15 अप्रैल ? विश्व कला दिवस पर विशेष
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
दुनियाभर में आज यानी 15 अप्रैल को वर्ल्ड आर्ट डे (विश्व कला दिवस) मनाया जा रहा है। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को हर साल 15 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन लोगों को कला के प्रति जागरूक किया जाता है। कला हमेशा अभिव्यक्ति और भावनाओं को तलाशने का एक शक्तिशाली माध्यम रहा है। महामारी के बीच विश्व कला दिवस हम सबके लिए बहुत अधिक महत्व रखता है क्योंकि विश्वभर के लोग इस समय तनाव और अकेलेपन से जूझ रहे हैं।
कला लोगों को डिप्रेशन से निपटने में मदद करता है। विश्व कला दिवस यूनेस्को द्वारा समर्पित एक दिन है।
वर्ल्ड आर्ट डे पहली बार साल 2012 में 15 अप्रैल को मनाया गया था। क्योंकि इस दिन इटली के महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची की जयंती भी है।
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के मुताबिक विश्व कला दिवस को मनाने के पीछे का लक्षय समाज में कलात्मक अभिव्यक्तियों को दृढ़ता से एकीकृत करना है। लोगों को ये बताना है कि समाज के सतत विकास सुनिश्चित करने में कलाकारों का कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है।
यह भी पढ़े
गहरी नींद में सोए थे मालिक, 12 लाख लेकर भाग निकला नौकर
पत्नी ने 72 साल के पति की हत्या, 600 किमी दूर दामाद के साथ आकर जला दिया शव
मधेपुरा जिला के प्रखंडों में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला