सीवान के लाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा के जन्मदिन पर विशेष
” World Book of Records” और “Limca Book of Records” में भी आपका नाम है दर्ज
लेखिका – रंजन जयसवाल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
कहते हैं इतिहास कभी विराम नहीं लेता, व्यक्ति आते जाते रहते हैं; किन्तु इतिहास की कसौटी पर वही खरा उतरता है जो अपने पुरूषार्थ, समर्पण एवं अटूट निष्ठा से किसी भी क्षेत्र में सक्रिय रहकर राष्ट्र की सेवा करता है। इतिहास का रथ वह हांकता है, जो सोचता है और सोचे हुए को पूरा भी करता है।अपने अभिनव चिंतन को सोशल पुलिसिंग के माध्यम से साकार करने वाले, एक अव्वल दर्जे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं; हरिनारायणचारी मिश्र ।अपनी कार्यशैली और संवेदनशीलता को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
चमन के फूल भी आपको,
गुलाब कहते हैं?
सिर्फ हम ही नहीं ,
सभी आपको लाजवाब कहते हैं.!!??
अब लाजबाव क्यूं न कहें ,जब CM(शिवराज सिंह चौहान) साहेब खुद कहे ips हो तो हरिनारायणचारी जैसा …,,,तो फिर कहने ही क्या!!
आज ही के दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म बिहार के सिवान जिले एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ था। देश रत्न डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी जयंती पर सादर प्रणाम ????…….जीरादेई गांव से लगभग 27km की दूरी पर रघुनाथपुर गांव के रहने वाले हरिनारायणचारी जी का भी आज जन्मदिन है , आपको और आपकी माता जी को भी इस खास दिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं??????
अत्यंत सीधे-साधे, हंसमुख एवं निष्कपट किंतु ओजस्विता कूट-कूट कर भरी हुई ,एकदम सरल-निश्चल एवम् स्नेहिल स्वभाव ,हिमखंड की भांति निर्मल – बेदाग चरित्र,अत्यधिक प्रेमपूर्ण व्यवहार और विनय से मधुर वाणी में संयम हमेशा देखने को मिलती हैं।
हरिनारायणचारी जी एक अच्छे गायक भी है, अवसर मिलने पर डांस में भी वाह वाही लूट लेते हैं?, टेनिस खेलने में भी एकदम फिट ,प्रेरक वक्ता भी हैं, कविताएं भी करते हैं और उपन्यास लिखना भी पसंद करते हैं(भविष्य में उपन्यास भी पढ़ने को मिलने वाली है), ज्योतिष भी जानते हैं और अंततः यही कह सकते हैं एक हरफनमौला व्यक्तित्व है आपका।
साथ ही साथ एक “नेकदिल इंसान” भी जो आपकी पुलिसिंग में हमेशा देखने को मिलती हैं।शायद इसी वजह से आपको ” ह्यूमन इन खाकी” कहते हैं सब।
वर्तमान में मिनी मुंबई के नाम से मशहूर देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बतौर पुलिस महानिरीक्षक (IGP) पदस्थ हैं और इंदौर जोन को पूरी दृढ़ता, तन्मयता, नि:स्वार्थ कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी से संभाल रहे हैं ।
आपकी पोस्टिंग जहां भी हुई है गुंडे , बदमाशों , ड्रग्स माफियाओं और नक्सलियों के अपराध में भारी गिरावट आई है । इसके अलावा कई सामाजिक संवेदनशील मुद्दों पर भी आप ने अपनी टीम ने साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया है। जैसे- आत्महत्याओं की घटनाओं पर, वृद्धजनों की समस्याओं पर, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर, उपेक्षित, जरूरतमंद बच्चों की जरूरतों को लेकर, बीच बीच में विद्यार्थियों के बीच जाकर उनका प्रोत्साहन ,पशुओं की क्रूरता पर , वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता..…..,,, इत्यादि।
आपकी कार्यशैली की जितनी तारीफ की जाए अत्यल्प ही है क्योंकि आप अपनी शैली में “धीरोदात्त नायक” है। साहित्य शास्त्र के आचार्यों द्वारा निर्धारित “धीरोदात्त नायक” के प्रायः सभी गुण( जिसका हृदय शोक, क्रोध आदि से अप्रभावित हो, अति गम्भीर स्वभाव वाला, दूसरे की गलतियों को क्षमा करने वाला, आत्मप्रशंसा न करने वाला, सुख – दुख आदि सभी परिस्थितियों में स्थिर स्वभाव वाला, अहंकार भाव को दबा कर रखने वाला, धैर्य धारण करने वाला और कार्य में दृढ़ता रखने वाला ) विद्यमान है।
” World Book of Records” और “Limca Book of Records” में भी आपका नाम दर्ज है ;जहां अरबों की भीड़ में से कुछ चुनिंदा असाधारण लोगों के नाम होते हैं । यह भी एक बड़ी उपलब्धि है।
देश के टाॅप पुलिस अधिकारियों में शुमार, इतनी बड़ी बड़ी-बड़ी उपलब्धियों और रिकॉर्ड धारक होने के बावजूद आपकी सादगी ,विनम्रता, बच्चों से स्नेह, अपनी ज़मीन से जुड़े रहना और अपने से छोटों को भी उतना ही सम्मान देना; आपके व्यक्तित्व को चार चाँद लगाती है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के बावजूद लाइक्स ,फालोवर्स , प्रचार-प्रसार और ‘नेकी कर फेसबुक, इन्स्टा और ट्विटर पर डाल’ के दिखावटी मायाजाल से कोसों दूर। जहां लोग फालोवर्स के लिए मरे जा रहे हैं ,,,वहीं नम्बर ऑफ फालोवर्स की जगह, सीधे लोगों से मिलकर उनकी तकलीफों को सुनकर उनकी समस्याओं को दूर कर,उनके दिलों में जगह बनाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।मैं तो कहूंगी एक महान सोच!
खूबसूरती चेहरे से ही नहीं,
दिल से भी बयां होती है….
ये दिल भी हरेक के पास नहीं
विरलों के पास ही होता है..!!??
किताबों से प्रेम, अभी भी उतना ही,,,,,,,,,,,अगर कुछ रोचक पढ़ने को मिले तो ऑन ड्यूटी ही समय निकाल कर पढ़ लेते हैं ?। इतना ही नहीं अगर समय मिल तो डिबेट में भी पीछे नहीं हटते । यूं ही ” क्विज मास्टर ” नहीं रहे हैं?। विद्यार्थी इतिहास के ,विशेष रूचि साहित्य में और बातें दार्शनिक कुछ ऐसा ही है अंदाज।
बस ईश्वर से यही प्रार्थना है कि इसी तरह
हंसते रहिए,
मुस्कुराते रहिए,
सबों में खुशियां,लुटाते रहिए??।
पड़ते हैं हमेशा गुंडे- बदमाशों पर भारी
नाम हरिनारायणचारी….!!???
“चरैवेति चरैवेति”….
यह भी पढ़े
कॉपी जांचे वाला मास्टर कॉपी पर लिख दिहलें कि “विद्यार्थी मास्टर ले बढ़िया बा ।”
भूमि विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता,13 नामजदों को भेजा गया जेल
एकमा के 18 पंचायतों में 13 नये और पांच पुराने मुखिया हुए निर्वाचित
एकमा प्रखंड के किस पंचायत में कौन बना मुखिया, किसकों कितना मिला मत पढ़े खबर