उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ- केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज भारत के लिए बड़ा दिन है-अश्विनी वैष्णव, आज हम जी 20 का प्रतिनिधित्व कर रहे- अश्विनी, अभी तक जो भी होता था वो केवल दिल्ली में होता था, पीएम ने 25 शहरों में जी-20 का आयोजन रखा, डिजिटल आज की जरूरत है- अश्विनी वैष्णव, यूपीआई आज सबके लिए बराबर है- अश्विनी वैष्णव, गूगल भी यूपीआई से जुड़ा है- मंत्री अश्विनी वैष्णव, कोविड को लेकर वैक्सीन भी जन-जन तक पहुंचाई, डिजिटल इकनॉमी को लॉजिस्टिक पर लेकर जा रहे, यूपीआई को लेकर 13 देशों ने एमयू साइन किया है, सिंगापुर ने पूरी तरह से यूपीआई से जुड़ गया- मंत्री, कनाडा,जापान,मेक्सिको जैसे देश इंटरेस्टेड हैं- मंत्री
➡️लखनऊ- लखनऊ में जी-20 सम्मेलन की शुरुआत, लखनऊ में पहली G-20 DEWG की बैठक , डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक, G-20 DEWG की बैठक में मुख्यमंत्री योगी, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, देश के लिए सौभाग्य का क्षण- सीएम योगी, ‘अमृत महोत्सव वर्ष में G-20 की अध्यक्षता’, वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी-CM, ‘पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा’, खाद्यान वितरण में तकनीकि की इस्तेमाल-CM, डिजिटल तकनीकि आज की आवश्यकता-CM, यूपी में सबसे ज्यादा युवा शक्ति-सीएम योगी, 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट-स्मार्ट फोन दे रहे-CM, उत्तर प्रदेश की कार्य प्रणाली में पूरी पारदर्शिता-CM, तकनीक का फायदा लोगों को मिला- सीएम योगी, ‘भारत की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है यूपी’, इंवेस्टर्स समिट का भव्य आयोजन किया गया-CM, 33 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव आए- सीएम
➡️लखनऊ- शिवपाल यादव ने नितिन गडकरी का जताया आभार, शिवपाल ने ट्वीट कर गडकरी का आभार जताया, ‘लोहियाजी औऱ नेताजी के विचार स्पंदित करते रहेंगे’, ‘उनके विचार सदियों तक दुनिया को स्पंदित करते रहेंगे’, नितिन गडकरी ने GIS में मुलायम सिंह को याद किया था, गडकरी ने मुलायम सिंह से जुड़ा किस्सा भी सुनाया था.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, G-20 की भारत मेज़बानी कर रहा-पाठक, यह हमारे लिए गौरव का विषय है- पाठक, समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनी, सपा अब धीरे धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रही, योगी सरकार ने सुरक्षा का माहौल दिया-पाठक.
➡️लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, मौलाना अरशद मदनी के बयान का समर्थन किया, ‘अल्लाह और ओम एक हैं’ पर सहमति जतायी, मदनी ने जो कहा है वो सही है- दयाशंकर सिंह.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ग्लोबल इन्वेस्टर्स ऐतिहासिक इवेंट- केशव, गर्व की बात है भारत G-20 की मेज़बानी कर रहा, निवेश आ रहा तो विपक्ष में हलचल बढ़ गई.
➡️नोएडा- मल्टीलेवल पार्किंग खंडर में हो रही तब्दील, बोटेनिकल गार्डन की मल्टीलेवल पार्किंग जर्जर, नोएडा प्राधिकरण के 550 करोड़ पानी में बहे, महज 12 लाख रूपए महीने की है आमदनी,आमदनी से ज्यादा रखरखाव में हो रहा खर्च, मल्टीलेवल पार्किंग का 90 फिसदी हिस्सा खाली, दुकानें-दफ़्तर किराए पर देने की भी योजना थी, 3 साल में 28 दुकानों में सिर्फ एक ही दुकान उठी, तीन साल पहले शुरू हुई थी मल्टीलेवल पार्किंग, पार्किंग के बाहर डग्गामार वाहनों से होती है वसूली.
➡️हमीरपुर- खान अधिकारी सुभाष सिंह पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, मौरंग भरे ट्रक ने जान से मारने का प्रयास किया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर किया जान से मारने का प्रयास, बाल-बाल बचे खान अधिकारी सुभाष सिंह, ओवरलोड ट्रक को बैरियर लगाकर पुलिस ने रोका, ट्रक चालक पर थाना चिकासी में FIR हुई दर्ज, अभियान में टोला खगारन 4 नंबर के खिलाफ कार्रवाई, एनआर ट्रक देने की एफआईआर दर्ज कराई गई, ओवर लोड के अभियान में 13 ट्रकों पर कार्रवाई की, खान अधिकारी सुभाष सिंह ने 13 ट्रकों पर की कार्रवाई.
