दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव  पर   विशेष वेबकास्ट संभवामि युगे युगे

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव  पर   विशेष वेबकास्ट संभवामि युगे युगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

COVID-19 की इन विकट परिस्थितियों के बीच आएँ सकारात्मक ऊर्जा से स्वयं को पोषित करें। गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा संस्थापित व संचालित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस), श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2021 के उपलक्ष्य में संभवामि युगे युगे के विषय पर आधारित एक विशेष सामाजिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने जारहा है। कार्यक्रम का प्रीमियर डीजेजेएस यूट्यूब चैनल पर 29 और 30 अगस्त 2021 को दो भागों में किया जाएगा।
पहला भाग- 29 अगस्त 2021 को प्रातः 10-11:30 बजे और रात्रि 9-10:30 बजे;
दुसरा भाग- 30 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक साथ ही जन्माष्टमी की रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसका समापन प्रभु श्री कृष्ण की भव्य आरती से होगा।

डीजेजेएस जन्माष्टमी महोत्सव अपने आप में विशेष है क्योंकि यह केवल कृष्ण झाँकी, मटकी फोड़ लीला एवं भजन संकीर्तन आदि तक सीमित नहीं है अपितु यह कार्यक्रम रोमांचकारी नृत्य नाटिकाओं, संगीतमय प्रस्तुतियों एवं ज्ञानवर्धक आध्यात्मिक प्रवचनों का एक अनूठा समावेश है। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के ब्रह्मज्ञानी शिष्यों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिकाएँ जहां आपको एक बार पुनः द्वापर युग में ले जाएंगी वहीं दूसरी ओर गुरुदेव के ब्रह्मज्ञानी सन्यासी शिष्यों द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन आपको श्री कृष्ण लीलाओं में निहित शाश्वत ज्ञान की आज के सामाजिक परिवेश में जो उपयोगिता है उससे भी अवगत कराएंगे।

डीजेजेएस पिछले तीन दशकों से प्रत्येक वर्ष इस उत्सव को मात्र इसके बाह्य स्वरूप में ही नहीं बल्कि इसकी वास्तविक भावना के साथ मना रहा है। इस भव्य आयोजन में लाखों दर्शक सम्मिलित होते हैं। डीजेजेएस प्रतिनिधि ने बताया कि श्री कृष्ण के प्रति समाज में व्याप्त मिथकों और भ्रांतियों को दूर करने व श्रीमद् भगवत् गीता में श्री कृष्ण द्वारा दिये गए अध्यात्म के प्रयोगात्मक विज्ञान ब्रह्मज्ञान से लोगों को परिचित करने के उद्देश्य से गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी ने स्वयं इस कार्यक्रम को आकार दिया।

विषय ‘संभवामि युगे युगे’ श्रीमद् भागवत् गीता में वर्णित सज्जनों के कल्याण व दुष्टों के विनाश हेतु पृथ्वी पर भगवान के अवतरण की सार्वभौमिक उद्घोषणा पर आधारित है। कार्यक्रम अवतारवाद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेगा और साथ ही श्रीमद् भगवद् गीता के सार से मानव समाज को अवगत करा उन्हें ईश्वर साक्षात्कार हेतु प्रेरित करेगा।

यह आयोजन किसी विशेष आयु वर्ग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सभी आयु वर्गों के लिए प्रेरणाएँ समाहित हैं। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं और जीवनोपयोगी गूढ आध्यात्मिक शिक्षाएँ प्राप्त कर सकते हैं। इस भव्य कार्यक्रम का आनंद उठाने हेतु डीजेजेएस यूट्यूब चैनल www.youtube.com/djjsworld को अभी सब्सक्राइब करें।
उक्‍त जानकारी  दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तरुण कुमार ने बयान जारी कर दिया।

यह भी पढ़े

बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष 

बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन

*वाराणसी में हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय मामले में हाईकोर्ट में अगले सप्ताह दायर होगी जनहित याचिका*

बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.

अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!