Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक के खास समाचार ➡️ - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक के खास समाचार ➡️

यूपी की अब तक के खास समाचार ➡️

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

 

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मध्य प्रदेश दौरा, पन्ना, अशोक नगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में जनसभा, पन्ना के पवई विधानसभा में जनसभा करेंगे CM योगी, अशोक नगर जिले में जनसभा करेंगे सीएम योगी, भोपाल के बैरसिया विधानसभा में भी चुनावी जनसभा , छिंदवाड़ा में चुनावी जनसभा करेंगे सीएम योगी

➡️लखनऊ- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CM योगी ने लिखा, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर दुख व्यक्त किया, CM योगी ने सुब्रत रॉय के निधन पर दुख व्यक्त किया, सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुखद है- सीएम योगी, सीएम योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡️अयोध्या- भाजपा नेता बबलू खान का बड़ा बयान, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिया बड़ा बयान, मुस्लिम समर्थकों के साथ शामिल होने की जताई इच्छा, प्राण प्रतिष्ठा में न्यौता मिलने पर जताई इच्छा, ‘न्यौता मिलने पर हज़ारों मुस्लिम समर्थकों संग होंगे शामिल’, पीएम मोदी का करेंगे स्वागत – बबलू खान.

➡️अयोध्या- 200 करोड़ की लागत से बनेगा लक्ष्मण पथ, गुप्ता घाट से राजघाट तक की सड़क होगी फोरलेन, योगी सरकार निर्माण करने की तैयारी में जुटी.

➡️अयोध्या- मेडिकल कॉलेज में बनेगा रैन बसेरा, 200 लोगों की क्षमता वाला रैन बसेरा, डीएम ने डूडा से मांगा प्रस्ताव, भूमि चिह्ननाकन की प्रक्रिया शुरू, अभी तक खुले आसमान के नीचे रात गुजारते थे तीमारदार.

➡️वाराणसी- नाना पाटेकर ने अपने फैंस को जड़ा थप्पड़ , फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुंचा था फैंस , नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़कर फैंस को भगाया , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थप्पड़ मारने का वीडियो , वाराणसी में नाना पाटेकर कर रहे हैं फिल्म जर्नी की शूटिंग.

➡️वाराणसी- वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे, भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर काशी में प्रार्थनाओं का दौर, भारत की जीत के लिए मां गंगा की हुई आरती, सेमी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह.

➡️बागपत- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत, बड़ौत क्षेत्र के बावली चुंगी के पास हुआ हादसा.

➡️बागपत- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का होगा आयोजन, 23 नवंबर को 250 बेटियों की होगी शादी, शादी के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन.

➡️बागपत- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों की और से 1 महिला समेत 4 घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर.बिनौली थाना क्षेत्र के बड़वद गांव में हुआ खूनी संघर्ष.

➡️मेरठ- मेरठ की मिष्टी यूपी क्रिकेट अंडर-15 में शामिल, 17 नवम्बर से कर्नाटक में आयोजित मैच खेलेंगी , धागा फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी के बेटी है मिष्टी चौधरी, जिले से प्रदेश स्तर तक मिष्टी ने किया बेहतर प्रदर्शन.

➡️मेरठ- 4 साल के बच्चे का घर से अपहरण का प्रयास, रंजिश में पड़ोसियों ने की किडनैप की कोशिश, किडनैप कर भाग रहे बदमाश से मां ने बच्चा छीना, मारपीट के बाद मौके से फरार हुए आरोपी बदमाश, पुलिस ने आरोपियों को दिया संरक्षण, केस दर्ज नहीं, मंत्री सोमेन्द्र तोमर से शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस, थाना के कार्यवाहक प्रभारी को बगैर कार्रवाई के छोड़ा, मंत्री की शिकायत पर सिर्फ फैंटमकर्मियों का क्षेत्र बदला, 3 नामजद, 25 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया केस.

