Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक के खास समाचार   - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक के खास समाचार  

 

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️ बाराबंकी l भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैदरगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित का निधन के उपरांत दाह संस्कार किया गया l अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता नागरिक उपस्थित रहे l

➡लखनऊ- सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह का बयान, मैं सबका हृदय से आभारी हूं- राजेश्वर सिंह, आप किसी पर निर्भर नहीं हैं आप सशक्त हैं-राजेश्वर, कार्यालय हमेशा आप सब के लिए खुला है-राजेश्वर, सरोजनीनगर के दिव्यांगजनों के लिए प्रयासरत हूं-राजेश्वर, हमारा संकल्प है दिव्यांग भाई-बहन आत्मनिर्भर हों-राजेश्वर, हम सबको मिलकर यूपी को उत्तम प्रदेश बनाना है-राजेश्वर.

➡लखनऊ – BJP विधायक राजेश्वर सिंह का बयान, 1000 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिले- राजेश्वर, मकर संक्रांति के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन- राजेश्वर,50 लाख कीमत के उपकरणों का वितरण – राजेश्वर सिंह, हजारों की संख्या में दिव्यांजन कार्यक्रम में मौजूद रहे, डेढ़ हजार कंबल भी दिव्यांगजनों को वितरित किए गए.

➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का कल जन्मदिन,कल सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में करेंगी प्रेसवार्ता,जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा जन्मदिन,जन्मदिन पर पुस्तक का विमोचन करेंगी मायावती.

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का कल जन्मदिन, बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन की तैयारियां तेज, रिलीज होगा मायावती के जन्मदिन पर गीत, कैलाश खेर की आवाज में गाना रिलीज किया जाएगा.

➡लखनऊ- पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया,बंद मकानों में चोरी करते थे शातिर चोर,चोरी के जेवर,कैश और बाइक की गई बरामद,गोमती नगर पुलिस ने तीनों को अरेस्ट किया.

➡लखनऊ- 4 साल से वांछित अपराधी गिरफ्तार,307 के मामले फरार था हरिशंकर सिंह ,गोल्फ सिटी से हरिशंकर सिंह गिरफ्तार,थाना हसनगंज पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡मैनपुरी- 80 दिव्यांग जनों को दी गई E ट्राई साइकिलें,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया E ट्राई साइकिल वितरण,ट्राई साइकिल वितरण के दौरान मंत्री का बयान,मंत्री ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर साधा निशाना,ऐसे मूर्ख समाज में पैदा होते रहते हैं- मंत्री जयवीर ,उनका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा- मंत्री जयवीर ,मर्यादा पुरुषोत्तम राम ही आराध्य देव हैं- मंत्री जयवीर ,भूमाफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए- मंत्री जयवीर ,आयुष विभाग द्वारा कबाड़ में फेंकी गई दवाइयों का मामला ,मंत्री ने कहा मामला गंभीर है जांच के बाद कार्रवाई होगी.

➡उन्नाव- पैसे लेकर खनन की गाड़ियां छोड़ने का मामला,अचलगंज पुलिस के झूठ की खुली पोल, गाड़ियां पकड़ कर ले जाने का वीडियो आया सामने, ट्रैक्टर ट्रॉली,मिनी जेसीबी ले जाने का वीडियो ,वीडियो में पुलिस अपने साथ ले जा रही सभी गाड़ियां,वन कर्मी की शिकायत पर पकड़ी थी 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियां,देर रात सभी को थाने ले जाकर सुबह छोड़ा था, एसएचओ हीरा सिंह ने पैसे लेकर छोड़ी थी गाड़ियां,गाड़िया पकड़ने का वीडियो आने के बाद मचा हड़कंप, अचलगंज थाना क्षेत्र के बलाई वन ब्लॉक का मामला.

