यूपी के अब तक की खास खबरें 

यूपी के अब तक की खास खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को मेदांता अस्पताल, शहीद पथ रोड, लखनऊ जा कर भर्ती दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास जी का हालचाल जाना । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत श्री सुरेश दास जी का समुचित इलाज एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने कई वरिष्ठ आई पी एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण ।कानपुर के विवादित CP आरके स्वर्णकार हटाए गए, स्वर्णकार पर भ्रष्टाचार व जनता से बदसलूकी के आरोप, अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए, लंबे समय बाद डीके ठाकुर की वापसी, एडीजी जोन मेरठ बने, मेरठ जोन के विवादित एडीजी सभरवाल हटाए गए, सभरवाल हुए लाइन हाजिर, मुरादाबाद पीटीसी भेजे गए, केएस प्रताप कुमार गोरखपुर जोन के एडीजी बने, अशोक कुमार सिंह पुलिस भर्ती बोर्ड के मुखिया बने, सुजीत पांडे की मुख्य धारा में वापसी, पीएसी के एडीजी बने, सरकार की फजीहत कराने वाले आरके स्वर्णकार पीटीसी सीतापुर, बनाया गया।

➡लखनऊ- परिवहन आयुक्त ने सभी कमिश्नर, डीएम को दिए निर्देश, नए सड़क कानून के विरोध के बाद निर्देश जारी किए , कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए, हड़ताल को खत्म कराने के परिवहन आय़ुक्त ने दिए निर्देश, 30 जनवरी तक यूनियन ने हड़ताल का किया है ऐलान, 1 से 30 जनवरी तक हड़ताल पर रहने का है फ़ैसला.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित करेंगे सीएम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे, मेरठ, बस्ती, चंदौली के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे, महोबा व बाराबंकी के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे संवाद.

 

➡लखनऊ – कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पहुंचेगी लखनऊ , सहारनपुर से शुरू हुई यात्रा लखनऊ में होगी समाप्त, 5 और 6 जनवरी को लखनऊ शहर में चलेगी यात्रा, लखनऊ के व्यस्ततम इलाकों से गुजरेगी कांग्रेस की यात्रा, कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का रूट निर्धारित किया गया , रूट निर्धारित कर पदाधिकारी को मिली जिम्मेदारी, लखनऊ की यात्रा में हज़ारों कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी, यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय होंगे शामिल, 4 जनवरी को सीतापुर से चलकर बीकेटी पहुंचेगी यात्रा, 5 जनवरी को सुबह 10 बजे बीकेटी पहुंचेंगी कांग्रेस की यात्रा, आईआईएम होते हुए इमामबाड़ा चौक पहुंचेगी यात्रा, 6 जनवरी को सुबह 10 बजे नाका गुरुद्वारा पहुंचेंगी यात्रा , परिवर्तन चौक होते हुए शहीद स्मारक पर होगी समाप्त.

➡लखनऊ – लखनऊ को 5 जिलों से जोड़ेगा 250 किमी लंबा विज्ञान पथ , विज्ञान पथ के जरिए राजधानी को वैश्विक शहर बनाने की तैयारी , राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आधार पर बन रहा राज्य राजधानी क्षेत्र , सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली और उन्नाव को जोड़ेगा पथ , उद्योगों की स्थापना को रफ्तार देने के लिए विकसित होंगे 20 पथ , जय जवान जय किसान जय विज्ञान के आधार पर बन रहे पथ, लखनऊ और आसपास के जिलों को इंडस्ट्रियल हब बनाना है.

➡लखनऊ- मेल करके बम से उड़ाने की धमकी मामला, धमकी में इस्तेमाल आईपी एड्रेस ट्रैक की गई, जीमेल आईडी का इस्तेमाल कर धमकी दी गई थी, गूगल हेड क्वार्टर से भी डिटेल मांगी गई है, मोबाइल के माध्यम से मेल किया गया था, किसान नेता देवेंद्र तिवारी को आया था धमकी भरा मेल, सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में दर्ज हुआ था केस.

