकड़ा, छेड़छाड़ की नीयत से तीन शोहदे बैठे थे- किशोरी, देखते ही अश्लील कमेंट और खींचतान करने लगे- छात्रा, काफी प्रयास के बाद चंगुल से बचने में सफल हुए- छात्रा, ग्रामीणों ने नशे में धुत एक आरोपी को पकड़ा, 2 फरार, चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी अंतर्गत नींगा गांव का मामला.
➡️ललितपुर- 2 घंटे में 6 लोगों ने किया जहर का सेवन, एक की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल किया रेफर, जिला अस्पताल में अलग-अलग स्थानों से आए मरीज, सभी मरीजों को जिला अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी, ललितपुर जिले के विभिन्न गांव क्षेत्रों का मामला.
➡️आगरा – बटेश्वर महादेव मन्दिर में जाने लगा यमुना का पानी , मन्दिर में दर्शन पूजन पर लगाई गयी रोक, लगातार बढ रहा नदी का जल स्तर , बाह के धार्मिक स्थल बटेश्वर का मामला.
➡️बांदा- पुलिया के नीचे अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास जारी, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाए, बदौसा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे की घटना.
➡️देहरादून- उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने की पहल, एनडीपीएस अधिनियम के तहत अब तक 586 मामले दर्ज, दर्ज मामलों में 742 आरोपी किए गए गिरफ्तार, छात्रों को नशे के खिलाफ किया जा रहा स्कूलो में जागरूक, छठी से बारहवीं कक्षा तक नारकोटिक्स ड्रग्स के विषय पढ़ाए जाएंगे.
➡️देहरादून- राज्य ने निर्यात तैयारी सूचकांक में लगाई लंबी छलांग, नीति आयोग की ओर से 2022 की सूचकांक रैकिंग जारी, उत्तराखंड ने देश में नौवां स्थान किया हासिल, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड का पहला स्थान बरकरार.
➡️कोटद्वार- मालन नदी पर पुल टूटने का मामला, लोनिवि मंत्री पुल टूटने के बाद भी नहीं पहुंचे, एक सप्ताह बाद भी मौक़े पर नहीं पहुंचे मंत्री, आपदा और लोनिवि सचिव भी मौक़े पर नही पहुंचे, देहरादून बैठकर ही जिम्मेदार कर रहे है बयानबाजी l
यह भी पढ़े
सारण में सरकारी विद्यालय के चापाकल की पानी पीने से महिला रसोइया हुई बेहोश
मांझी की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा
Seema Haider: कहानी इतनी सीधी और सरल नहीं है जितनी लगती है,क्यों?
खुंझवा मुखिया के मुहल्ले में मुख्य सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
सिसवन की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी
World Biggest Dam: ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा विश्व का सबसे बड़ा बांध,क्यों?
1857@मंगल पांडे ने ‘सिपाही विद्रोह’ से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी,कैसे?