यूपी की अब तक के खास समाचार

यूपी की अब तक के खास समाचार ➡️

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, (यूपी डेस्‍क):

➡लखनऊ – सचिव नगर विकास ने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की,फील्ड वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में किया प्रतिभाग ,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने दिए आदेश,बैठक कर सफाईकर्मियों की समस्याओं को जाना,जोनल अधिकारी को दिए निराकरण के आदेश.

➡लखनऊ- बिजली के पोल से टकराया अनियंत्रित ट्रक,11 हजार केवी की बिजली लाइन से टकराया ट्रक,सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद कराई विद्युत सप्लाई ,क्षतिग्रस्त पोल की बंद कराई विद्युत सप्लाई,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के यूको बैक के पास का मामला.
➡लखनऊ- अज्ञात युवक का पड़ा मिला शव,हाथ की नश काटने से मौत होने की आशंका,सूचना पर पुलिस फोर्स संग पहुंचे एसीपी व प्रभारी निरीक्षक,शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी पुलिस,फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी की जांच पड़ताल,पीजीआई थाना क्षेत्र के वृदावंन योजना का मामला.

➡वाराणसी – पीएम नरेंद्र मोदी का आज काशी दौरा,संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे पीएम मोदी,संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में 5000 महिलाओं से संवाद करेंगे ,नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर महिलाओं से करेंगे चर्चा ,40 मिनट तक महिला आरक्षण बिल पर होगी महिलाओं से चर्चा,बिल को लेकर 5 महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी से पूछेंगी सवाल,काशीवासियों को लगभग 1600 करोड़ रुपए की मिलेगी सौगात,सुबह 11 बजे गंजारी राजातलाब में होगा कार्यक्रम,अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी,गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री,गंजारी स्तिथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण का करेंगे भूमि पूजन,कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे शामिल,प्रमुख रूप से सचिन तेंदुलकर, कपिल देव व रवि शास्त्री होंगे शामिल,गंजारी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे पीएम मोदी,गंजारी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
➡शामली – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शामली दौरा आज,लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को देंगे मंत्र ,उप मुख्यमंत्री निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे,जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे,कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,सुबह 10:30 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेंगे डिप्टी सीएम.

➡कानपुर- पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार,सटोरिए मनीष कुमार वर्मा को पुलिस ने पकड़ा,जिले में कई जगह चलाता है सट्टे की दुकान,रायपुरवा थाने में दर्ज है चार अपराधिक मुकदमे.
➡आगरा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,दोनों तरफ से हुई जमकर फायरिंग,एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा हुआ फरार,घायल बदमाश मोहित को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती,कब्जे से चेन, बाइक, तमंचा व कई कारतूस बरामद,दिनदहाड़े महिला की चेन लूटकर हुए थे बदमाश फरार,हरीपर्वत थाने के पालीवाल पार्क के पास हुई मुठभेड़.

➡सहारनपुर – सड़क पर चलते-चलते आग का गोला बना ट्रक,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने आईपी काल कर फायर बिग्रेड को दी सूचना,दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू,समय रहते कार्रवाई होने पर नहीं हुई कोई जनहानि,जिले के थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड का मामला
➡बाराबंकी – पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ,मुठभेड़ में दो गोतस्कर हुए घायल, चार गिरफ्तार,एसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई मुठभेड़,तस्करों पर करीब एक दर्जन आपराधिक केस हैं दर्ज,दो अन्य पशु तस्कर मौके से हुए फरार ,तस्करों के कब्जे से पशु वध करने वाले उपकरण बरामद,थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत बनवा मार्ग की घटना.

➡कन्नौज- इमरजेंसी वार्ड में तीमारदारों का हंगामा,इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप,डॉक्टरों पर बाहर से दवा लिखने का भी आरोप,पुलिस ने समझा बुझाकर मामला कराया शांत,तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡कानपुर- किसान के आत्महत्या मामले से जुड़ी खबर,मुख्य अभियुक्त आशु दिवाकर के करीबियों से मिली जानकारी,मिली जानकारी के बाद जल्द हो सकती है गिरफ्तारी,सिविल न्यायालय में दाखिल आपत्ति का विश्लेषण जारी,रजिस्ट्री में मृतक के पक्ष का कोई भी व्यक्ति गवाह नहीं,आशु दिवाकर तथा अन्यों की तलाश में जगह जगह छापे,हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका पर पुलिस करेगी आपत्ति.