➡️मेरठ- पीएसी जवान के भाई से सरेआम लूटपाट, मारपीट, पुलिस ने मौके से गिरफ्तार आरोपियों को थाने से छोड़ा, महज शांतिभंग की कार्रवाई में थाने से छोड़े आरोपी, लूटपाट के मामले को थाना प्रभारी ने बताया था फर्जी, थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अफसरों से हुई शिकायत, ब्रह्मपुरी थाने के बिजली बंबा बाईपास का है मामला.

➡️बांदा- हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पत्नी की हत्या के मामले में फरार था , ओरन-अतर्रा मार्ग के पास से हुआ गिरफ्तार, बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव का मामला.

➡️झांसी- ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर और कार में भीषण टक्कर , ट्रॉली पलटने से आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल, एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया, मऊरानीपुर मार्ग के बरुआसागर थाना क्षेत्र की घटना.

➡️कौशांबी- मामूली विवाद में बाइक सवार युवकों की पिटाई, बाइक सवार युवक घायल, मारपीट का वीडियो वायरल, कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

➡️हापुड़- तार फैक्ट्री में आग लगने का मामला, शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री में रखे स्क्रैप में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने 4 घण्टे में पाया काबू, मानकों के विरुद्ध चल रही थी तार फैक्ट्री, पिलखुवा सीओ, एसडीएम समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे, एक दमकलकर्मी के बेहोश होने की भी सूचना, पिलखुवा कोतवाली के गांव खेड़ा में है फैक्ट्री, एकिसम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लगी है आग.

➡️शामली- छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या,नाबालिग ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, युवक ने नाबालिग का अश्लील क्लिप बनाया था, युवक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था, जिससे आहत होकर नाबालिक ने खुदकुशी की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शामली जिले के चौसाना चौकी क्षेत्र की घटना.

➡️रायबरेली- अब शिक्षक नेताओं का स्कूल से गायब रहना होगा नामुमकिन , 20 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन एंड फिजिकल उपस्थिति , अब शिक्षक नेताओं को स्कूल आकर चेहरा दिखाना पड़ेगा , 20 नवम्बर से पायलट आधार पर समस्त पंजिका डिजिटल , स्कूल पहुंचकर चेहरा दिखाकर होगी हाजिरी, जियो फेसिंग शुरू.

➡️रायबरेली- ऊंचाहार NTPC की 3 यूनिट बंद होने का मामला, 60 घंटे बाद भी NTPC की तीनों यूनिटों का संचालन नहीं, पानी की समस्या से एनटीपीसी की यूनिटें बंद- सूत्र, बंद 3 यूनिट 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन करती हैं,NTPC की यूनिट नं.1,2 और 5 को किया गया है बंद, 3 यूनिट बंद होने से उत्पन्न हुआ बिजली संकट, यूनिट बंद होने से विद्युत सप्लाई भी होगी प्रभावित, एमपी,हिमाचल,दिल्ली की विद्युत सप्लाई होगी प्रभावित, गुजरात,उत्तराखंड,आंध्र प्रदेश की भी सप्लाई होगी प्रभावित, शारदा सहायक नहर का पानी रोके जाने से बढ़ी मुश्किलें- सूत्र.

➡️केदारनाथ- बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस मौके के ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री बने साक्षी , असम के मुख्यमंत्री पत्नी और परिजनों के साथ रहे मौजूद, कपाट बंद होने से पहले विशेष पूजा का आयोजन किया गया, केदारनाथ की पंचमुखी डोली रामपुर के लिए रवाना की गई, इस यात्रावर्ष में साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे.

➡️दिल्ली- दिल्ली के मुख्य सचिव से जुड़ा कथित भ्रष्टाचार मामला, CM केजरीवाल ने विजिलेंस मंत्री आतिशी की रिपोर्ट LG को भेजी, चीफ सेक्रेटरी को पद से हटाने और सस्पेंड करने की सिफारिश, विजिलेंस मंत्री की रिपोर्ट CBI और ईडी को भी भेजी जाएगी.

➡️दिल्ली- दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं , दिल्ली के कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार, आनंद विहार में AQI 430, आरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में AQI 423, जहांगीरपुरी में AQI 428 , नोएडा में AQI 419 रिकॉर्ड किया गया है.