➡️कानपुर – परीक्षा देने आई छात्रा के साथ मारपीट, एसएससी की परीक्षा देने आई थी छात्रा, होटल का रूम दिलाने के चलते मारपीट , 5 हजार रुपए की छात्रा के साथ लूटपाट, ऑटो सवार युवक ने घटना को दिया अंजाम, तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कानपुर के बिल्हौर की रहने वाली है छात्रा, कल्यानपुर के यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन का मामला.
➡️प्रतापगढ़- रूसी दुल्हन ने अमित के संग लिए सात फेरे, वैदिक मंत्रों के बीच संपन्न हुआ प्रेम विवाह, रूसी दुल्हन और भारतीय दूल्हे का प्रेम विवाह, स्टेज पर वेरोनिका और अमित की हुई जयमाल, वरमाला होते ही दूल्हा दुल्हन पर हुई पुष्पवर्षा, डीजे पर रूसी मेहमानों ने भी लगाए ठुमके, दिल्ली में एक कंपनी में दोनों की हुई थी मुलाकात, सियाराम कॉलोनी में बहू बनकर आई रूसी वेरोनिका.
➡️पीलीभीत- 450 बीघा जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, बेशकीमती जमीन पर माफिया फसल लगा रहे, जांच के नाम पर अफसर माफियाओं की बनी ढाल, अफसरों के संरक्षण में माफियाओं का जमीन पर कब्जा, गांव के प्रधान समेत कई माफियाओं ने कब्जाई जमीन, बीसलपुर तहसील इलाके के बहादुर हुकमी का मामला.
➡️अमरोहा- अमरोहा के सरकारी दफ्तर में जादू का खेल, जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी का वीडियो वायरल, DM अपने दफ्तर में जादू का लुत्फ उठाते दिखे, वीडियो में वो जादू का लुफ्त लेते नजर आ रहे DM, डीएम के साथ अन्य अधिकारी भी दिखाई दिए, जादू का खेल देखकर डीएम ने जमकर बजाई ताली.
➡️कुशीनगर- शादी की रात दुल्हन ने लगाई फांसी, जयमाला के बाद घर से गायब हो गई थी दुल्हन, गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने पुलिस को दी थी जानकारी, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए , चौरा खास के कोईलसवा के बिंटोलिया का मामला.
➡️मुरादाबाद- आजम खान मामले में आज कोर्ट सुनाएगी फैसला, मुरादाबाद की स्पेशल MP/MLA कोर्ट सुनाएगी फैसला, 2008 में आज़म समेत 8 नेताओं पर दर्ज हुआ था मामला, रोड जाम, बलवा करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था, आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म भी आरोपी हैं.
➡️आगरा- जी-20 का डेलिगेशन पहुंचा खेरिया एयरपोर्ट, एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति, केंद्र,यूपी सरकार ने मेहमानों का जताया आभार, पुलिस,प्रशासन की विदेशियों ने की जमकर तारीफ, ताजमहल की खूबसूरती को बताया नायाब.
➡️मुजफ्फरनगर – सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन, अवैध देशी तमंचे से युवक ने की फायरिंग, युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की वीडियो, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, चरथावल थाने के सैदपुरा कला का वीडियो.
➡️आगरा- बीएएमएस की कॉपी बदलने का मामला, 13 आरोपियों के खिलाफ लगी चार्जशीट, जेल में बंद है मामले के सभी आरोपी, 27 अगस्त 2022 का है पूरा मामला, पुलिस के रडार पर है कई और छात्र, थाना हरीपर्वत में दर्ज हैं तीन मुकदमे.
➡️बस्ती – बिजली की चपेट में निजी लाइनमैन की मौत, फॉल्ट दूर कर रहे प्राइवेट लाइनमैन की मौत, अचानक बिजली आने से लाइनमैन की मौत, सूचना के घण्टों बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस, सोनहा क्षेत्र के अमरौली सुमाली की पूरी घटना.
➡️मिर्जापुर – 2 साल से थाने के चक्कर लगा रही महिला, रास्ता बंद किये जाने की कर रही शिकायत, आजतक मामले का नहीं हो पाया निस्तारण, अधिकारियों को नहीं दिखी महिला की समस्या, लालगंज थाना के लहंगपुर गांव का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- शिक्षिका के घर हुई लाखों की चोरी, पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 2 छात्र चोरों को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन गेम में पैसे हारने पर की चोरी, सोने-चांदी के लाखों के आभूषण बरामद, नगर कोतवाली ने किया चोरी का खुलासा.