➡लखनऊ- परिवहन विभाग ब्रेथ एनालाइजर, इंटरसेप्टर वाहन खरीदेगा, 7.48 करोड़ रुपये से खरीदे जाएंगे 139 ब्रेथ एनालाइजर, 7.48 करोड़ रुपये में 28 इंटरसेप्टर भी खरीदे जाएंगे, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतने की तैयारी, 139 ब्रेथ एनालाइजर,28 इंटरसेप्टर वाहन खरीदेगा विभाग, वाहनों को प्रमुख चौराहों,हाईवे पर तैनात किये जाएंगे, नशे में ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जा सकेगी.

➡लखनऊ- पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी की बैठक आज , राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक, सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की होगी बैठक, सपा कार्यालय में कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे सम्मानित , बैठक में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जरिये बनेगी रणनीति, पीडीए को गांव गांव तक पहुंचाने पर बनेगी रणनीति, आज सुबह 11 बजे से पार्टी कार्यालय में होगी बैठक.

➡लखनऊ- लखनऊ में भीषण ठंड के साथ भारी कोहरा , सड़कों पर छाई कोहरे की मोटी चादर , घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम, मौसम विभाग ने पहले ही जारी की है चेतावनी, कोहरे ने लगाई गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम.

➡लखनऊ- अलाव ताप रही महिला,युवक को कार सवार ने रौंदा, घायल अवस्था में ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार, कार चालक नशे में धुत होकर चला रहा था कार, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा की घटना.

➡लखनऊ- हाईकोर्ट के जज के बंद मकान में हुई चोरी, चिनहट के मटियारी में मौजूद है जज का मकान, छत का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोर, 60 हज़ार के शावर,टोटी लेकर चोर हुए फरार, चिनहट कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट.

➡उन्नाव- गंगा की रेत में निर्वस्त्र हालत में मिली महिला, ट्रेन से फेंके जाने की बात महिला ने बताई, रात भर रेत में पड़े रहने से महिला की हालत खराब, गंगा स्नान करने आये लोगों ने पुलिस को दी सूचना, घाट के कर्मियों ने महिला को कपड़े पहनाए, पुलिस की मदद से सभी महिला को लाये किनारे, महिला के शरीर में कई चोट के निशान, इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल, महिला खुद को बिहार के सिवान निवासी बता रही, गंगाघाट रेलवे पुल के कानपुर छोर का मामला.

➡बस्ती- अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ सिटी की दरियादिली, असहाय,अपनों से दूर हुए बुजुर्गों से मिलने पहुंचे वृद्धाश्रम, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से किया संवाद सुना उनकी आपबीती, वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों में बांटी मिठाई और फल, बुजुर्गों को गुलदस्ते के साथ नए वर्ष की शुभकामनाएं दी, अपर पुलिस अधीक्षक के सामने बुजुर्ग हुए भावुक, पुरानी बस्ती क्षेत्र के बनकटा वृद्धाश्रम का मामला.

➡पीलीभीत- सड़क पर गाड़ियां लगाकर बर्थडे पार्टी में हुडदंग,हर्ष फायरिंग, कई राउंड फायरिंग कर इंस्ट्राग्राम पर वीडियो किया शेयर, पाबंदी के बाद भी खुलेआम हर्ष फायरिंग वीडियो वायरल, वायरल वीडियो के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं, हनक रसूख के चलते SHO अजय कुमार मामला दबाने में जुटे, बिलसंडा थाना इलाके के मार रोड मार्ग का मामला .

➡ललितपुर- बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजीव माहेश्वरी से मारपीट, ललितपुर के काव्या ढाबा संचालक,चार पर मारपीट का आरोप, 19 दिसम्बर को जांच में काटी गई काव्या ढाबा की बिजली, रात्रि में हाईवे पर काव्या ढाबा पर जलती मिली बिजली, झांसी बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के पूछने पर हमला, सदर कोतवाली क्षेत्र के NH 44 काव्या ढाबा का मामला.

➡सहारनपुर – पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, गन्ने के खेत में घेरकर 5 गोकशों को पकड़ा, मुठभेड़ के बाद 5 गोकशों को किया गिरफ्तार, गोकशों के पास से गोकशी का सामान बरामद, नकुड कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़.