➡बाराबंकी- समरसता भोज में बोले शिवपाल यादव,हमने सत्ता में विपक्ष को हमेशा तरजीह दी- शिवपाल,बीजेपी ने सारी परम्पराओं को खत्म किया- शिवपाल,बुलडोजर कार्रवाई को शिवपाल यादव ने गलत बताया,जो जेल में है उसके परिवार की क्या गलती- शिवपाल,राहुल गांधी को यात्रा के लिए शुभकामनाएं- शिवपाल,हम भगवान राम,कृष्ण को मानने वाले लोग- शिवपाल,हम और अखिलेश अलग नहीं हुए थे- शिवपाल यादव,हम लोग सपा में थे और आज भी सपा में हैं- शिवपाल

➡अलीगढ़- पूर्व SO दादों समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस के आदेश, जेल में बंद युवक को लूट और हत्या में दिखाया था, अलीगढ़ CJM न्यायालय ने केस दर्ज करने के आदेश दिए, जेल में बंद व्यक्ति को लूट-हत्या में लिप्त दिखा दिया था, जो बंद में बंद था उसे ही लूट,हत्या का आरोपी बना दिया, परिवार की अर्जी पर CJM न्यायालय ने दिया आदेश, अलीगढ़ में महुआ खेड़ा क्षेत्र के गांव याकूतपुर का मामला.

➡बाराबंकी- बाराबंकी में एक बार फिर गरजा बुलडोजर,संजय सिंगला के कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर,संजय सिंगला के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ढहाया गया ,करीब 5 करोड़ का अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जमींदोज,बिना नक्शा पास कराये बनाया था शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, भूमाफिया पर गैंगस्टर के तहत कुर्की भी हो चुकी है,नगर कोतवाली के भुहेरा में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई.

➡बागपत- सांसद सत्यपाल सिंह ने गरीबों को बांटे कंबल,सत्यपाल सिंह ने दिया बड़ा ब्यान,‘PM के नेतृत्व में जनता को मिल रहा फ्री राशन’,‘फ्री मकान, फ्री चिकित्सा की मिल रही सुविधा’,यूपी में निवेशकों को किया आमंत्रित- सत्यपाल सिंह,देश में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था यूपी में-सत्यपाल सिंह,बाहर से लोग आकर यूपी में कर सकते है निवेश-सत्यपाल सिंह

➡रायबरेली- अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार को घेरा,प्रदेश का युवा बेरोजगार है- अखिलेश यादव,विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया- अखिलेश,एक भी योजना नहीं दिखती ज़मीन पर- अखिलेश,सोमू ढाबा गिराए जाने को तानाशाही बताया,केशव मौर्या को बताया बिना बजट का मंत्री,मनोज पांडेय की मां की पुण्यतिथि में पहुंचे थे अखिलेश.

➡बागपत- सांसद सत्यपाल सिंह ने गरीबों को बांटे कंबल,सत्यपाल सिंह ने दिया बड़ा ब्यान,‘PM के नेतृत्व में जनता को मिल रहा फ्री राशन’,‘फ्री मकान, फ्री चिकित्सा की मिल रही सुविधा’,यूपी में निवेशकों को किया आमंत्रित- सत्यपाल सिंह,देश में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था यूपी में-सत्यपाल सिंह,बाहर से लोग आकर यूपी में कर सकते है निवेश-सत्यपाल सिंह

➡नोएडा – फेलिक्स अस्पताल को मिला स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड,लगातार तीसरी बार अस्पताल को मिला अवार्ड,नोएडा प्राधिकरण कराता है सर्वेक्षण सर्वे,अस्पताल में स्वछता के मिले पुरे इंतजाम,प्राधिकरण ने निदेशक DK गुप्ता, रश्मि गुप्ता को दिया अवार्ड,इंदिरा गाँधी कला केंद्र में हुआ सम्मान समारोह,प्राधिकरण की CEO ने अवार्ड से किया सम्मानित.

➡आगरा – सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल पहुंचे बटेश्वर,प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भोलेनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना,देश में सुख शांति के लिए भोले बाबा से की प्रार्थना,रामगोपाल यादव ने यमुना नदी में नाव से भ्रमण भी किया,’देश में सुख शांति बिगाड़ने वालों को भोले बाबा दे सद्बुद्धि’,बटेश्वर तीर्थ धाम पहुंचे महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव.

➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एग्जाम बैरियर आर्ट कंपटीशन हुआ, पीएम मोदी की पहल पर जिले में हुआ कार्यक्रम, छात्रों में परीक्षा का डर दूर करने के लिए कार्यक्रम,कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने की शिरकत, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, पुवायां के कान्वेंट स्कूल में हुआ आर्ट और पेंटिंग कंपटीशन.