➡️मेरठ- उच्चाधिकारियों के आदेश पर चला चेकिंग अभियान, पुलिस ने दो पहिया वाहनों के काटे चालान, चालकों को दी नियमों के पालन की हिदायत, किठौर पुलिस ने मेरठ मार्ग पर चलाया अभियान.
➡️बरेली- गौ तस्करों से हुई पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, दो आरोपी हुए मुठभेड़ में फरार, गाय को खींचकर ले जा रहे थे तीन आरोपी, बिथरी चैनपुर के पूरनापुर मोड़ पर मुठभेड़.
➡️अमेठी- युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, गायब युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मुंशीगंज के भुसियावा गांव का मामला.
➡️बरेली- बाइक सवार 2 युवकों को वाहन ने रौंदा, हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत, उत्तराखंड के नानकमत्ता जा रहे थे दोनों, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा की घटना.
➡️मुरादाबाद – मंत्री संतोष पंडित को गोली मारने का मामला, गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रजत शर्मा को सीओ अनूप सिंह ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस.
➡️देहरादून – शिक्षा विभाग में हुआ तबादले , एक बार फिर सवालों के घेरे में आए तबादले, 23 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, कई अधिकारियों को दिए गए दो-दो प्रभार, तबादलों में वरिष्ठता को भी कर दिया गया दरकिनार, भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर हरिद्वार में रोकी भर्ती प्रक्रिया.
➡️हल्द्वानी- उद्यान विभाग की जमीन को लीज पर देने का मामला, लीज पर जमीन देने के मामले ने पकड़ा तूल, नेता यशपाल आर्य ने सरकार पर उठाए सवाल, विधायक सुमित हृदयेश ने भी सरकार को घेरा, सरकार ने जमीन को अपने चहेतों को दिया, जंगल और जमीन को नष्ट कर रही है सरकार.
➡️हरिद्वार- UKSSSC में भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले का मामला, भाजपा नेता सहित कुल 3 आरोपी नहीं हुए गिरफ्तारी, SSP ने 3 फरार आरोपियों पर घोषित किया इनाम, आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित.
➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिले, जस्टिस राजेश बिंदल ने SC के जज के रूप में शपथ ली, जस्टिस अरविंद कुमार SC के जज के रूप में शपथ ली, सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या 34 हुई, 2019 के बाद पहली बार SC में जजों की संख्या पूरी हुई, सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या अब 34 हो जाएगी.
➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, लद्दाख में लोगों पर अत्याचार किया जा रहा-प्रियंका, हकों की बहाली की मांग कर रहे लोगों पर अत्याचार, कश्मीर में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा, देश लोगों से बनता है- प्रियंका गांधी, शांति-भरोसे के लिए आम लोगों की बात सुनना जरूरी, न कि उनके अधिकारों को बुलडोजर तले कुचलना-प्रियंका.
➡️दिल्ली- जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा से जुड़ी खबर, साकेत कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मामला, शरजील समेत 11 लोगों को आरोप मुक्त किया गया था, दिल्ली HC ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर नोटिस जारी किया, हाई कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 16 मार्च को करेगी, साकेत कोर्ट की टिप्पणी का जांच एजेंसी पर कोई असर नहीं-HC, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा मामले में जांच आगे जारी रहेगी.
➡️बेंगलुरु- एशिया का सबसे बड़ा एयर शो शुरू, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन हुआ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, 13 फरवरी से 17 फरवरी तक कार्यक्रम, 5 लाख मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद, आसमान में तेजस की बाजीगरी दिखी, शो में 800 से ज्यादा रक्षा कंपनियां भाग ले रहीं, यह भारत की ताकत है- पीएम मोदी l
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,यूपी के लोगों में काम करने का जुनून-पाठक ,जनता ने भरोसा जताया, हम खरे उतरे-पाठक,विपक्ष का कोई एजेंडा नहीं- ब्रजेश पाठक,’सपा डिरेल हो चुकी,उन्हें लोगों ने नकार दिया’
‘हमें लक्ष्य से 3 गुना अधिक निवेश प्रस्ताव मिले’,’सपा की गुंडई और अराजकता से लोग ऊब चुके’,सपा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है- पाठक
➡️लखनऊ- 16 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं,माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कंट्रोल रूम स्थापित,शिविर कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम,मंत्री गुलाब देवी ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया,परीक्षा केंद्रो पर कंट्रोल रूम से नज़र रखी जाएगी,58.85 लाख छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा, 8753 परीक्षा केंद्र बने,सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.
