Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
 उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार  - श्रीनारद मीडिया

 उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार 

उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क-

 

➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज का कार्यक्रम, बदायूं और बरेली के प्रवास पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी,सुबह 11 बजे बदायं में प्रबुद्ध सम्मेलन में संवाद.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, गाजीपुर, जौनपुर,आजमगढ़ में करेंगे जनसभाएं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह आजमगढ़ में करेंगे जनसभा, जौनपुर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी जनसभा.

➡️लखनऊ- अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग योगा महोत्सव में शामिल होगें जल शक्ति मंत्री, आज आयोजित कार्यक्रम में शामिले होंगे स्वतंत्र देव सिंह ,सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग.

➡️लखनऊ- यूपी पुलिस ने योग के माध्यम से दिया संदेश, योग आसनों के माध्यम से बताए फायदे, ‘अनुश-आसन’ के माध्यम से गिनाए फायदे, लाल सिग्नल होने पर सांस धीरे अंदर लेने को कहा, पीला निशान होने पर चित्त स्थिर करने को कहा, ग्रीन सिग्नल होने पर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए आगे बढ़ने को कहा, सड़क पर ग्रीन सिग्नल होने पर आगे बढ़ने को कहा, संयमित गति से वाहन चलाने को बताया स्वास्थ्य के लिए लाभदायक.

➡️लखनऊ- बारात में जा रही दूल्हे की कार डिवाइडर से टकराई, डिवाइडर में रेडियम पट्टी न होने से हुआ हादसा, हादसे में ड्राइवर को आई गंभीर चोट, बाल-बाल बचा दूल्हा, 10 मिनट बाद दूसरी गाड़ी भी डिवाइडर से टकराई, कार में बैठी दो महिलाएं व बच्चे हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम जोन 3 ऑफिस का मामला.

➡️लखऩऊ – लखनऊ में हुई दो बड़ी लूट का खुलासा, दो लूट में शामिल पांच लुटेरे भी पकड़े गए,पांच लुटेरों के पास से रकम भी बरामद हुई, क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में कई जगह छापेमारी हुई, बीकेटी और नाका में हुई लूट का खुलासा, चार थानों की फोर्स और क्राइम टीम लगाई गई, डीजीपी ने पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की.

➡️लखनऊ – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला जेलों में हुआ योग,, तमाम जेल अधिकारी योग शिविर में हुए शामिल, पुलिस महानिदेशक कारागार एस एन साबत ने भाग लिया
कारागार मुख्यालय में हुआ आयोजन, संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में भी हुआ आयोजन.

➡️लखनऊ- बिजली कटौती के खिलाफ AAP का आज विरोध प्रदर्शन , आज दोपहर 1.30 बजे शक्ति भवन पर प्रदर्शन करेंगे, बिजली कटौती,गर्मी में लोगों की मौत को लेकर प्रदर्शन, AAP के कार्यकर्ता शक्ति भवन पर आज प्रदर्शन करेंगे.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी के दौरे का आज तीसरा दिन, सीएम लगा सकते है जनता दर्शन कार्यक्रम,, सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन आज, सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में सीएम होंगे सम्मिलित, सुबह 10 बजे चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित होगा समारोह, वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,डेढ़ हजार गरीब बेटियों का होगा सामूहिक विवाह, प्रति विवाह पर सरकार 51 हजार रुपए खर्च करेगी.

➡️हाथरस – शॉर्ट सर्किट से टायर शोरूम में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी, लाखों रुपये कीमत के टायर जलकर हुए राख, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू, थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का मामला.

➡️आगरा- मंदिर स्थल पर कब्जे का प्रयास , दंबग द्वारा जबरन कब्जे का किया जा रहा प्रयास , मन्दिर महंत ने एसडीएम से की लिखित शिकायत , एसडीएम ने पुलिस को जांच के दिये आदेश , पिढोरा थाना क्षेत्र के पिढोरा गांव का मामला.

➡️कानपुर- पुलिस ने इंटरनेशनल ठग गैंग का किया भंडाफोड़, ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, हंसपुरम निवासी व्यापारी से की थी 1 करोड़ की ठगी,. पुलिस गैंग के अन्य तीन सदस्यों की कर रही तलाश, नौबस्ता पुलिस के द्वारा की गई है कार्रवाई.

➡️अम्बेडकरनगर- ट्रैक्टर से खड़ंजा उखाड़ते वीडियो वायरल, सह खातेदारी की बाग में लगा था खड़ंजा, 23 साल पहले जिला पंचायत कोटे से हुआ था निर्माण, पट्टीदारी मामले में खड़ंजा उखाड़ने का आरोप, जैतपुर थानाक्षेत्र के गोपरी चांदपुर का मामला.

