राजेंद्र महाविद्यालय में कोविड 19 से सुरक्षा को लेकर विशेष टीकाकरण शिविर लगा
# शिविर में शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मी,छात्र एवं उनके अभिभावकों को टीका लगाया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । बुधवार को राजेंद्र कॉलेज, छपरा परिसर में कोविड से सुरक्षा हेतु टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया , जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षक, शिक्षकेतरकर्मी एवं उनके अभिभावकों को कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया।
प्राचार्य डॉ. बैकुंठ पांडे ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने संपूर्ण मानव जाति के जीवन शैली को बदल कर रख दिया और सबसे ज्यादा प्रभाव विद्यार्थियों के जीवन पर पड़ा है अभी तक लोग इस महामारी का सामना कर रहे हैं, हालात सामान्य हो सके और सभी कार्य सुचारु रुप से चलें ऐसे में आवश्यक है कि लोग ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके और सभी का जनजीवन सामान्य तौर पर पहले जैसा हो सके ।
सदर अस्पताल, छपरा की तरफ से स्वास्थ्य कर्मी कमलावती कुमारी और डाटा ऑपरेटर देवेश कुमार सुमन इस अभियान हेतु आए थे । इस अवसर प्राचार्य समेत रमेश कुमार, अलाउद्दीन खान, संजय कुमार, इकबाल जफर अंसारी, एम रहमान, हरिहर मोहन, अरुण कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कारोबारी ने क्यों कार के अंदर ही लगा ली आग, इलाज के दौरान मौत
खरगी रामपुर के प्रज्ञान मिश्र ने किया जिले का नाम रौशन
मशरक की खबरें : सेमरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, परिजनों में छाया मातम
कुदाल से हमला कर काटा गर्दन, रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में हत्या