➡️लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान,ऊर्जा,नगर विकास विभाग ने इतिहास रचा- शर्मा,ग्लोबल इंवेस्टर समिट ने जादुई आकड़े को छुआ,ऊर्जा-नगर विकास विभाग ने बड़ा लक्ष्य हासिल किया,10 लाख करोड़ का लक्ष्य अकेले हासिल किया-शर्मा,राष्ट्रपति ने भी लखनऊ की साफ़ सफ़ाई की तारीफ़ की,सोलर विभाग,ग्रीन हाईड्रोजन को बढ़ावा दिया जाएगा,अब ग्लोबल सिटी बनायी जायेगी- मंत्री एके शर्मा..
➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान,एक ही स्थान पर कुछ लोगों ने विरोध किया-मौर्या,लेकिन सैकड़ों जगह लोग स्वागत कर रहे हैं-मौर्या,’BJP के कुछ गुर्गों ने हरकत करने की कोशिश की’,’राजभर के सवालों के जवाब देना मैं उचित नहीं समझता’,हम अपने स्टैंड पर लगातार काम करते रहेंगे-मौर्या,’मैंने मानस का नहीं कुछ चौपाइयों का विरोध किया’,
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय का बयान,GIS सरकार का अच्छा प्रयास रहा- महेंद्रनाथ,उद्योगपतियों का विश्वास यूपी में बढ़ा-पांडेय,’योगी राज में क़ानून व्यवस्था में बदलाव हुआ’,’आज हर कोई यूपी में निवेश करना चाहता है’,एक बड़ा निवेश उत्तर प्रदेश में आयेगा- पांडेय,विकास और रोज़गार में बढ़ावा मिलेगा- पांडेय,G-20 की मेज़बानी एक गौरव का पल है-पांडेय.
➡️लखनऊ- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य प्रकरण में बोले राकेश सिंह,अखिलेश यादव से मिलकर करेंगे बात- राकेश,ऐसी टिप्पणी से नेताओं को रोकना चाहिए- राकेश,संविधान में भी ऐसी व्यवस्था नहीं है – राकेश सिंह,धर्म पर टिप्पणी करने की व्यवस्था नहीं- राकेश सिंह,स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुझे अपमानित किया- राकेश,BJP में रहते स्वामी को चौपाई नहीं याद आई- राकेश,‘स्वामी प्रसाद के बयान के पीछे साजिश नजर आई.
➡️प्रयागराज- माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर,HC में मुख्तार अंसारी की जमानत पर सुनवाई पूरी,गैंगस्टर के तहत दर्ज केस में जमानत पर सुनवाई,कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित किया,मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर के तहत दर्ज है केस,मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा,इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका.
➡️चन्दौली- दवा व्यवसायी की हत्या का मामला,पीड़ित परिजनों से मिले सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचे,सपा प्रवक्ता ने योगी सरकार पर बोला हमला,पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग,चन्दौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल,इन्वेस्टर समिट झूठ का पुलिंदा-सपा प्रवक्ता,कोई एमओयू नहीं हुआ साइन-सपा प्रवक्ता,सिर्फ एक व्यक्ति को बड़ा बनाने में लगी BJP-सपा प्रवक्ता,आम लोगों के पैसे का हो रहा बंदरबाट- सपा प्रवक्ता
➡️आगरा – शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर आदेश जारी, डॉ भीमराव आंबेडकर विवि ने जारी किया आदेश , कॉलेजों में बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने के आदेश, छात्रों की हाजिरी अब बायोमैट्रिक मशीन से लगेगी, विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कॉलेजों को निर्देश, सभी महाविद्यालयों में प्राचार्यो की नियुक्ति के निर्देश, 25 मार्च तक प्राचार्यो की नियुक्ति पूरी किए जाने के निर्देश , कुलसचिव ने सभी कॉलेजों के लिए जारी किया पत्र.
➡️मेरठ- दुष्कर्मी ससुर को बचा रही सिविल लाइन पुलिस, बलात्कार की लाइव वीडियो के बाद भी कार्रवाई नहीं, हैवान ससुर ने घर मे दबोच किया दुष्कर्म, लाइव छेड़छाड़ करते हुए ससुर कैमरे में कैद , पीड़िता ने छेड़छाड़ की वीडियो SSP को सौंपी, सिविल लाइन पुलिस समझौते का बना रही दबाव, ससुर की शिकायत पर पति ने घर से निकाला, थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला.
➡️सिद्धार्थनगर- अंधेरे में असलहा लेकर घूमते वीडियो वायरल , कोटेदार व उसके बेटे का वीडियो वायरल, युवक को जान से मारने के लिए लेकर घूमते असलहा, अंगूठा लगवाकर राशन न देने का विरोध करने दी धमकी, कोटेदार पर धमकी देने का पीड़ित ने लगाया आरोप , पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेही हरदोई का वायरल वीडियो.