➡सोनभद्र- मकर संक्रांति के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन,शिविर में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गौड़ रहे मौजूद,रक्तदान शिविर में भाजपा विधायक भूपेश चौबे भी रहे मौजूद,सैकड़ों लोगों ने शिविर में भाग लेकर किया रक्तदान,गरीबों में बांटे गए कम्बल,गर्म कपड़े और भोजन,ओबरा के राम मंदिर मैदान में हुआ कार्यक्रम.

➡उन्नाव- 30 से ज्यादा गौवंशो के शव नहर में मिले,निर्माणाधीन शारदा नहर पुल में फंसे मृत गोवंश,मृत गोवंशों को नोच रहे आवारा कुत्ते,गौवंशों के बहकर आने की सूचना पर हड़कंप,सीवीओ समेत जिम्मेदारों ने मूंदी अपनी आंखें,निर्माणाधीन नहर पुलिया में फंसे शव, अस्थिपंजर,चमियानी रोड स्थित है निर्माणधीन शारदा नहर पुल.

➡हापुड़- गरीबरथ ट्रेन में यात्री का मिला शव, आरपीएफ ने शव को ट्रेन से निकाला बाहर, अमृतसर से बिहार जा रही थी गरीबरथ, मृतक अनंत कुमार बिहार का था निवासी, जहरखुरानी गिरोह के शिकार होने की आशंका, करीब 20 मिट हापुड़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन, हापुड़ के शहर रेलवे स्टेशन का मामला.

➡कौशांबी- दुष्कर्म के आरोपी की संपत्ति कुर्क की जाएगी, कथा वाचक बालदत्त द्विवेदी की कुर्क होगी संपत्ति, प्रयागराज की रहने वाली युवती ने दर्ज कराया था केस, घटना के बाद से आरोपी और उसका परिवार है फरार, पुलिस ने घर पर चस्पा की कुर्की की नोटिस, सराय अकिल थाना क्षेत्र के इछना का मामला.

➡हल्द्वानी- पिछले 3 महीने से खनन रॉयल्टी कम किए जाने की मांग,पिछले 3 महीने से गौला नदी, नंदौर नदी को लेकर मांग,मांग को लेकर आंदोलन में बैठे सैकड़ों वाहन स्वामी,हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया,मकर संक्रांति के दिन लोगों से भीख मांग कर विरोध किया.

➡पीलीभीत- असलाहों से लैस शराब के गोदाम में घुसकर मारपीट, शराब माफियाओं ने दर्जनों गुंडों के साथ मचाया तांडव, जिला आबकारी अधिकारी के सामने गुंडों ने की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,सुनगढ़ी कोतवाली इलाके के घन्नई तालाब का मामला .

➡गोंडा- मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला,बच्ची के चेहरे और शरीर पर किया हमला,बाउंड्री फांद कर घर के भीतर घुसा था कुत्ता,परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती,अस्पताल में भर्ती बच्ची को नहीं लगा रेबीज इंजेक्शन,मोतीगंज के बनकटी सूर्यबली का मामला.

➡रायबरेली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,बीजेपी को जनता नहीं चाहती है – अखिलेश यादव,BJP महंगाई पर जवाब नहीं देना चाहती – अखिलेश,BJP बेरोजगारी पर जवाब नहीं देना चाहती- अखिलेश‘BJP जब हार जाती है तो पुलिस को आगे करती है.’

➡नोएडा- नोएडा में 3 अधिकारियों के कार्य प्रभार में बदलाव, साद मिया खान को ग्रेटर नोएडा का DCP बनाया गया, अनिल कुमार यादव को ट्रैफिक DCP बनाया गया, विशाल पांडेय को ADCP सेन्ट्रल की जिम्मेदारी दी गयी. कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किये ताबदले.

➡प्रयागराज- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, औद्योगिक इलाके में युवक को मारी गई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, बाइक सवार बदमाश गोली मारकर हुए फरार, औद्योगिक क्षेत्र के दुगारी गांव निवासी है पीड़ित.

➡इटावा- कुत्ते मृत गोवशों को बना रहे निवाला,जिम्मेदार अधिकारियों की दिखी बड़ी लापरवाही,अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां,गोशाला में गोवंश अव्यवस्था का हो रहे शिकार,ताखा तहसील क्षेत्र के समथर गोशाला का मामला.