➡️लखनऊ- सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्य पहुंचे एयरपोर्ट,सहारा श्री की बहन कुकुम राय चौधरी पहुंची एयरपोर्ट,सहारा श्री के भाई जे.बी राय पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट,सुब्रत राय की पत्नी सपना राय भी एयरपोर्ट पहुंची,बहन चांदनी राय, बहन रिचा राय पहुंची एयरपोर्ट,बड़ी संख्या में सहारा परिवार एयरपोर्ट पर मौजूद,कुछ ही देर में पार्थिव शरीर लाया जाएगा लखनऊ,मुंबई से लखनऊ एयरपोर्ट लाया जाएगा पार्थिव शरीर.

➡️लखनऊ- मेडिकल कॉलेजों में खिलाड़ियों को मिलेगा इलाज,सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अब इलाज करा सकेंगे,मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स इंजरी विभाग खोले जाएंगे,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खोलने के दिये निर्देश,विभाग खोलने की कवायद शुरू करने के निर्देश दिए,यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा इलाज.

➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट,’महिलाओं को सम्मान दिलाने का विरोध कर रही BJP’,भाजपा महिलाओं के सम्मान की विरोधी है-स्वामी,भाजपा का महिला सम्मान योजना दिखावा-स्वामी.

➡️शामली- पत्नी से विवाद पर पति ने फांसी लगाकर जान दी, पत्नी घर से निकलकर थाने पहुंच गई थी, पुलिस के घर पहुंचने पर फंदे से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कांधला थाना क्षेत्र के भभीसा गांव का मामला.

➡️शामली – बच्चों के साथ महिला आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पहुंची, पति ने फोन चलाने के लिए पत्नी को मना किया था, विवाद में पति ने पत्नी को पीटा था, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया, थाना भवन क्षेत्र के हिंड रेलवे स्टेशन का मामला.

➡️शामली – कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार किशोरी नहर में गिरी, पुलिस ने नहर से किशोरी को बाहर निकाला, घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, थाना भवन क्षेत्र के गांव मस्तगढ़ नहर की घटना.

➡️शामली – घर में घुसकर मारपीट करने का मामला, सभासद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद, कैराना क्षेत्र के मोहल्ला आलकला की घटना.

➡️अलीगढ़- गाजियाबाद में पति ने पत्नी की हत्या की, पत्नी की हत्या कर शव कार से अलीगढ़ लाया, पत्नी का शव लेकर अलीगढ़ के गोधा गांव पहुंचा पति, 7 माह पहले हुई थी शादी, दहेज हत्या का आरोप, अलीगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी पति अलीगढ़ के गोधा गांव का निवासी है, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.

➡️औरैया- अजीतमल कथित मर्डर केस में पुलिस ने किया खुलासा, मर्डर नहीं युवक ने किया आत्महत्या, घटनास्थल से परिजनों ने तमंचा किया था गायब, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने किया खुलासा, मुकदमे और घरेलू विवाद की वजह से की आत्महत्या, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चंदनपुर गांव का मामला.

➡️बदायूं – गंदगी करने के लिए मना करना युवक को पड़ा भारी, पड़ोस के ही लोगों ने मना करने पर मारपीट की, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित पक्ष ने बिल्सी थाना पुलिस को तहरीर दी, बिल्सी थाना क्षेत्र के अंबियापुर गांव का मामला.

➡️महराजगंज- निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार पर डीएम ने लगाई फटकार, निर्माणाधीन स्टेडियम में घटिया निर्माण हो रहा था, एक्सईएन पीडब्लूडी को गुणवत्ता के जांच का दिया निर्देश, किसी प्रकार की शिथिलता या भ्रस्टाचार बर्दाश्त नहीं- डीएम, सीएम योगी के मठ वाले चौक में बन रहा है स्पोर्ट स्टेडियम.