➡️संभल- किरायेदार के मकान को ध्वस्त करने का मामला, किरायेदार के साथ आंदोलन करेगा ब्राह्मण समाज, कोर्ट में चल रहा किरायेदार मकान मालिक का विवाद, तहसील प्रशासन ने मालिक से मिल मकान किया ध्वस्त, खुले आसमान के नीचे रह रहा किरायेदार का परिवार, पीड़ित से मिले सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला.
➡️कानपुर – रामचरित मानस विवाद का मामला, वितरित की गई 5 हजार रामचरितमानस, चौपाई की भ्रांतियां दूर करने के लिए वितरण, चौराहे-चौराहे पर बांटी गई रामचरितमानस, भाजपा पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी ने किया वितरण, प्लास्टिक मुक्त संगठन कर रहा मानस वितरित, सन्त समाज भी वितरण कार्यक्रम में हुआ शामिल.
➡️सिद्धार्थनगर- कोटेदार और बेटे का वीडियो हुआ वायरल,रात के अंधेरे में असलहा लेकर घूम रहे थे बाप-बेटे,युवक को मारने के चलते घूम रहे बाप-बेट,युवक ने कोटेदार पर लगाए थे गंभीर आरोप,अंगूठा लगाकर राशन न देने का लगाया था आरोप,पीड़ित SP से भी लगा चुका है गुहार,डुमरियागंज थाना के मेही हरदो का है वीडियो.
➡️अमरोहा- गैंगस्टर के आरोपी की 94 लाख की संपत्ति कुर्क,पुलिस ने मुनादी कर संपत्ति को किया कुर्क,जाली नोट, फर्जी चेक बनाकर संपत्ति की थी अर्जित ,आरोपी साजिया उर्फ संजू की संपत्ति को किया कुर्क,नायाब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक रहे मौजूद,नगर के मोहल्ला अहमदनगर में कराई संपत्ति कुर्क.
➡️महराजगंज- सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन का शुभारंभ,युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया शुभारंभ,केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी भी रहे मौजूद,अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा,खेल स्पर्धा 13 से 15 फरवरी तक आयोजित,जनपद मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में आयोजन.
➡️कौशाम्बी- पुलिस ने 1 करोड़ की अवैध शराब को पकड़ा,पंजाब से बिहार जा रही थी अवैध शराब,पुलिस ने 1 तस्कर को किया गिरफ्तार,735 पैकेट शराब पुलिस ने किया बरामद,SP ने पुलिस टीम को 20 हजार का दिया पुरस्कार,संदीपन घाट इलाके के तेरामील तिराहे का मामला.
➡️इटावा- फर्जी IRS अफसर 5 साथियों के साथ गिरफ्तार,जसवंतनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा,रिवॉल्वर,बंदूक और 36 कारतूस हुए बरामद,एक कार भी गैंग के कब्जे से हुई बरामद,अलग अलग जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
➡️मथुरा- वृंदावन में युवक की हत्या से फैली सनसनी, परिजनों ने व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया, परिजनों ने पुलिस चौकी में किया हंगामा, गोलीकांड की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस, पीड़ित परिवार पुलिस से लगा रहा न्याय की गुहार , वृंदावन थाना क्षेत्र के रतन छतरी का मामला.
➡️इटावा- इटावा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सीएम दिनेश शर्मा,विपक्ष के लोग जातिवाद में उलझाना चाहते हैं-दिनेश शर्मा,जातिवाद में उलझा कर तोड़ने का काम कर रहे हैं-दिनेश शर्मा,पहले यूपी की जीडीपी ग्रोथ बहुत कम था-दिनेश शर्मा,अब यूपी की जीडीपी आज 2.4 प्रतिशत की रह गई है’,बीजेपी पिछले सभी रिकॉर्ड 2024 में तोड़ेगी-दिनेश शर्मा,‘यूपी की 80 की 80 सीट हैं बीजेपी के खाते में आएंगी’.
➡️अलीगढ़- अतरौली रजिस्ट्रार ऑफिस में दो बहनों ने खाया जहर,प्रॉपर्टी विवाद में दो बहनों ने जहर खाया, हालत गंभीर,दो बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास,आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती,एक लड़की की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती,अतरौली इलाके के अतरौली कैंपस का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- मेढ काटने पर दबंगों ने बुजुर्ग साथ की मारपीट,बुजुर्ग के मेढ काटने से मना करने पर की मारपीट,दबंगों के मारपीट से बुजुर्ग की हालत गंभीर,गंभीर अवस्था में सीएचसी में कराया गया भर्ती,कायमगंज कोतवाली के ललई गांव का मामला.
