03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और 1992 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय रीति-रिवीज़ के रुप में प्रचारित किया जा रहा है।
जनरल असेम्बली रेजोल्यूशन 47/3 के तहत यह वार्षिक ऑब्जर्वेशन घोषित किया गया था. विकलांग दिवस, विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है।
विश्व विकलांग दिवस का इतिहास :
विश्व विकलांग दिवस के लिए वार्षिक ऑब्जरवेशन की घोषणा यूनाइटेड नेशंस ने जनरल असेम्बली रेजोल्यूशन में 1992 में की थी. जनरल असेम्बली रेजोल्यूशन 47/3 के तहत यह वार्षिक ऑब्जर्वेशन घोषित किया गया था. इसका उद्देश्य समाज सभी क्षेत्रों में विकलांग लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना है. इसके अलावा राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. यूनाइटेड नेशंस में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों का कन्वेंशन 2006 में अपनाया गया.
यह भी पढ़े
सबसे कम उम्र के मुखिया बने ईशनाथ अखिलेश‚ पिता के सपनों का बनायेंगे पंचायत
चुनावी रंजीश ः भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष को देशी कट्टा के साथ पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
नलजल के जलमीनार से स्टेपलाइज व स्टार्टर की चोरी
देशरत्न राजेन्द्र बाबू की 136 जयंती तथा 49 वां जिला स्थापना दिवस शैक्षणिक संस्थानों में मनाई गई