दिलीप कुमार के हत्यारों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल- एसपी श्रीनारद मीडिया गोपालगंज : नगर थाना के भितभेरवा निवासी दिलीप कुमार सिन्हा की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में कुचायकोट के आजाद अंसारी, लालबबू साह और बेलाहता के मनोज कुमार सिंह शामिल है।हत्या का खुलासा करते हुए एस पी आनंद कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को शहर के बंजारी मोड़ से दिलीप कुमार सिन्हा का अपहरण करने के बाद छपरा जिला के दिघवारा थाना के रेल फैक्ट्री के समीप फेंक दिया गया। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार, नगर थानाध्यक्ष शशिरंजन, उचकागाव के अब्दुल मजीद संग पुलिस बल की टीम बनाकर अनुसंधान की गई। जिसमें सुराग मिलने पर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एस पी ने यह भी बताया कि दिलीप कुमार सिन्हा की हत्या जमीन से सम्बन्धित जुड़ा हुआ है। इन अपराधियों को दो लाख में हत्या की सुपारी दी गई थी। जिसको तीनों ने कबूल किया है। वैसे हत्या में प्रयुक्त किए गए गमछा, बात की गई मोबाइल और एस्कार्पीयो को पुलिस ने बरामद किया है। एस पी ने बताया कि इन सभी अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी। इन्होंने यह भी बताया कि दो अन्य अपराधी अब भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या में पांच अपराधी शामिल है। एक सवाल पर एस पी ने कहा कि इसमें अन्य किसका हाथ है। इसपर अनुसंधान चल रहा है। हत्या में जो भी शामिल होंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा।यह विदित हो की दिलीप कुमार सिन्हा एक जमींदार परिवार से आते है। जिनका कुचायकोट शहर में करोड़ों का जमीन है जिसपर भू माफियाओं की नजर है। कई लोग उस जमीन पर कब्जा कर मकान भी बनवा चुके है। जिसको लेकर कई लोगों से मुकदमा भी न्यायालय में चल रहा है। करोड़ों की जमीन पर कुछ सफेद पोस लोगों का भी नजर है। वैसे कई ईट भट्ठा मालिक भी उक्त जमीन पर अपना नजर लगाएं बैठे है। वैसे घटना के बाद परिजनों में भय का माहौल है। परिजनों के साथ भी अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही है।