➡️रायबरेली- डिप्टी स्टेशन अधीक्षक महबूब अली सेवा से बर्खास्त, सीनियर मंडल परिचालन प्रबंधक कृष्णा कांत ने की कार्रवाई, महबूब अली पर ड्यूटी में लापरवाही और बैड कंडक्ट का आरोप, जिसके बाद महबूब अली को किया गया बर्खास्त .

➡️बागपत- पुलिस ने बाइक लूट का किया खुलासा, दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटी हुई बाइक व कार की बरामद, कोर्ट में पेशकर लुटेरों को पुलिस ने भेजा जेल , बागपत कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️जालौन- कोतवाली पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब, अवैध रूप से परचून की दुकान में बिक रही थी शराब , मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक व उपनिरीक्षक ने मारा छापा, 34 पेटी देशी शराब तथा 16 पेटी बियर हुई बरामद, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथ का मामला.

➡️सहारनपुर-एसएसपी ने दो थाना प्रभारियों को किया फेरबदल,एसएसपी डाक्टर विपिन ताड़ा ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए,दो थाना प्रभारियों को किया फेरबदल

➡️कौशाम्बी- शर्त लगाकर नदी पार करना बना जानलेवा,यमुना नदी तैरकर पार करने की युवक ने लगाई थी शर्त, मृत युवक ईट भट्टे में करता था काम , पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की कर रही तलाश, पश्चिम शरीरा थाना इलाके के डेढावल घाट का मामला.

➡️अमेठी – अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क पर गिरा, हादसे में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला.

➡️जसपुर- गुलदार ने महिला को बनाया निशाना, खेत में चारा लेने गई थी महिला, गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत, सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम, उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️रुड़की- अनियन्त्रित होकर कार गंगनहर में गिरी, कार में कुल तीन लोग थे सवार, पुलिस और जल पुलिस ने सकुशल निकाला बाहर, बाईक सवार युवकों को भी कार ने मारी टक्कर, सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, पिरान कलियर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️केदारनाथ- गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत का मामला , बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने जताई आशंका, कर चोरी की गणेश गोदियाल ने जताई आशंका, सरकार से गोदियाल ने एसआईटी जांच कराने की मांग की.

➡️देहरादून- चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह, चारधाम यात्रा बढ़ रही नए रिकॉर्ड की तरफ, दो माह में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख के पार, चारधाम यात्रा अभी यात्रा चार महीने और चलेगी, पिछले साल यात्रा में 46 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन.

➡️दिल्ली- दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के पद पर हुई नियुक्ति, राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के रिटायर जज उमेश कुमार को किया नियुक्त, नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना हुई जारी.

➡️दिल्ली- मणिपुर को लेकर बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई मीटिंग, 24 जून को मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर होगी बैठक l

 

➡️लखनऊ- महंगे दामों में सोना बेचने वाले ज्वैलर्स IT की रडार पर,2 हजार की करेंसी लेकर महंगे दाम में बेच रहे थे सोना,कई ज्वैलर्स ने 2000 की नोट लेकर महंगा सोना बेचा,रुपयों की हेरफेर की आशंका के चलते आईटी का छापा,लखनऊ में भी कई जगह इनकम टैक्स की छापेमारी,कई ज्वैलर्स-कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा,महानगर,अमीनाबाद,चौक के कई ज्वैलर्स पर छापा,महानगर में रिद्धिमा ज्वैलर्स पर आईटी की छापेमारी,होल सेल का कारोबारी है रिद्धिमा ज्वैलर्स का मालिक,आज सुबह 6 बजे 3 गाड़ियों से पहुंची इनकम टैक्स टीम.

➡️लखनऊ- बिजली का बकाया बिल जमा करने के नाम पर ठगी,लिंक के जरिए फेक वेबसाइट से पेमेंट करने में ठगी,बिजली बकाएदार से 5 लाख 96 लाख रुपए की हुई ठगी,बिजली काटने का मैसेज भेज कर किया गया फ्रॉड,पीड़ित के खाते से निकाले गए 5 लाख 96 हजार रुपये,2.47 लाख पीड़ित के खाते में साइबर सेल ने वापस कराए,प्रमाणित वेबसाइट पर जाकर ही करे पेमेंट- पुलिस.

➡️लखनऊ- संदिग्ध हालत में नहर में मिला युवक का शव,3 दिन से लापता हॉस्टल संचालक का मिला शव,परिजनों ने गुमशुदगी के लिए BBD थाने में दिया था पत्र,पुलिस ने न गुमशुदगी दर्ज की,न ढूंढने का प्रयास किया,आज नगराम की इंदिरानहर में मिला दीपक का शव,नगराम पुलिस ने परिजनों को BBD थाने जाने को कहा,परिजनों ने जताई दीपक की हत्या की आशंका.