➡देवरिया – सड़क हादसे में दो भाइयों की गई थी जान,ग्रामीणों ने शव रखकर किया हंगामा, सड़क की जाम,मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल किया प्रयोग ,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया,,रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौरा कस्बे का मामला.
➡बागपत- बुजुर्ग ने अपनी पत्नी का दरांती से रेता गला,गंभीर हालत में महिला अस्पताल में हुई भर्ती,हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर किया गया रेफर,बुजुर्ग के पोते ने पुलिस को दी मामले की तहरीर,पुलिस ने हत्या के प्रयास का किया केस दर्ज,सिंघावली अहीर के हिसावदा गांव का मामला.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ को जहरीले कीड़े ने काटा,खेत में मजदूरी कर रहा था अधेड़,जहरीला जंतु काटने अधेड़ की हालत गंभीर,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,बछरावां थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा का मामला.

➡झांसी- शिया समुदाय के लोगों ने मनाया मातम,आग के शोलो पर नंगे पैर चलकर मातम किया,इमाम हुसैन पर हुए जुल्म को याद कर बहाए आंसू,बड़ी संख्या में शिया समुदाय के महिला पुरुष शामिल रहे.

➡जालौन- सपा जिलाध्यक्ष समेत 50 सपा समर्थकों पर केस दर्ज,बिना अनुमति कार्यक्रम व सद्भाव बिगाड़ने में केस ,सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर पर लगा आरोप,धारा 144 लागू होते हुए बिना अनुमति कार्यक्रम का आरोप,कैलिया थाना के सिध्द बाबा महाराज मंदिर का मामला.
➡महराजगंज – रोहिन नदी में 15 वर्ष पूर्व 2.29 करोड़ गबन का मामला,दो मुख्य अभियंता समेत चार पर मुकदमा हुआ दर्ज ,तत्कालीन मुख्य अभियंता बटुकेश्वर प्रताप पर हुई कार्रवाई,केडी शुक्ला, डीके दास व अवध कुमार पर भी एक्शन ,आरोपियों से 99 लाख 27 हजार 212 रुपये की होगी रिकवरी,अनु सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर कार्रवाई,सहायक अभियंता बृजेश सोनी की तहरीर पर केस हुआ दर्ज.

➡चन्दौली- पुलिस ने तीन शातिर ठगों का जारी किया स्कैच ,ठग बैंकों में उपभोक्ताओं को बनाते हैं निशाना,पुलिस ने बैंकों में चस्पा कराया शातिरों का स्कैच,ठगी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस की पहल,फटे नोट बदलने के नाम पर करते हैं ठगी की घटनाएं,चंदौली के बीओबी बैंक की घटना के बाद पुलिस सक्रिय.
➡बहराइच- लेखपाल संघ उप शाखा पयागपुर का चुनाव सम्पन्न,पयागपुर तहसील में कार्यरत तीस लेखपालों ने किया मतदान,तहसील अध्यक्ष लेखपाल संघ दूसरी बार बने धर्मवीर,लेखपाल रोहित शुक्ला तीसरी बार बने मंत्री,तहसील पयागपुर के लेखपाल संघ चुनाव का मामला.

➡कानपुर – दबंगों ने पति-पत्नी की जमकर की पिटाई,कार खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद,मारपीट से गंभीर रूप से दंपति हुए घायल ,नशे की हालत में रोजाना दबंग करता है मारपीट,बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग की घटना.
➡कोटद्वार- शासन की अनदेखी का खामियाजा भुगत रही जनता,पिछले 3 महीने से तहसीलदार का पद चल रहा रिक्त,वर्तमान में जिम्मेदारी एक अस्थाई तहसीलदार के भरोसे,अस्थाई तहसीलदार के पास भी चार तहसीलों का चार्ज.

➡देहरादून- देश में पहली बार हाथियों की गणना,हाथियों की गणना डीएनए सैंपल के जरिये कराई,वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने की गणना,सभी अभयारण्यों में गणना के आधार पर हुआ काम,हाथी के गोबर से सैंपल लेकर कैमरा ट्रैप का प्रयोग हुआ.
➡दिल्ली- पीएम मोदी आज उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल,अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023 का करेंगे उद्घाटन ,सुबह 10 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में कार्यक्रम,जनसभा को भी संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी.

➡दिल्ली- ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर बैठक आज,आज सुबह 11 बजे कमेठी की पहली बैठक होगी,पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर बैठक,गृहमंत्री अमित शाह, अर्जुन मेघवाल भी होंगे शामिल,लॉ सेक्रेटरी और अन्य सदस्य बैठक में शामिल होंगे.

पोषण जन आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कनिष्क हवाई जहाज समुद्र में कैसे दफन हो गई?

खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम

पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा-तस्कर

डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार के दिए निदेश 

शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी 

सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?

खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी

आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद

Leave a Reply

error: Content is protected !!