यूपी के अब तक के खास समाचार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,समाज में भेदभाव खत्म होना चाहिए-अखिलेश,अंधविश्वास, समाज की बुराई खत्म हो-अखिलेश,तभी समाज और देश तरक्की करेगा-अखिलेश,गंगा सफाई के नाम पर हजारों करोड़ खर्च हुआ-अखिलेश,लेकिन मां गंगा की सफाई नहीं हो पाई-अखिलेश,वाराणसी में निषाद समाज को क्या लाभ मिलेगा-अखिलेश,काशी में नाव चलाने वालों को क्या सुविधा मिली-अखिलेश,गंगा विलास क्रूज पर अखिलेश यादव का तंज,सरकार बताए नाविकों को क्रूज से क्या फायदा-अखिलेश,क्रूज से सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा मिलेगा-अखिलेश,प्रदेश की सारी अच्छी चीजें खत्म कर दी गईं-अखिलेश,ग्लोबल इंवेस्टर समिट चुनाव की तैयारी है-अखिलेश,जाति के आधार पर सरकार काम कर रही-अखिलेश,पिछड़ों को बांटना चाहती है BJP सरकार-अखिलेश.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव के बयान पर सुरेश खन्ना का पलटवार,सपा सरकार में निवेशक डरते थे- सुरेश खन्ना,वो समझ चुके हैं बड़े पैमाने में निवेश आएगा-खन्ना,सपा जैसी पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा-खन्ना,सपा युवाओं को भ्रमित नहीं कर पाएंगी-सुरेश खन्ना,योगी सरकार में यूपी का विकास हुआ-सुरेश खन्ना,यूपी को उद्यमी सेफ एंड सिक्योर मानते है-खन्ना,गंगा क्रूज यूपी की समृद्धि का प्रतीक है- खन्ना,ये विश्व की सबसे लंबी यात्रा कराएगी-सुरेश खन्ना
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,गंगा विलास क्रूज पर बोले सीएम योगी,गंगा विलास क्रूज सेवा की शुरुआत हो रही- CM,इसके शुरू होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा- सीएम,स्थानीय लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा- CM ,यह पहल रोजगार के नए अवसर देगी – सीएम,काशीधाम बनने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी-CM,श्रद्धालु अब जल-थल-नभ से काशी आ सकते हैं-CM
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले अखिलेश,हमारी पार्टी इस यात्रा में शामिल नहीं होगी- अखिलेश,हमारी पार्टी के सिद्धांत और नीतियां अलग- अखिलेश,हम राहुल गांधी को शुभकामनाएं देते हैं- अखिलेश,भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होगी समाजवादी पार्टी.
➡लखनऊ- लखनऊ में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों पर आईटी की रेड,सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा,लगभग 4 घंटे से चल रही आईटी की छापेमारी,शहर के कई और ठिकानों पर भी छापेमारी जारी,सुबह 9 बजे से जा रही इनकम टैक्स की छापेमारी ,सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी में संचालित हैं सैकड़ों बसें,सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित है सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का धरना प्रदर्शन,प्रदेश के अलग अलग जिलों से इको गार्डन पहुंचे शिक्षामित्र,सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र कर रहे हैं धरना प्रदर्शन,सम्मान स्वाभिमान बचाओ रैली के जरिए कर रहे मांग,प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला शिक्षा मित्र भी शामिल,लगातार नारे लगाकर कर रहे समायोजन करने की मांग,प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद.
➡लखनऊ- क्रूज मामले पर डिप्टी सीएम केशव का ट्वीट,अखिलेश यादव के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार,हम आध्यात्म के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे-केशव,’हमारी सरकार आध्यात्म के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही’,काशी विश्वनाथ धाम बनने से लाखों श्रद्धालु वहां आ रहे-केशव,जिसका लाभ वहां के कामगारों,मल्लाहों को मिल रहा- केशव,अखिलेश जी को क्रूज-नावों में फ़र्क़ समझ नहीं आता है-केशव
➡गाजीपुर- अफजाल अंसारी पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष,‘इस बार अफजाल अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे’,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस भारत जोड़ने की बात क्यों कर रही है-भूपेंद्र,कांग्रेस के समय ही तो भारत का विभाजन हुआ- भूपेंद्र,कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी रही है- भूपेंद्र,राहुल गांधी अपनी बेरोजगारी की चिंता करें- भूपेंद्र चौधरी,देश की जनता ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है- भूपेंद्र चौधरी
➡एटा- तमंचे के बल पर नाबालिक बच्ची से छेड़खानी का प्रयास,युवक ने तमंचे के बल पर बच्ची से छेड़छाड़ का प्रयास किया,दबंग युवक नाबालिक को एसिड अटैक की दे रहा धमकी,पीड़िता के परिवार ने दबंग के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर,एफआईआर करने पर भी दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं,पीड़ित परिवार SSP ऑफिस पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार,एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡अयोध्या- ईरिक्शा चालक मो.कफील की संदिग्ध मौत मामला,सपा नेता पवन पांडे ने मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की,पीड़ित परिवार के साथ पवन पांडे ने की प्रेसवार्ता,पूर्व मंत्री पवन पांडे ने पुलिस पर लगाया आरोप,पुलिस कस्टडी में हुई मो.कफील की मौत- पवन,दोषी पुलिसकर्मियों पर दर्ज हो हत्या का केस-पवन,परिजनों को मिले 50 लाख रुपए का मुआवजा-पवन,सपा का प्रतिनिधिमंडल डीएम से करेगा मुलाकात.
