भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर विशेष
कौन है धोनी?
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जब सारी दुनिया का दिमाग़ आकङा मिलाकर यह मान चुका होता था कि इंडिया इस क्रिकेट मैच को अब हार गया है | फिर भी कोई रिमोट उठाकर टीवी बंद नहीं करता था | सबके दिल में एक उम्मीद,एक भरोसा पलता था और उस भरोसे का नाम था महेंद्र सिंह धोनी.एक जादूगर कप्तान का नाम है धोनी | महेंद्र सिंह धोनी ! जिसने अपने हेलीकॉप्टर शॉट्स और चौके- छक्के से हवाओं के जिस्म पर भी अपनी बुलंद सफलता लिखी | फिर भी विनम्रता को अपना श्रृंगार बनाए रखा, उस इंसान का नाम है कैप्टन कूल एमएस धोनी ! जो सिर्फ एक मैच जीतने के लिए नहीं पूरे मैदान को फतह करने के लिए खेलता था,खेलता है उस खिलाड़ी का नाम है धोनी |
30 वर्ष के नौजवान से जब कोई पूछता- “आजकल क्या चल रहा है?”तब जवाब एकदम स्पष्ट होता- “झलक दिखलाजा गाने की झंकार चल रही है और लंबे-लंबे शानदार बालों वाले एक क्रिकेट के आशिक़ की विकेट कीपिंग जानमार चल रही है | व धाकड़ धोनी की बैटिंग धुआंधार चल रही है |”
धोनी ! उस समय की बातें आपसे आखिर किन शब्दों में कहा जाय?
जब आप लंबा हिट लगाने के लिए बल्ला भांजते थे न ! गली-खुची,चंवर-चटाई,खेत-खलिहान को ही स्टेडियम मानकर खेलने वाले न जाने कितने गोलू,भोलू,बंटी,बबलू,सोनू,मोनू आपमें खुद को देखने लगते थे | छोटी जगह से निकलकर बड़ा कैसे बना जाता है ! वह रास्ता आपने सबको दिखला दिया था धोनी! जिन मुंह से यह स्वर फूटते थे कि गांव-कस्बों के लड़कों का क्रिकेट में कोई भविष्य नहीं है | क्रिकेट से आशिक़ी करने का मतलब है,जवानी में माचिस मारना! उन तमाम मुंह को धोनी ने अपनी चमक से बंद कर दिया था |
जिन जगहों पर लड़के के जन्म लेते ही कई पीढ़ियों की आंखों में दबी उम्मीदें ज़मीन पर उतरकर सोहर गाने लगती थी कि ” बबुआ हमार आॅफिस के अफसर बनिहें,कुल-खुट के तारन होइहें हो |”
धोनी एक मिसाल बनकर उस सोहर में “बाबू हमार महेंदर सिंह धोनी जस क्रिकेटर बनिहें” का एक अतिरिक्त सुर सेट कर दिए थे | मध्यमवर्गीय परिवार के सपनों पर लगा प्रतिबंध हट गया था | सीमित दायरे से परे छोटी आंखें बङा ख़वाब देखने के लिए आज़ाद हो गईं थीं | पापा अपने बेटों को बैट गिफ्ट करने लगे थे |
जब धोनी ने पंद्रह अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की तब क्रिकेट प्रेमियों खासकर युवाओं को बहुत दुख हुआ था.स्टेडियम में करामात दिखाने वाले नंबर 7 नीली जर्सी वाले क्रिकेटर को अब फील्ड में बाज़ीगरी करते नहीं देख मायुष है भारतीय।
श्रीनारद मीडिया के माध्यम से समस्त देशवासियों की तरफ से धोनी को जन्मदिन की बेहिसाब बधाई | अंतहीन शुभकामनाएं |
आभार:शुभम सिंह के फेसबुक वॉल से
यह भी पढ़े
विश्वकर्मा महासभा चन्दौली के दीनदयाल विश्वकर्मा प्रभारी व दिनेश विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष नियुक्त
राम नगर पालिका चेयरमैन द्वारा शास्त्री जी की प्रतिमा का किया जा रहा राजनीतिकरण
बिजली के करंट से चालीस वर्षीय एक महिला की हुई मौत,परिजनों में मंचा कोहराम