➡मेरठ- दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग,फायरिंग, पथराव के वीडियो वायरल,मुंडाली में बीच सड़क पर पथराव, फायरिंग,वाहन साइड में लगाने को लेकर बबाल ,पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार,मुंडाली कस्बे के बाहरी इलाके की घटना.

➡शाहजहांपुर- खाई में मिली युवक की लाश,लाश मिलने से इलाके में मची सनसनी,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,गले और पैर में मिले जख्मों के निशान,शव को कब्जे में ले शिनाख्त में जुटी पुलिस,थाना कलान के लखनपुर गांव की घटना.

➡देवरिया – कानपुर के बाद देवरिया में मिला सफेद हिमालयन गिद्ध,ठंड के वजह से गिद्ध की हालत हुई खराब,तालाब के किनारे अचेत अवस्था में मिला गिद्ध,वन विभाग ने गिद्ध का कराया इलाज,भलुअनी के गरेड तालाब के पास मिला गिद्ध.

➡बदायूं- लगभग एक करोड़ की जमीन को कराया कब्जामुक्त,प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर खाली कराई जमीन,SDM महिपाल ने बताया इस जगह पर बनेगी गौशाला,बिल्सी में मिर्जापुर सोहरा, दिधोनी, धनौली में कार्रवाई.

➡बस्ती- युवक की शराब के ठेके के पास मिली लाश,घर से निकले युवक की मिली लाश,युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान,मृतक के पिता ने हत्या करने का लगाया आरोप,कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मुपुर गांव का मामला.

➡अम्बेडकरनगर -20 वर्षीय युवक का नहर में शव मिलने से हड़कंप, 8 दिन पूर्व घर से लापता हुआ था मृतक युवक, युवक का गांव में महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग, बसखरी क्षेत्र के पटना मुबारकपुर गांव का मामला.

➡बलिया- समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव मनीष दुबे की मौत,करंट लगने से मनन दुबे की हुई दर्दनाक मौत,छत पर 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मौत,मौत की सूचना मिलने पर सपा नेताओं का जमावड़ा.

➡महोबा- कोचिंग पढ़ने गईं दो नाबालिग छात्राएं हुईं गायब,परिजनों ने थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग,पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छात्राओं को ढूढने में जुटी,शहर कोतवाली के सुभाष चौकी क्षेत्र का मामला.

➡आगरा- पूर्व सैन्य कर्मी को साइबर शातिरों ने बनाया शिकार, साइबर शातिरों ने खाते से गायब किये 76500 रुपए पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार, आगरा के सदर थाना क्षेत्र का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- 7 दिन से लापता बच्चे की मिली लाश,संग्रामपुर सिवान इलाके में कुएं में मिली लाश,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,इटवा थाना क्षेत्र के कपियां बक्सी का मामला.

➡महराजगंज- घी की तरह जमा विटामिन ए सिरप पर लगी रोक,सभी सीएचसी,पीएचसी से वापस मंगाए जा रहे सिरप,शिकायत पर 100 पीस सैम्पलिंग के लिए भेजे सिरप.

➡रुड़की- झबरेड़ा पुलिस ने ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार,1 कार, स्कूटी, बाइक, तमंचा, कारतूस, नकदी बरामद,ठग का नाम इदरीश बताया जा रहा है.

➡दिल्ली- पश्चिमी दिल्ली के राजोरी गार्डन इलाके में गुंडई,कार सवारों ने युवक को कार की बोनट पर घसीटा,युवक को कार की बोनट पर आधा किलोमीटर तक

यह भी पढ़े

भोजपुरी के प्रथम उपन्यासकार के घर पहुंची मॉरीशस की मेहमान डॉ.सरिता बुद्धू

Raghunathpur :कैफ क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली को 39 रनों से हराया

मानव का महाकाव्य है रामचरितमानस,कैसे?

भोजपुरी के प्रथम उपन्यासकार के घर पहुंची मॉरीशस की मेहमान डॉ.सरिता बुद्धू

जाति आधारित गणना की हुई समीक्षात्मक बैठक

सीवान में स्कूल परिसर पर पुलिस का अतिक्रमण,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!