महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी,छपरा,सारण
छपरा सिद्ध पीठ आमी मे माॅ अम्बिका का नवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष पूजन व आरती का कार्य मंदिर के पूजेडीयों द्वारा पूरी आस्था के साॅथ समपन्न हो रहा है।मंगलवार को महाअष्टमी के पावन अवसर पर माॅ अम्बिका को संध्या वेला मे स्नान कराकर विशेष श्रृंगार किया गया।श्रृंगार के बाद विशेष आरती शुरू की गई ।वैदिक पुष्पांजली व घंटे की टंकार से समूचा परिसर गूॅजयमान हो गया।मन्दिर मे उपस्थित पूजेडियो ने माॅ अम्बिका के समस्त भक्तों की कोविड 19 से रक्षा हेतु प्रार्थना किया।
इसके बाद माॅ के विश्राम हेतु बिछावन लगाया गया और गर्भ गृह का कपाट बंद कर दिया गया।मन्दिर के पूजेडी गणेश तिवारी उर्फ चुनचुन बाबा ने कहा कि सभी भक्त अपने घर से ही माॅ का ध्यान लगाये और वैश्विक महामारी कोरोना से खुद बॅचते हुए दूसरो को भी बॅचाये।आपदा टलने के बाद माॅ अम्बिका के पूजन व दर्शन करेंगे।अभी सभी लोग सामूहिक प्रार्थना करे और महामारी नाषक मंत्र
जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते का जप करते रहे और डाक्टरो के सलाह को माने।
इसे भी पढ़े….
- पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
- भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
- जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने लिया कोरोना वैक्शिन, लोगों से किया अपील