जिले के बलिया गांव स्थित एचडब्ल्यूसी सह एपीएचसी पर विशेष टीकाकरण का होगा शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा विधिवत उद्घाटन

जिले के बलिया गांव स्थित एचडब्ल्यूसी सह एपीएचसी पर विशेष टीकाकरण का होगा शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा विधिवत उद्घाटन:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बलिया एपीएचसी में तैयारी को लेकर हुई समीक्षा: नोडल अधिकारी

जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 2- 2 एचडब्ल्यूसी पर बनाया गया विशेष टीकाकरण केंद्र: डीआईओ

चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण की विशेष व्यवस्था: सिविल सर्जन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

राज्य के सभी चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंर्तगत बलिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से उद्घाटन किया जाना है। जिसकी तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी सह चिकित्सक डॉ अमित चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक सह मॉक ड्रिल किया गया। ताकि उद्घाटन के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो। नोडल अधिकारी डॉ अमित चंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बैठे लाभूको से सीधा संवाद भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह एक सार्थक पहल है। ताकि ग्रामीणों को पहले से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। समाज के आखिरी पायदान के लाभुकों को संपूर्ण टीकाकरण के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। ताकि शून्य से पांच साल तक के बच्चों सहित गर्भवती महिलाओ और धात्री माताओं को संपूर्ण टीकाकृत किया जा सके। इसके लिए सीएचओ और एएनएम के द्वारा सप्ताह में तीन दिन निर्धारित दिवस पर विशेष सत्र का संचालन किया जाएगा।

जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 2- 2 एचडब्ल्यूसी पर बनाया गया विशेष टीकाकरण केंद्र: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रविवार यानी आज राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी स्वास्थ्य संस्थान से पूरे बिहार में चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को वेब कास्टिंग (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा। जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 2- 2 हेल्थ एंड वेलनेस सेटर सह एपीएचसी पर विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां हर तरह की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है। वही एचडब्लूसी पर सभी प्रकार की दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके लिए चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पोषक क्षेत्रों सहित आसपास के गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है। ताकि अधिक से अधिक गांवों में लोगों के बीच जागरूकता पैदा हो। हालांकि इसके लिए चयनित स्वास्थ्य संस्थानों के सीएचओ और एएनएम को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ताकि टीकाकरण कॉर्नर के उद्देश्य को आसानी से पूरा किया जा सके।

चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण की विशेष व्यवस्था: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार और शुक्रवार के अलावा जिले के चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए टीकाकरण केंद्र पर सभी प्रकार के टीका सहित एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक विभागीय स्तर पर इसकी शुरुआत की जा रही है। हालांकि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहले से ही उच्च रक्तचाप और मधुमेह सहित 14 प्रकार की जांच सहित बेहतर इलाज प्रबंधन की व्यवस्था है। वहीं गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और दवाओं की उपलब्धता पहले से ही सुनिश्चित की गई है। साथ ही ओपीडी की व्यवस्था को लेकर निर्धारित समयानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
(सीएचओ) उपलब्ध हैं।

 

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अमित चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में डॉ ललिता मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय के अशोक कुमार शर्मा उर्फ़ पप्पू, यूएनडीपी के वीसीसीएम मनोज कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के बीएचएम मुजस्सम आलम, प्रखंड लेखा प्रबंधक अमित कुमार, बीएमएनई सुशील कुमार सुमन, डबल्यूएचओ के बीएम भृगुनाथ ठाकुर, एएनएम अल्का कुमारी, अनुसूया कुमारी और चांदनी कुमारी सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

हिंदी दिवस : जानिए कैसे हिंदी ने भारत में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका?  

बेगूसराय में फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूट:गोली मारने की धमकी देकर 3 लाख 70 हजार लेकर भागा, पुलिस जांच में जुटी
मशरक की खबरें :  दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का शोभायात्रा से हुआ समापन

वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी पुलिस चौकी अंतर्गत मीरापुर बसही रोड पर देशी शराब की दुकान के ठीक सामने विकलांग व्यक्ति द्वारा की जाती है धड़ल्ले से अवैध गांजा की खुलेआम बिक्री

मोतिहारी में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस ने शिकायत की पुष्टि के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा

गंगा नदी में गणेश मूर्ति विसर्जन करने जा रहे दस युवक विद्युत की चपेट में आने से झुलसे,उपचार जारी, कारण की छानबीन शुरू

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!