➡️उत्तरकाशी- दिलसौड़ मनेरा की खाई में गिरा व्यक्ति,SDRF की टीम ने व्यक्ति को निकाला सुरक्षित,रेस्क्यू टीम घायल व्यक्ति अस्पताल में कराया भर्ती.
➡️दिल्ली- UP की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव मामला,जनहित याचिका दाखिल कर चुनाव रद्द करने की मांग,SC ने जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार किया,चुनाव को जनहित याचिका के जरिए कैसे चुनौती दे सकते हैं-SC,नियमों के मुताबिक इलेक्शन पिटीशन दाखिल करनी चाहिए-SC.
➡️दिल्ली- बिना लाइसेंस हथियार रखने,उपयोग पर रोक का मामला,मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया,SC ने यूपी सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा,सरकार से 4 हफ्ते में हलफनामा दाख़िल करने को कहा l
➡️ लखनऊ l भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपति मुर्मू, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की l इसके पश्चात उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा की महाआरती में भाग लिया l महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वापसी पर भावपूर्ण विदाई दी l
➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नियुक्त आरटीओ विनय कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया l
➡️लखनऊ- 10 दिन से खुले आसमान के नीचे सो रहा परिवार,मकान के बगल में बेसमेंट खुदाई से मकान में दरार,गोमती नगर के विनीत खंड में परिवार बेहद परेशान,बेसमेंट से सटे मकान से पहले दीवार गिर गई थी,अब बेसमेंट की अधिक खुदाई से पूरे मकान में दरार,8 लोगों का परिवार अपने ही घर से हुआ बेघर,जर्जर स्थिति में मकान,किसी भी वक्त गिरने का खतरा,बेसमेंट की खुदाई करने वाले ठेकेदार हुए फरार.
➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी के नेता राजपाल कश्यप का बयान,जातिगत जनगणना के लिए आंदोलन करेंगे- राजपाल,पिछड़ों का हक नहीं मारा जाना चाहिए – राजपाल,केशव मौर्य कब जातीय जनगणना कराएंगे- राजपाल,GIS में सिर्फ जनता का पैसा बर्बाद हुआ है- राजपाल.
➡️लखनऊ- लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा का विरोध,नर्सिंग छात्र संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन,अभ्यर्थियों ने पूरी परीक्षा निरस्त करने की मांग की,लोहिया निदेशक को अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा,परीक्षा में गड़बड़ी करने का लगाया बड़ा आरोप,पेपर आउट होने का अभ्यर्थियों ने लगाया आरोप.
लखनऊ- झांसी मेडिकल कॉलेज से मरीज लापता होने का मामला,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने CMO झांसी से रिपोर्ट मांगी,डिप्टी CM ने 3 दिन में सीएमओ से रिपोर्ट तलब की,रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे ब्रजेश पाठक.
➡️ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने रॉक स्टार गैंग के गैंग लीडर को पकड़ा,विभिन्न नाम के आरोपी से 24 बाइकें हुई बरामद,नोएडा NCR में 5 दर्जन से अधिक कर चुके घटनाएं,आन डिमांड बाइक चोरी करता था बाइक चोर गैंग,अलग अलग राज्यों में बेचते थे चोरी की बाइके,बीटा 2 पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा.
➡️नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ओएसडी निलंबित,ओएसडी रविंद्र सिंह यादव को किया गया निलंबित,मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने निलंबित किया,रविंद्र सिंह यादव पर विभागीय जांच,कार्रवाई के आदेश,विजिलेंस जांच में आय से 158.61% अधिक व्यय मिला,इटावा में पत्नी और बेटे के नाम खरीदी 16 अचल सम्पत्ति.
➡️वाराणसी- वाराणसी में महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह,महाराजा सुहेलदेव की 114 वीं जयंती मनाई गई,मुख्य अतिथि अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हुए शामिल,सारनाथ स्थित महाराजा सुहेलदेव पार्क में आयोजन,सैकड़ों की संख्या में सुभासपा के कार्यकर्ता रहे मौजूद,ओमप्रकाश राजभर ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,ओपी राजभर ने हवन पूजन कर मनाई जयंती.
➡️फर्रुखाबाद- पुलिस की शह पर खुलेआम होता है जुआ,ग्रामीणों ने जुआरियों का वीडियो किया वायरल,जुआ खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,परेशान ग्रामीणों ने कई बार पुलिस से की शिकायत,पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई,कमालगंज थाना क्षेत्र के कल्लू नगला का मामला.