➡️लखनऊ- सलीम मेहंदी पर हयाती कब्र बेचने का लगा आरोप,सरफराजगंज के जिआ अब्बास ने लगाया आरोप,हयाती कब्र RNO 278 सलीम मेहंदी ने बेची-अब्बास,कर्बला में खरीदी है हयाती कब्रे,रसीदे मौजूद-अब्बास,
कर्बला अब्बास बाग का केयरटेकर है सलीम मेंहदी,अब्बास ने घटना की जानकारी ठाकुरगंज थाने पर दी, थाना ठाकुरगंज के अब्बास बाकी कर्बला का मामला.

➡️लखनऊ- महानगर के रिद्धि ज्वैलर्स पर इनकम टैक्स रेड जारी,पिछले 10 घंटे से इनकम टैक्स की टीम अंदर मौजूद,करीब 15 लोगों की टीम खंगाल रही है दस्तावेज,रिद्धि ज्वैलर्स से लेनदेन का हिसाब भी मांगा गया
गोल मार्केट चौराहे के पास है रिद्धि ज्वैलर्स की शॉप,पीएसी के जवानों को कॉम्प्लेक्स में तैनात किया गया.

➡️लखनऊ- विपक्ष की बैठक पर डिप्टी CM केशव मौर्य का ट्वीट,बैठक से पहले ही विपक्षी दलों का हाजमा खराब-केशव,आपातकाल दिवस 25 जून के पहले 23 जून को बैठक-केशव,कल पटना में होने वाली है विपक्षी दलों की बैठक.

➡️लखनऊ- UPMRC की महिला ट्रेन ऑपरेटर हुई सम्मानित,महिला ट्रेन ऑपरेटर को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार,लखनऊ मेट्रो को 70 हजार किमी चलाकर मिला सम्मान,UPMRC एमडी ने कर्मचारियों को भी किया सम्मानित.

➡️लखनऊ- मामूली विवाद में पड़ोसियों ने विकलांग को पीटा,विकलांग की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल,दुबग्गा पुलिस पर सुनवाई ना करने का आरोप,दुबग्गा थाना क्षेत्र के बसंत कुंज का मामला.

➡️सहारनपुर- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान,समान नागरिक संहिता कानून पर बोले जमाल सिद्दीकी,यूसीसी जल्द लागू होना चाहिए – जमाल सिद्दीकी,मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड पर बोला हमला,मुस्लिम समाज को दिखाया जाता है भाजपा का डर,पर्सनल ला कानून मुस्लिम समाज के विकास में बाधक,देश का मुस्लिम समाज चाहता है यूसीसी लागू हो-जमाल,मुसलमानों को विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ भड़काते हैं,अब देश का मुसलमान भाजपा के साथ खड़ा हो चला है.

➡️नोएडा- चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ,नगर की नई कार्यकारिणी का किया गया गठन,बबलू चौहान बने नोएडा विधानसभा के अध्यक्ष,अन्य कार्यकर्ताओं को भी दी गई पार्टी में जिम्मेदारी,लोकसभा चुनाव 2014 के लिए की जा रही तैयारी,नोएडा महानगर अध्यक्ष ने किया नई कार्यकारिणी का गठन,डॉ. आश्रय गुप्ता ने किया नई कार्यकारिणी का गठन,सेक्टर 61 शॉप्रिक्स मॉल में की गया प्रेस वार्ता.

➡️मेरठ- ब्रह्मपुरी पुलिस से परेशान महिला पहुंची SSP ऑफिस,पति के स्वर्गवास के बाद पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप,महिला का पति करता था सुनार की दुकान ,पुलिस चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में कर रही परेशान,पुलिस घर पहुंचकर पूछताछ कर बच्चों के मांग रही नबंर,पुलिस कर्मियों की प्रताड़ना बढ़ने पर SSP से लगाई गुहार,SSP ने सीओ ब्रह्मपुरी को मामले की जांच सौंपी.

➡️आगरा- डीएम ऑफिस पहुंची महिला का गंभीर आरोप,किन्नर और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी पर आरोप,नाबालिक बच्ची की बोली लगवाने का आरोप,बेटी को पाने के लिए 8 माह से भटक रही मां,चाइल्ड लाइन,CWC ने रेस्क्यू कर महिला सौंपा,शिकायत पर CWC ने बाल गृह भेज दी मासूम,महिला और बच्ची एक दूसरे से मिलने को परेशान,आगरा के एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र का मामला.

