भाषण गर्मी से इंद्र सिंह उच्च विद्यालय के तीन छात्रा हुई बेहोश
सीएचसी में शिक्षकों ने कराया भर्ती
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड क्षेत्र के इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के तीन छात्रा भीषण गर्मी से बेहोश हो कर गिर गई।जिससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया।विधालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूचित कर एंबुलेंस मंगा तीनो छत्राओं को शिक्षकों एव अन्य छत्राओं के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
चिकित्सक डॉ.कुमार प्रमोद के सघन निगरानी में तीनो बेहोश छत्राओं का इलाज किया गया । डॉ कुमार प्रमोद ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण छात्राओं के शरीर में पानी की कमी होने के कारण तबियत खराब हुआ है ।वही विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया की लंच की घँटी में विद्यालय के सभी छात्र छत्राएँ कक्षा से बाहर निकल गए थे ।
इसी बीच बच्चों ने कार्यालय में तीन छत्राओं के बेहोश हो जाने की सूचना दी । उन्होंने बताया बच्चों को ठीक ढंग से भोजन करने तथा आराम का समय नही मिल पाता है क्योंकि सुबह में उठकर सबसे पहले कोचिंग जाती है और उसके बाद जल्दबाजी विद्यालय पहुंच रही है।जिससे इनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।वही भीषण गर्मी से परेशानी बढ़ी हुई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराई गई छत्राओं में वर्ग 11 वीं की मुस्कान कुमारी , वर्ग दसवी की लाडली खातून और वर्ग नौ की निर्मला कुमारी शामिल है ।
सभी छत्राएँ ब्रह्मस्थान गांव की बताई जाती है । विद्यालय में छत्राओं के बेहोशी की खबर जैसे ही उनके अभिभावकों को चला । सभी के अभिभावक सीएचसी पहुँच । स्थिति की जानकारी ली । ब्रह्मस्थान निवासी धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बालिकाएं स्वस्थ्य है ।
यह भी पढ़े
क्या गहलोत का कहना हैं कि केंद्र ने न्याय पर अपना दबाव बनाया हुआ है?
एक देश एक चुनाव:मोदी जी इसे क्यों लागू करना चाहते है?
सारण में उसना चावल मिल किए जायेंगे स्थापित : डीएम
मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव! निजी फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, लूटपाट करके भागे