➡बदायूं- बदायूं में डबल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप, युवक और युवती की गला काटकर की गई हत्या, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फावड़ा से काटकर हत्या करने की जता रहे आशंका, बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव की घटना.

➡रायबरेली- जिला अस्पताल के CMS डॉ. महेंद्र मौर्य की पहल, CMS ने ठंड को देखते हुए जारी किया निर्देश, जिला अस्पताल में ब्लोअर लगाने के दिये निर्देश, सभी वार्डों में ब्लोअर लगाए जाने का दिया आदेश, ब्लोअर लगने से मरीजों को ठंड से मिलेगी निजात.

➡बुलंदशहर- पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश गिरफ्तार मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार का इनामी भूरा गिरफ्तार, 15 हज़ार रुपये, बाइक, तमंचा, कारतूस, ख़ोखा बरामद, भूरा पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 14 मुकदमें, लूट के एक मामले में वांछित चल रहा था भूरा, स्वाट देहात और अहमदगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अहमदगढ़ क्षेत्र से इनामी भूरा को किया गिरफ्तार.

➡संभल- देर रात्रि कोहरे की मार में दो बाइक आपस में भिड़ी, बाइक सवार महिला और उसकी मासूम बेटी घायल, दूसरी बाइक पर सवार युवक हुआ घायल, तीनों घायलों को राहगीरों ने भेजा सरकारी अस्पताल, महिला और उसकी मासूम बेटी को किया मृत घोषित, धनारी क्षेत्र के भिरावटी धनारी मार्ग पर हुआ हादसा.

➡शामली- थानाभवन में किसान की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, पत्नी ने अपने सामने पति की हत्या कराई, लाश को ठिकाने लगाने के लिए दिया था 1 लाख , पुलिस ने पत्नी समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त कार, रस्सी पुलिस ने किया बरामद, हत्या कर आरोपियों ने शव को रजबहे में फेंका था, थानाभवन क्षेत्र के उमरपुर नांगल गांव की वारदात.

➡शामली- चार जनवरी तक इंटर तक के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, बढ़ती सर्दी के चलते प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की, कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों का अवकाश, पिछले कई दिनों से हो रही हाड़ कपाने वाली सर्दी, जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं.

➡हापुड़- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने रास्ते में युवती से की गाली गलौज , गाली गलौज का विरोध करने पर की फायरिंग, रास्ते में नाली में पड़े दिखे खाली खोखे , पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई, पीड़ित युवती ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, गढ़ क्षेत्र के मोहल्ला राजीव नगर का मामला.

➡शामली- बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की वारदात, चौकीदार की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस, पुलिस के मुताबिक महिला के गले पर चोट के निशान, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की, महिला काफी समय से अकेली ही घर पर रहती थी, शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के दथेड़ा की घटना.

➡ललितपुर- ललितपुर के एक गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल, मामूली बात पर दोनों पक्ष भिड़े आपस में की मारपीट, लाठी डंडा,पत्थरों से की मारपीट से गांव में दहशत, घायलों को लेकर जिला अस्पताल में किया भर्ती, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करगन का मामला.

➡मुरादाबाद- भाजपा नेता की दौड़ा दौड़ाकर पिटाई का मामला, संकल्प यात्रा के दौरान हुई थी भाजपा नेता की पिटाई, पीड़ित नेता की तहरीर पर 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ग्राम प्रधान समेत लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद , कुन्दरकी थाना इलाके के बगरुआ का मामला.

➡रायबरेली- सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, मृतक के चेहरे पर मिले चोट के निशान, व्यक्ति की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊंचाहार के धनेही मजरे मवई गांव की घटना.

➡प्रतापगढ़- पुलिस और स्वाट टीम ने तीन लुटेरों को पकड़ा, लूट के रूपये, मोबाइल, टेबलेट, बाइक, तमंचा बरामद, 15 दिसंबर को बंधन बैंक के कर्मचारी से की थी लूट, पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों को भेजा जेल, करेंटी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास लुटेरों को पकड़ा.

➡ग्रेटर नोएडा- कॉलेज में न्यू ईयर पार्टी में समोसा खाने से शिक्षक बीमार, समोसा खाकर 20 शिक्षक हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती, समोसा खाने के बाद सभी टीचरों को हुई फूड पॉइजनिंग, डिग्री कॉलेज प्रशासन ने दुकानदार के खिलाफ दी तहरीर, दनकौर स्थित गुरुद्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज का मामला.