➡️हरदोई- दारोगा,सिपाही पर बुजुर्गों के साथ अभद्रता का आरोप,घर में घुसकर महिलाओं,बुजुर्गों अभद्रता का आरोप,घर में पुलिस का गाली गलौज करते वीडियो वायरल,नाली विवाद की सूचना पर घर पहुंची थी पुलिस,युवक ने वीडियो वायरल कर लोगों से मांगी मदद,युवक ने प्रार्थना पत्र देकर एसपी से की शिकायत,पचदेवरा थाना क्षेत्र के बरुआर गांव का मामला.

➡️सोनभद्र- आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत,एक ही गांव के दो अलग-अलग स्थानों की घटना,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोग झुलसे,झोपड़ी में बैठे 3 लोगों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली,पेड़ नीचे बैठे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली,चोपन सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,चोपन क्षेत्र के सिंदुरिया मेन रोड के पास की घटना.

➡️सहारनपुर- प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग के मामले में कार्रवाई,देहात कोतवाली पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा,दो शूटर समेत 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा,प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का किया गया था प्रयास,हादसे में बाल-बाल बचे थे प्रॉपर्टी डीलर ,आसपास के लोगों ने दोनों को दबोच लिया था,देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव की घटना.

➡️कानपुर- कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी जारी,लगभग 50 ठिकानों पर चल रही छापेमारी ,कानपुर के नामी बिल्डर के ठिकानों पर छापा,बड़े सर्राफा कारोबारियों के 17 ठिकानों पर छापा,राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के यहां छापा,संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी ,एमराल्ड हाउसिंग में ईडी की छापेमारी जारी है.

➡️जौनपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान ,मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया,विपक्षी दलों का कोई भी गठबंधन नहीं चलेगा,विपक्षी दलों का गठबंधन फेल हो जाएगा-पाठक,अखिलेश पीडीए ला रहे हैं, वह भी फेल हो जाएगा,पीएम मोदी एक करिश्माई नेता हैं- ब्रजेश पाठक,जनता को पीएम मोदी के ऊपर विश्वास है-पाठक

➡️अमेठी- कल दो कैदियों की संदिग्ध मौत का मामला ,कल सुल्तानपुर जिला कारागार में हुई थी मौतें,पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पहुंचे घर ,सुरक्षा के दृष्टिगत से कई थानों की फोर्स मौजूद,कांग्रेसी नेता की हत्या के आरोप में बंद थे दो ,मृतक कैदियों का आज होगा अंतिम संस्कार,जामों थाना क्षेत्र के लोरिकपुर गांव का मामला.

➡️मेरठ- ठगी करने वाले दो होमगार्ड गिरफ्तार, दो फरार,नए नोटों की गड्डी दिलाने की करते थे डील,नए नोटों के बीच में लगा देते थे कागज,एक लाख की डील के दौरान हुई गिरफ्तारी,नोट नुमा कागज की कई गड्डियां बरामद,फरार मोहसिन का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास,लालकुर्ती थाना पुलिस को मिली सफलता.

➡️आगरा -अवैध सब्जी मंडी पर ADA की बड़ी कार्रवाई,एडीए की टीम ने 35 दुकानें को सील किया,करीब 52 करोड़ की जमीन कराई कब्जामुक्त,ADA सचिव गरिमा सिंह समेत अधिकारी मौजूद,ADA की जमीन पर अवैध तरीके से चल रही थी मंडी,रकाबगंज थाने के छीपीटोला सब्जी मंडी का मामला.

➡️बुलंदशहर- पुलिस से घिरा लुटेरा रेलवे ओवरब्रिज से कूदा,लुटेरे की मौके पर मौत, 10 लुटेरे गिरफ्तार,हापुड़ से बिजली का तार लूटकर भाग रहे थे लुटेरे,लुटेरों को बुलंदशहर मौखेड़ा ओवरब्रिज पर घेरा,10 क्विंटल तार, 30 हज़ार कैश, कार बरामद,बुलंदशहर के मौखेड़ा ओवरब्रिज का मामला.

➡️मेरठ- शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल ने खाया जहर,शादी की जिद करने प्रेमी के घर पहुंची थी प्रेमिका,परिजन नहीं माने तो प्रेमी युगल ने खाया ज़हर,4 बच्चों का पिता है प्रेमी, युवती है अविवाहित,प्रेमी युगल को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली खास गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- ससुरालीजनों ने महिला को घर से निकाला ,महिला को मारपीट कर घर से निकाला,महिला का 2 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह ,ससुराली जन कार की कर रहे थे मांग,न्याय के लिए थाने के लगा रही चक्कर, मऊदरवाजा के महमदपुर करसान का मामला.

