नेशनल ऑथर्स डे पर विशेष
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
हर साल 1 नवंबर को, लेखकों और उनके द्वारा लिखी गयी किताबों को सम्मान देने के लिए नेशनल ऑथर्स डे या राष्ट्रीय लेखक दिवस मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि किताबों की भी अपनी एक अलग दुनिया होती है। उन्हें विकसित करने, उन पर लिखी हुई बातों पर रिसर्च करने, उसमें लिखे जाने वाला कंटेंट तैयार करने, संपादित करने, संशोधन करने और फिर से लिखने में समय लगता है। जिन कहानियों को हम पढ़ते हैं और उनमें डूब जाते हैं,उन्हें किसी प्रकाशक तक पहुंचने में वर्षों का समय लगता है और एक लेखक की दिन रात की मेहनत उन्हीं किताबों में लिखे अल्फ़ाज़ों के माध्यम से उभरकर सामने आती है। ऑथर्स अपनी कहानियों के माध्यम से इतिहास का रिकॉर्ड रखते हैं। वे अपनी टिप्पणियों के माध्यम से समय को चिह्नित करते हैं। उनकी किताबें उनके व्यक्तित्व की झलक होती हैं। ऑथर्स डे के अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की कुछ ऐसी महान लेखिकाओं के बारे में जिनके प्रयास हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं l
यह भी पढ़े
दाहा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
उच्चकों ने शिक्षक के मोबाईल चोरी कर पे फोन से एक लाख सात हजार रूपये उड़ाए
Baliya: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई संपन्न
पटाखा छोड़ते समय असावधानी पड़ सकती है भारी