➡बरेली- जिले में पशु तस्करों की 170 करोड़ की संपत्ति जब्त, पशु तस्करों पर गैंगस्टर के 63 मामले किये गए दर्ज , जिले में साल भर में 267 अपराधियों को भेजा जेल, जिले में 63 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, 4 गौ तस्करों पर लगाया गया एनएसए.

➡देहरादून- जमीनों को लेकर धामी सरकार के फैसले पर बोली कांग्रेस, सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साफ कहा , पूर्व की सरकारों ने सख्त भू क़ानून प्रदेश में लागू किया, त्रिवेंद्र सरकार ने भू क़ानून खत्म कर दिया था- प्रीतम सिंह, अब बीजेपी सरकार ने फिर जमीनों को लेकर फैसला लिया , भू क़ानून लाना चाहिए सबसे अच्छा होगा- प्रीतम सिंह.

➡देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड क्रांति दल ने, सन 2000 से ही मूल निवास 1950 लागू करने की मांग, इसके लिए दीन दयाल पार्क देहरादून में धरना दिया , इस दौरान दल के संरक्षक एनपी जुयाल ने कहा, ‘2000 से पूर्व मूल निवास प्रमाण पत्र मिलता था’

➡देहरादून- उत्तराखंड में भाजपा सभी मोर्चों को मैदान में उतारेगी , लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए मोर्चों को उतारेगी, 4 जनवरी को संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी बैठक बुलाई गई, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया , तय की गई रणनीति को बैठक में साझा किया जाएगा.

➡देहरादून- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी , हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होगी , 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक चलेंगी परीक्षाएं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक होंगी, इस वर्ष 2.10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक फैसला लिया , प्रदेश में कृषि और उद्यान की जमीनों को बेचने पर रोक, उत्तराखंड के बाहर के लोगों को खरीदने पर रोक लगाई, सीएम के इस फैसले को बीजेपी ने ऐतिहासिक करार दिया , धामी सरकार मजबूत भू कानून के पक्ष में है- वीरेंद्र बिष्ट, जल्द इसको लेकर भी फैसला लिया जाएगा- वीरेंद्र बिष्ट.

➡दिल्ली- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रह्लाद जोशी ने किया ट्वीट , प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का किया गया चयन, मूर्ति स्थापित के लिए चयन को अंतिम रूप दिया गया, देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण ने बनाई मूर्ति, योगीराज अरुण द्वारा बनी मूर्ति स्थापित की जाएगी , केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर किया पोस्ट , प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर मूर्ति की फोटो पोस्ट की, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन.

➡लखऩऊ- आलमबाग डिपो के अनुबंधित वाहन चालकों ने की मारपीट, बस चालकों ने चारबाग एआरएम प्रशांत दीक्षित को पीटा, बस चालकों ने शराब के नशे मे धुत होकर की मारपीट, इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एआरएम को बचाया, मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सूचना मिलते ही नाका पुलिस ने 4 चालकों को किया गिरफ्तार.

➡लखनऊ- हड़ताल के चलते बस अड्डे पर यात्री हुए परेशान, कैसरबाग बस अड्डे पर यात्री करते रहे बस का इंतजार, रोडवेज के ड्राइवरों ने कर रखा है चक्का जाम, सैकड़ों की संख्या में यात्री बस अड्डे पर फंसे, देर रात कैसरबाग बस अड्डे पर यात्रियों का जमावड़ा.

➡लखनऊ- तीन दिन में और बढ़ेगी ठंड कपाएगी पछुवा हवाएं, इस माह औसत से अधिक वर्षा का होना भी संभव, रात की गलन ने आम जनजीवन किया अस्त व्यस्त, घरों में दुबके लोग, सड़कों पर पसरा दिखा सन्नाटा, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का पूरे प्रदेश में दिखेगा असर, यूपी के कई जिलों में कोहरे का भी कहर जारी

➡लखनऊ- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का आज जन्मदिन, केजीएमयू में आज रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर का आयोजन, अखिलेश यादव केजीएमयू जाएंगे.