➡️प्रतापगढ़- पुलिस पर युवक को पीटने का आरोप,दो पक्षों की मारपीट की सूचना पर पहुंचा था युवक,मदद करने पहुंचे युवक को थाने में बैठाया,पानी मांगने पर सिपाही ने की गाली गलौज,रात भर लात घूसों से मारकर युवक को जगाया,थाने से छोड़ने के बदले मांगे 10 हजार रूपये,थानाध्यक्ष ने पूछताछ कर युवक को छोड़ा,13 घंटे तक हिरासत में रखकर प्रताड़ित का आरोप,मारपीट में पुलिस ने युवक को रातभर थाने में बैठाया,कोहडौर थाना के मदुरा रानीगंज का मामला.
➡️अलीगढ़- नुमाइश में टॉय गन बारूद बुलेट में ब्लास्ट,ब्लास्ट होने से दो युवक झुलसे,अस्पताल रेफर,लकड़ी की बुलेट में बारूद भरते वक्त ब्लास्ट,मुजफ्फरनगर से अलीगढ़ महोत्सव में आए थे,महोत्सव में बेचने आये युवकों के साथ हादसा,बन्नादेवी के नुमाइश ग्राउंड में लगा है महोत्सव.
➡️मेरठ- दंगल के दौरान दो गांवों में खूनी संघर्ष,रतनपुरी, फरीदपुर के लोगों के बीच संघर्ष,जमकर चले लाठी,डंडे, फायरिंग भी की गई,दंगल में भगदड़ का वीडियो सोशल पर मीडिया,युवक से तमंचा छीनने का वीडियो भी वायरल,खूनी संघर्ष में कई लोग गंभीर घायल हुए,सरधना में फरीदपुर, मुजफ्फरनगर में है रतनपुरी.
➡️मथुरा- कार में असलहा लहराते 4 युवकों का वीडियो वायरल,फिल्मी गानों पर तमंचा लहराते हुआ वीडियो वायरल,वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई,कोतवाली पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार,थाना कोतवाली पुलिस ने युवकों के खिलाफ की कार्रवाई,पकड़े गए युवकों के कब्जे से तमंचा भी बरामद.
➡️चंदौली- ,भ्रष्ट एआरटीओ विनय कुमार हुआ निलंबित,ट्रांसपोर्टर से घूस मांगने के मामले में कार्रवाई,प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने किया निलंबित,भारत समाचार ने चलाई थी भ्रष्टाचार की खबर,चंदौली में तैनाती के दौरान भी चर्चाओं में था.
➡️अम्बेडकरनगर- कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक,मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक,माह जनवरी 2023 की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक,मंडल के सभी जनपदों के DM और CDO हुए शामिल,अयोध्या, बाराबंकी,सुल्तानपुर के डीएम हुए शामिल,सभी योजनाओं की मंडलायुक्त ने की समीक्षा.
➡️कानपुर देहात- आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत का मामला,सरकारी जमीन पर कब्जा खाली कराने गए थे अफसर,मौके पर प्रशासन ने मंदिर, किसान की झोपड़ी तोड़ी,परिजनों ने अफसरों पर आग लगाने का आरोप लगाया,SP ने मां-बेटी पर स्वयं आग लगाने का बताया मामला,कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्र के मड़ौली की घटना.
➡️कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में झोपड़ी में लगी आग,आग से मां-बेटी की जलकर दर्दनाक मौत,जिला प्रशासन पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप,पिता गंभीर रूप से झुलसा, पत्नी-बेटी की मौत ,बंजर जमीन पर बने मंदिर को गिराने पहुंचा था प्रशासन,मंदिर की देखभाल करता था पीड़ित गरीब परिवार,DM समेत प्रशासन पर आग लगाकर हत्या का आरोप,घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी गाड़ी छोड़कर भागे,तहसील प्रशासन ने जबरन गिराया था पीड़ित का मकान,मकान गिरने के बाद झोपड़ी में रहता था पीड़ित परिवार,कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली का मामला.
➡️कानपुर- दबंगों ने कई लोगों को बेरहमी से जमकर पीटा,अपने 6 साथियों के साथ लोगों को जमकर पीटा,दबंग युवती से करते थे छेड़छाड़,अश्लील हरकतें,विरोध करने पर मां-बेटा गंभीर रूप से हुए घायल,मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,कानपुर के काकादेव थाना थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बरेली- अरशद मदनी के बयान पर बोले मंत्री धर्मपाल सिंह,सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है- धर्मपाल सिंह,‘सनातन धर्म सभी धर्मों का आगाज करने वाला है’,हमें धर्म पर बहस नहीं करनी चाहिए- धर्मपाल सिंह,धर्म अच्छी बातें सिखाता है,झगड़ा करना नहीं- धर्मपाल.
