28 नवम्बर ? राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस पर विशेष
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राष्ट्रीय कैडेट कोर विश्व का सबसे बड़ा और वर्दीधारी युवा संगठन है। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
एन.सी.सी. सबसे पहले जर्मनी में 1666 में शुरू किया गया था। ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’ (एन.सी.सी.) की उत्पत्ति ‘विश्वविद्यालय कोर’ में हुई, जो ‘भारतीय रक्षा अधिनियम, 1917’ के तहत सेना की कमी को पूरा करने के उद्देश्य के साथ था।
1920 में, जब ‘भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित’ हुआ था, ‘विश्वविद्यालय कोर’ को ‘विश्वविद्यालय प्रशिक्षण कोर’ (यू.टी.सी.) के नाम से बदल दिया गया। वर्ष 1942 में यू.टी.सी. को ‘विश्वविद्यालय अधिकारी प्रशिक्षण काँपरेशन’ (यू.ओ.टी.सी.) के रूप में पुनः नामकरण किया गया।
युवा लड़के और लड़कियों को प्रशिक्षित करने, सुरक्षा बल सहित जीवन के सभी क्षेत्र में बेहतर नागरिक बनाने और हमारे महान् देश के लिए भविष्य के बेहतर नेता बनाने के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर एक युवा संगठन बनाने की ज़रूरत हमारे नेताओं का यही उचित एहसास था।
यह भी पढ़े
28 नवम्बर ? महान समाजसेवी ‘ज्योतिबा फुले’ के पुण्यतिथि पर विशेष
फलदान कार्यक्रम में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
गर्लफ्रेंड को लेकर भागने के आरोप में पहुंचा जेल, मिली बेल तो हो गया जिंदगी से खेल
डेटा प्रोटेक्शन बिल: क्या बदलाव करना चाहती है सरकार?