➡️जौनपुर- महिला अधिवक्ता का कलेक्ट्रेट परिसर में हमला,चाकू से महिला अधिवक्ता पर किया गया हमला,अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा ,महिला अधिवक्ता ने आरोपी की पिटाई की,लाइन बाजार क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.

➡️कन्नौज- परिजनों को घर में कैद कर लूटपाट का मामला ,परिजनों की शिकायत पर नहीं दर्ज हुआ केस ,परिजनों को घर के कमरे में कैदकर की लूटपाट,लाखों की ज्वैलरी और कैश लूट ले गए बदमाश,गुरसहायगंज के पलटे पुरवा गांव की घटना.

➡️सम्भल- जिला पंचायत अध्यक्ष गौशालाओं को लेकर मांगी रिपोर्ट ,बैठक कर जिम्मेदार अधिकारियों से मांगी मामले में रिपोर्ट ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने गौशालाओं पर खर्ज की रिपोर्ट मांगी ,जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर नाराजगी दिखाई.

➡️देवरिया- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का खुलासा,चार बदमाश गिरफ्तार,कैश,टैब,मोबाइल बरामद,महंगे शौक के लिए घटना को दिए थे अंजाम,14 जून को सुरौली क्षेत्र में हुई थी लूट की घटना,सूरौली थाना पुलिस ने किया लूट का खुलासा.

➡️मेरठ- डोसे के तवे पर बैठे कुत्ते का वीडियो वायरल,डोसा बनाने वाले तवे पर कुत्ता लेटा हुआ ,स्थानीय लोगों ने वीडियो बना किया वायरल,वायरल वीडियो शहर में बना चर्चा का विषय,मेरठ के बच्चा पार्क के पास है डोसा की दुकान.

➡️हरदोई- पुलिस ने अवैध पटाखा सामग्री समेत युवक को दबोचा,आरोपी घर से लोगों को पटाखा सामग्री करता था सप्लाई,सत्यापन के दौरान आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई,लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का मामला.

➡️चंदौली- गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने नवीन पीएचसी पर शव रखकर किया हंगामा,नवीन पीएचसी के डॉक्टर कौशल कुमार पर आरोप,सैयदराजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡️गाजीपुर- सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बड़ा बयान,जनवरी से रामलला का दर्शन होने वाला है-सांसद,सपा के मंदिर वाले नारे पर बोले दिनेश लाल यादव,मंदिर हमने बना दिया चलोगे दर्शन करने-सांसद

➡️फर्रुखाबाद- आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन,मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा,बिजली विभाग की चरमराई व्यवस्था को लेकर विरोध,फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.

➡️गोरखपुर- कैम्पियरगंज पुलिस ने बुजुर्ग के हत्यारे को पकड़ा,पुलिस ने अभियुक्त राजेन्द्र को किया गिरफ्तार,भूमि विवाद में बुजुर्ग की निर्मम हत्या की थी,कैम्पियरगंज क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

➡️बलिया- दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार,जिला जेल से DNA टेस्ट के लिए आया था आरोपी,आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई,बलिया कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️कुशीनगर- ज्वैलरी की दुकान से दिनदहाड़े लूटपाट,दुकान में रखे आभूषण लूट ले गए बदमाश,लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,कुशीनगर के जूड़ी चौराहा का मामला.

➡️इटावा- वाहन चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार ,गैंग का सरगना समेत दो लुटेरे गिरफ्तार,बोलेरो, दो बाइक,तमंचा किया बरामद,भरथना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा.

➡️रूड़की- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भांडफोड,पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल की बरामद ,आसपास के इलाकों से की गई थी बाइकें चोरी,रुड़की के खानपुर थाना इलाके का मामला.

➡️पटना- ममता बनर्जी और लालू यादव की मुलाकात,तेजस्वी यादव के आवास पर ममता-लालू की मुलकात,बीजेपी के खिलाफ हम अच्छे से लड़ सकते है-ममता,कल की बैठक में क्या होगा कुछ नहीं कह सकते-ममता,विपक्ष एक साथ

यह भी पढ़े

बड़हरिया और मुफ्फसिल पुलिस ने की लूटकांड के अभियुक्त की कुर्की 

भगवानपुर हाट की खबरें –  नाबालिक लडकी का शादी के नियत से अपहरण का प्राथमिकी दर्ज

भाजपा ने चलाया महा जन संपर्क अभियान

बामेती निदेशक को किसान समूहों ने किया सम्मानित

पीजीआरओ ने किया सीएचसी का गहन रूप से निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!