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर अपना दल एस की बैठक , आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल करेंगी बैठक, सभी पार्टी पदाधिकारियों को कार्यालय बुलाया गया, 2024 लोकसभा चुनाव में तैयारी को लेकर देंगी मंत्र.

➡आगरा- जिले में कोरोना वायरस के दो और मरीज मिले, एक ऑस्ट्रेलिया का निवासी तो दूसरा रेस्टोरेंट कर्मचारी, ऑस्ट्रेलिया से सत्संग में शामिल होने आगरा आया था , तबीयत बिगड़ने पर लैब में कराई थी जांच, जांच रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया हुआ रवाना, दोनों मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद हुई जानकारी.

➡आगरा – पैसे के लेनदेन को लेकर दो भाइयों को मारी गोली, गोली लगने से दोनों भाई हुए घायल, भर्ती, आरोपी रिंकू व रंजीत पर गोली मारने का आरोप, दोनों पक्षों में पहले भी हो चुका है विवाद , वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार, मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡चंदौली- प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर एसोसिएशन की पहली वर्षगांठ, सरकार से सिविल इंजीनियर एक्ट लागू करने का उठाया मुद्दा, संगठनों की तर्ज पर इंजीनियरों को सुरक्षा देने की मांग की, संगठन के विस्तार को लेकर पदा​धिकारियों ने बनाई रणनीति, पीडीडीयू नगर के होटल में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.

➡ललितपुर- शराब पार्टी के दौरान युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, चचेरे साले ने की जीजा की निर्मम हत्या, हत्यारोपी पुष्पेन्द्र लोधी घटना के बाद से फरार, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया , पुलिस की पांच टीमें आरोपी को पकड़ने में लगी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना पूराकलां के ग्राम सारसेड का मामला

➡हरदोई – अज्ञात चोरों ने शिक्षामित्र के बन्द घर में की चोरी, पति का इलाज कराने अस्पताल गई थी शिक्षामित्र, मकान में हुई लाखों की चोरी से फिर फैली सनसनी , बीते सप्ताह पुलिस ने कई चोरियों का किया खुलासा, खुलासे के दौरान मुठभेड़ में चोर व सिपाही हुआ घायल, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला चौक का है पूरा मामला.

➡रायबरेली- सरकार के नए कानून के खिलाफ किया चक्का जाम, दो नियमित समेत 22 चालकों को मिला नोटिस, एआरएम एम एल केसरवानी ने जारी की नोटिस, चालकों की संविदा समाप्त करने की भी दी चेतावनी, तत्काल हड़ताल खत्म करने का दिया आदेश, हड़ताल न खत्म करने पर कठोर कार्रवाई का दिया आदेश, नोटिस का जवाब न आने पर की जायेगी कार्रवाई

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.30 से 10.15 बजे तक शासकीय कार्य में लेंगे भाग, मुख्यमंत्री आवास, सभागार में मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री , 10.30 बजे ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के वाहनों का फ्लैग ऑफ, दोपहर 12.10 बजे विकास खण्ड कपकोट आगमन, कपकोट से केदारेश्वर मैदान तक रोड शो में लेंगे हिस्सा.

➡देहरादून- नए मोटर दुर्घटना कानून का चालकों ने किया विरोध , विरोध में रोडवेज बस सेवा हुई बुरी तरह से प्रभावित, परिवहन निगम ने मामले में किया सख्त रुख अख्तियार, आज से शेड्यूल पर अनुबंधित बसें उपलब्ध कराने के आदेश, अवेलना करने पर प्रति बस प्रतिदिन 50 हजार रुपये का जुर्माना.

➡दिल्ली- राम मंदिर को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में रहेंगे मौजूद, बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में होगी बैठक, महामंत्री BL संतोष, सुनील बंसल भी होंगे शामिल ।

यह भी पढ़े

स्वस्थ समाज के लिए फाइलेरिया उन्मूलन बेहद आवश्यक 

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा करेंगे कार्यक्रम में शिरकत 

सिधवलिया की खबरें :  एनएच पर वाहन चालकों ने नये कानून के विरोध में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

नव वर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ा जाए,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!