➡सहारनपुर- राशन डीलर से परेशान ग्रामीण पहुंचे SDM के दरबार,ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार,ग्रामीणों ने राशन डीलर की शिकायत की,फ्री राशन के पैसे वसूले जाने का लगाया आरोप,उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने दिये जांच के आदेश,रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई- उप जिलाधिकारी,विकास खंड साढौली कदीम के गांव इस्माईलपुर का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- डीएम कार्यालय पर किसानों का जमकर हंगामा,गाली गलौज करने वाले लेखपाल के विरोध में हंगामा,लेखपाल ने घर में घुसकर जूता मारने की दी थी धमकी,लेखपाल का गाली गलौज करते वीडियो हुआ था वायरल,लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किसान धरने पर बैठे,भारी पुलिस फोर्स मौके पर, सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡वाराणसी- संदिग्ध हालत में एक परिवार के 3 लोगों की मौत,मिल्कीपुर गांव में 3 लोगों की मौत से मचा हड़कंप,धारदार हथियार से हत्या की जताई जा रही आशंका,मां समेत छोटे बेटे और बेटी की हुई हत्या,दामाद पर हत्या करने की जताई जा रही आंशका,पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद,राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव का मामला.
➡हरदोई – तमंचे के बल पर युवती से गैंगरेप की वारदात,घर में अकेली पाकर युवती से किया गैंगरेप,माता-पिता की मौत के बाद अकेली रहती युवती,संपत्ति हड़पने की नियत से परेशान करते रहते आरोपी,11 माह बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज,चार लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज,संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡गाजियाबाद- आवारा कुत्ते ने एक बच्चे को बनाया शिकार,परिजनों की शिकायत पर RWA ने कुत्ते को पकड़ा,सोसाइटी की महिला आवारा कुत्तों को खाना खिलाती थी,कुत्ते को पकड़कर ले जाने पर महिला का हंगामा,सोसाइटी की महिलाओं ने महिला को जमकर पीटा,राजनवर एक्सटेंशन के रिवर हाइट्स सोसाइटी का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्रेटर नोएडा पहुंचे,सांसद सुरेंद्र नागर और दादरी जेवर विधायक मौजूद,मंत्री नितिन गडकरी ऑटो एक्सपो 2023 में शामिल हुए,ऑटो एक्सपो में 86 ऑटोमोबाइल कंपनी भाग ले रही हैं,कल से ऑटो एक्सपो आम जनता के लिए होगा शुरू,इंडिया मार्ट में चल रहा है ऑटो एक्सपोर्ट 2023.
➡बागपत- दर्जनों मकानों में आई दरार का मामला,मकानों की जांच करने पहुंचे ADM प्रतिपल चौहान,ADM प्रतिपाल चौहान ने पीड़ितो से की बातचीत,जल रिसाव होने के कारण मकानों में आई दरार,नगरपालिका कर्मचारी मामले में कर रहे है जांच,3 मकानों में दरार आने के एडीएम ने बात कही.
➡वाराणसी- अखिलेश यादव ने गंगा विलास पर साधा निशाना,अखिलेश ने सरकार को बताया निषाद समाज का विरोधी,काशी के निषाद समाज के लोगों ने दिया अखिलेश को जवाब,सरकार ने निषाद समाज के लिए बेहतर काम किया है,पर्यटकों की बढ़ोतरी से बढ़ी है निषाद समाज की आमदनी.
➡गोरखपुर- BJP के MLC प्रत्याशी के कैंप कार्यालय का हुआ उद्घाटन,प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के कैंप कार्यालय का हुआ उद्घाटन,पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने किया उद्घाटन,गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक से प्रत्याशी है देवेंद्र प्रताप सिंह,कैण्ट थाना क्षेत्र में खुला कैंप कार्यालय.