➡️सहारनपुर- गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज किसान, दया शुगर मिल किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया, दया शुगर मिल पर करोड़ों का बकाया है भुगतान , गुस्साए किसानों ने आज नहीं चलने दिया तुलाई केंद्र, किसानों ने तुलाई केंद्रो पर जाकर की जमकर नारेबाजी, किसानों का बकाया भुगतान नहीं तो गन्ना भी नहीं, किसानों को गेहूं की फसल बोने में भी हो रही दिक्कत.

➡️फतेहपुर – पुलिस अधीक्षक की सरकारी गाड़ी से दुर्घटना, रोड पार कर रही महिला को मारी टक्कर , अनियंत्रित कार की टक्कर से महिला घायल, घायल महिला को अस्पताल में किया भर्ती, कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र की घटना.

➡️बुलंदशहर- घर में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या , हत्या कर बाहर से लॉक किया घर का दरवाज़ा, दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों को हुआ घटना का अंदेशा, खाली मकान में अकेले रहते थे तेजपाल सिंह सोलंकी, पत्नी से विवाद के कारण भांजी की ससुराल में रहते थे, तेजपाल सोलंकी की गर्दन पर बताये जा रहे हैं गहरे घाव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ककोड़ थाना क्षेत्र के काकोड देहात में हुई वारदात.

➡️शामली – छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग की मौत का मामला, चौसाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, लंबे समय से आरोपी किशोरी को परेशान कर रहा था, आरोपी ने किशोरी का बनाया था अश्लील क्लिप, क्लिप वायरल करने की लगातार दे रहा था धमकी, आरोपी युवक तालिब को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जिजोला की घटना.

➡️शामली – आधा दर्जन दबंगों ने पत्रकार पर किया हमला, गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, आधा दर्जन दबंगों ने बेल्ट से पिटाई की, कोतवाली में पिटाई करने वाले युवक को कुर्सी पर बैठाया, आगंतुक कक्ष में कुर्सी पर बैठाया गया , सदर कोतवाली के सीबी गुप्ता कॉलोनी की घटना.

➡️प्रयागराज- महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में, पुलिस आरोपी पति से कर रही पूछताछ, पति पर हथियार से पत्नी की हत्या का आरोप, कीडगंज के धैकार बस्ती का मामला.

➡️अल्मोड़ा- पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे अल्मोड़ा,अल्मोड़ा के लमगड़ा में स्थित पैतृक गांव ल्वाली पहुंचे,ल्वाली पहुंचने पर परिजनों,ग्रामीणों ने स्वागत किया,धोनी ने पैतृक गांव में अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना की,महेंद्र सिंह धोनी ने परिजनों के साथ फोटो खिंचवाई,धोनी ने पैतृक गांव में अपने घर का जायजा भी लिया,महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथियों से मुलाकात की.

➡️दिल्ली- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा कल,भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में आएंगे सीएम योगी,यूपी डे के मौके पर भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला जाएंगे,कल शाम 6 बजे प्रगति मैदान स्थित ट्रेड फेयर जाएंगे CM,राजस्थान से दिल्ली आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ.

➡️दिल्ली- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम ने लिखा, छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार को लेकर बोले पीएम मोदी, छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रचार बहुत अद्भुत रहा- पीएम, कहा जाता है छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया- पीएम मोदी, भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी- पीएम मोदी, छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से बाहर निकालना है- पीएम, युवाओं ने विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया- पीएम, भाजपा हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध- PM

➡️छत्तीसगढ़- चुनाव प्रचार के दौरान बोले अनुराग ठाकुर,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा,कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर,कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री बघेल को घेरा,”छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने क्या किया?-अनुराग,’छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने घोटाले पे घोटाला किया’,’अपनी और अपनों की जेब भरने का काम किया.

यह भी पढ़े

बिहार के स्कूलों से बच्चों के नाम काटे जाने पर भड़के राज्यपाल,क्यों?

रघुनाथपुर के पूर्व बीडीओ सह बीडीओ संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार उपाध्याय के निधन से शोक की लहर

आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आ सके हैं-राज्यपाल

बिहार के सीवान में दिनदहाड़े 2 लाख 22 हजार रुपये लूटे,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!