➡️कानपुर देहात- कानपुर देहात महोत्सव में डीएम ने किया डांस,डीएम का डांस बना जनपद में चर्चा का विषय,लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,स्टेज पर जमकर थिरकी डीएम नेहा जैन,महोत्सव के आखिरी दिन डीएम नेहा जैन का डांस.
➡️हापुड़- पुलिस ने दो शातिर ठगों को दबोचा,क्रेडिट कार्ड की जानकरी कर निकालते थे रुपये,सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी कर निकाल थे रुपये,ठगों से 10 हजार की नगदी, 9 मोबाइल बरामद,एक लग्जरी गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद,हापुड़ देहात, साइबर सेल टीम ने की गिरफ्तारी.
➡️जालौन- पेशी पर कोर्ट आए कैदी की संदिग्ध हालत में मौत,376 के मामले में कोर्ट पेशी पर आया था कैदी,जेल से कोर्ट आए कैदी की तबीयत बिगड़ी, मौत,गैंगरेप समेत 2 मामलों में 21 साल की सजा मिली थी,जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बाराबंकी- बाराबंकी में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग,चल रही तेज हवा के बीच झोपड़ी में आग लगी,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,घर बनवाने के लिए रखा पैसा भी जलकर राख हुआ,बाराबंकी में सतरिख थाना क्षेत्र के तीरगांव की घटना.
➡️उन्नाव- कलयुगी नशेड़ी पुत्र की पिटाई से मां की मौत,रुपये न देने पर मां को किया था लहूलुहान,शनिवार को मां की पिटाई कर किया था घायल,हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,बांगरमऊ के तन्नागाड़ा गांव का मामला.
➡️कौशाम्बी- ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत,ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत,भरवारी के बिदनपुर के पास का मामला.
➡️देहरादून- 6 नए पुलिस थानों एवं 20 पुलिस चौकियों का उद्घाटन,सचिवालय से मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल उद्घाटन,राजस्व पुलिस व्यवस्था की जगह इन क्षेत्रों में नियमित पुलिस,पौड़ी में थाना यमकेश्वर, टिहरी में थाना छाम का उद्घाटन,चमोली में थाना घाट, नैनीताल में थाना खनस्यू का उद्घाटन,अल्मोड़ा में थाना देघाट एवं धौलछीना का उद्घाटन हुआ.
➡️दिल्ली- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता अरशद मदनी का बयान,जमीयत के 34वें अधिवेशन में दिए बयान से हंगामा,अरशद मदनी ने कहा कि ओम और अल्लाह एक ही हैं,उन्होंने आदम को ही हिंदू और मुसलमान का पूर्वज बताया,ओम-अल्लाह और मनु-आदम एक ही हैं- अरशद मदनी,जिन्हें हिंदू हमवती कहते हैं हम उन्हें हव्वा कहते हैं- अरशद,आदम-हव्वा सारे नबियों,हिंदुओं, ईसाइयों की पूर्वज- अरशद,मंच पर मौजूद कई धर्म गुरुओं ने विरोध शुरू कर दिया,जैन मुनि आचार्य लोकेश मुनि ने इसका विरोध किया,भारत मुसलमानों के लिए सबसे अच्छा देश है- मदनी,‘BJP या RSS से धार्मिक नहीं बल्कि वैचारिक मतभेद हैं’,अरशद मदनी के भतीजे ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया,हमें 100 बार माफी मांगनी चाहिए – महमूद मदनी,मर्यादा में अपनी बात कहने की आजादी होनी चाहिए- महमूद,सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी बयान का विरोध किया,मदनी के ऐसे बयान से आपसी विवाद होगा- शफीकुर्रहमान.
➡️दिल्ली- दिल्ली में मेयर चुनाव अब 16 फरवरी को नहीं होगा,नामित पार्षद मेयर चुनाव में वोट नहीं डालेंगे- सुप्रीम कोर्ट,LG की तरफ से ASG संजय जैन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा,मामले में विस्तृत सुनवाई होनी चाहिए – संजय जैन,सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद अशोक वाजपेयी का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोले अशोक वाजपेयी,स्वामी प्रसाद मानसिक विक्षिप्त हो चुके- अशोक,स्वामी प्रसाद का इलाज करना चाहिए- अशोक,सनातन धर्म का अपमान किया गया- अशोक,एक तरफ नेता काशी विश्वनाथ में पूजा करते हैं- अशोक,दूसरी तरफ पार्टी के नेता अपमान कर रहे हैं-
यह भी पढ़े
प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकला कलश यात्रा
रघुनाथपुर : संठी में पटना के साई हेल्थ केयर के तरफ से ग्रामीण हेल्थ कैंप 15 फरवरी को