➡अलीगढ़- दुकानदार को उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी,दबंग ग्राहक ने पैसे मांगने पर की फायरिंग,अवैध तमंचा से फायरिंग का वीडियो वायरल,पीड़ित दुकानदार ने SSP ऑफिस में की शिकायत,पुलिस पर उल्टा पीड़ित के शोषण का आरोप,क्वार्सी थाना इलाके के जीवनगढ़ की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- जिला अस्पताल में महिला के हाथ से युवकों ने छीना पर्चा,निजी पैथोलॉजी में जांच के लिये दबाव बनाया गया,1600 रुपये लेने के बाद महिला को वापस मिला पर्चा,गरीब महिला ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,जिला अस्पताल में निजी जांच केंद्रों का बोलबाला है.
➡बरेली- बरेली में डीएसओ नीरज सिंह की बड़ी कार्रवाई,पेंट स्टोर में हो रहा था अवैध रिफिलिंग का काम,डीएसओ ने टीम बनाकर छापेमारी की,मौके से एक दर्जन गैस सिलेंडर हुए बरामद,पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराई 3/7की एफआईआर,भमोरा थाना क्षेत्र देवचरा गांव की घटना.
➡बुलंदशहर- जिला अस्पताल के सामने दो पक्षों में मारपीट,महिला के साथ छेड़खानी का बताया जा रहा विवाद,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,मौके से पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया,बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल के सामने का मामला.
➡सीतापुर – सीतपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,भीषण सड़क हादसे में एक मासूम की मौत,ट्रक के कुचलने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत,1 शव लेकर महोली पहुंची एंबुलेंस, दूसरा शव मौके पर,पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर-हरदोई मार्ग का मामला.
➡बलिया- मंदिरों से चोरी मूर्ति नाटकीय अंदाज में बरामद,पुलिस की गस्त के दौरान चोरी की मूर्तियां बरामद,कब्जे से बरामद बोरे में चोरी की मूर्ति मिली-SHO,पुलिस को चकमा देकर चोर मौके से हुआ फरार,उभांव थाने के तेलमा,खंदवा मंदिर से हुई थी चोरी.
➡चन्दौली- हिन्दू युवा संगठन आयोजित करेगा समरसता भोज,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज होंगे शामिल,14 जनवरी को आयोजित होगा समरसता भोज,सभी जातियों के बीच दरार को खत्म करने की पहल,राष्ट्रीय महासचिव कौशलेंद्र सिंह ने किया प्रेस कांफ्रेंस.
➡मेरठ- तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में मारी टक्कर,टक्कर लगने से बच्चे की मौके पर मौत,नाना-नानी के साथ घर जा रहा था मासूम,हादसे में स्कूटी सवार नाना-नानी भी घायल,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,थाना भावनपुर के गांव पचपेड़ा की घटना.
➡बुलंदशहर – ढाई साल से फरार चल रही फर्जी टीचर गिरफ्तार,अंजलि को खुर्जा पुलिस ने किया गिरफ्तार,कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी टीचर बन की नौकरी,खुर्जा नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,खुर्जा पुलिस ने ढाई साल के बाद किया गिरफ्तार.
➡रायबरेली- पुलिस की लापरवाही आई सामने,पुलिस हिरासत से फरार हुआ युवक,थानाध्यक्ष को नहीं हुई कानोकान खबर,चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक फरार,पूछताछ से पहले ही युवक हिरासत से फरार,हरचंदपुर थाना क्षेत्र का है मामला.
➡मथुरा- वृंदावन इंस्पेक्टर ने की जुआरियों पर कार्रवाई,6 आरोपियों को वृंदावन पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने खाली प्लॉट से जुआरियों को किया गिरफ्तार,पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 5220 बरामद.
➡कन्नौज- पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद,मायके गई पत्नी के पति ने चाकू मारा,घायल पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती,घायल पत्नी को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर किया,सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद का मामला.
➡बदायूं- पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई,पुलिस पर पथराव करने वाले 4 अभियुक्तों पर NSA,28 नामजद, 300 अज्ञात पर दर्ज हुआ था केस,बदायूं के अलापुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई.
➡गाजियाबाद- रोड पर बाइक में लगी आग,ट्रक की चपेट में आने से बाइक में लगी आग,हादसे में बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक,लोनी के बंथला चिरोड़ी रोड पर हुआ हादसा,थाना लोनी क्षेत्र का मामला.
➡श्रावस्ती- ,CMO के घूस लेने का वायरल वीडियो मामला,डीएम नेहा प्रकाश ने जांच कमेटी का किया गठन,तीन दिनों में जांच कमेटी को देनी होंगी रिपोर्ट.
➡बलिया- दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,जमकर चले लाठी-डंडे ईट पत्थर,मारपीट में लगभग 14 लोग घायल,लकड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद,मामला सहतवार कस्बा के वार्ड नंबर 7 का.
➡चित्रकूट- 3 साल के बच्चे ने मुंह में सिक्का निगला,बच्चे की हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया,सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर,चित्रकूट के मारकुंडी थाना क्षेत्र का मामला.
➡मेरठ- 50 हजार का इनामी एनकाउंटर में ढेर,डकैती में वांछित था साजन उर्फ कल्लू,खेरवा रोड पर पुलिस से हुई मुठभेड़,गंगानगर में सपा नेता के घर पड़ी थी डकैती.
➡चन्दौली- हिन्दू युवा संगठन आयोजित करेगा समरसता भोज,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज होंगे शामिल,14 जनवरी को आयोजित होगा समरसता भोज.
➡आगरा- नंदलालपुर में बारदाना गोदाम में चोरी का मामला,10 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने पकड़े चोर,1 लाख 2 हजार नगद और चांदी की मूर्तिया बरामद,पुलिस ने तीन शातिर चोर पकड़े और तीन फरार.
➡जोशीमठ- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में की बैठक,स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नागरिकों के साथ की बैठक,मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की,मुख्यमंत्री धामी ने सभी से काम करने की अपील की,आपदा की घड़ी में तालमेल बनाकर काम करने की बात कही,जान माल की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता- धामी,आगे का रास्ता बनाना भी हमारी प्राथमिकता है- धामी,प्रभावित लोगों को तत्कालीन सहायता दी जा रही-धामी,तत्कालीन सहायता के लिए 1.50 लाख दे रहे हैं-धामी,अभी यह पूरा राहत पैकेज नहीं है-सीएम पुष्कर धामी,इसके लिए यहां पर समिति गठित कर दी गई हैःCM,’प्रभावित लोगों के लिए बेहतर से बेहतर राहत दी जाएगी’,’प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी.
➡पौड़ी- छात्रा को पीटने का वीडियो हो रहा वायरल,एक शिक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से पीटा,शिक्षा विभाग ने वीडियो की पुष्टि भी की,पौड़ी के देवला पौखाल क्षेत्र का है वीडियो,गुरु राम राय इंटर कॉलेज का है वीडियो,एनएसएस शिविर के दौरान छात्रा की पीटाई हुई थी,स्कूल शिक्षिका ने बेरहमी से पिटाई की थी,जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच बैठाई.
➡रूड़की – पुलिस ने होटलों में चेकिंग अभियान,होटलों में शिकायत के चलते चेकिंग,अनियमितता मिलने पर वसूला जुर्माना,होटल में आधार कार्ड भी किए गए चेक.
➡दिल्ली- उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल का बयान,जोशीमठ पर केंद्र सरकार लगातार संजीदा है-सुबोध उनियाल,पहले पीएमओ में बैठक हुई और अब गृह मंत्री ने की- मंत्री,जो भी मदद हो सकती है सब की जा रही है-सुबोध उनियाल,’सीएम से लेकर कई मंत्री अधिकारी जोशीमठ में कैम्प कर रहे.
➡दिल्ली- उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का बयान,सीएम पुष्कर सिंह धामी की हम प्रशंसा करते हैं- महारा,‘CM धामी ने जोशीमठ में तत्काल सहायता राशि बढ़ाई’,बद्रीनाथ की तर्ज पर जोशीमठ में मुआवजा मिले- महारा,जोशीमठ के लोगों के लिए इंतजाम सही नहीं हैं – महारा.
➡दिल्ली- आपदाग्रस्त जोशीमठ मामले पर उच्च स्तरीय बैठक,गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई,केंद्रीय मंत्रियों के साथ गृह मत्री की बैठक हुई,नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव गजेंद्र शेखावत रहे मौजूद,गृह सचिव, सेना के जुड़े हुए अधिकारी भी हुए शामिल,करीब 1 घंटे तक गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की l
यह भी पढ़े
स्वामी विवेकानन्द जन्म दिवस विशेष : भारतीय जनमानस के लिए स्वामी जी का योगदान
डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन
स्वामी विवेकानंद: बड़े नहीं छोटे कर्मों से निर्धारित होता है चरित्र
बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात
बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार
वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई
सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में जुझारू और ऊ