खेल से समाज में आपसी सौहार्द कायम होता है .. सांसद
रौनक बाबा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का सांसद ने उद्घाटन किया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी गांव में शुक्रवार की रात रौनक बाबा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने फीता काट एवं बालेबाजी कर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और संबोधित करते हुए कहा कि खेल समाज में आपसी सौहार्द कायम करता है । उन्होंने कहा कि भारत खेल के क्षेत्र के विश्व पटल पर अपने खेल प्रदर्शन से परचम लहरा रहा है ।
उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का आयोजन कर खेल को आदर दिया जाने लगा है । उन्होंने बैटिंग कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है। यह टूर्नामेंट 8-8 ओवर का है। इसके उद्घाटन के अवसर पर दो लीग मैच खेले गए। पहला लीग मैच ब्रह्मस्थान व लद्धी के बीच खेला गया। इसमें पहले खेलते हुए लद्धी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में सात विकेट खोकर 77 रन बनाए।
इसके जबाब में खेलते हुए ब्रह्मस्थान की टीम ने 7.2 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 78 बनाकर मैच जीत लिया। वहीं दूसरा लीग मैच भीखमपुर और सारीपट्टी के बीच खेला गया। इसमें पहले खेलते हुए सारीपट्टी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट खोकर 92 रन बनाए। इसके जबाब में खेलते हुए भीखमपुर की टीम ने 7.5 ओवर में पांच विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच ब्रह्मस्थान टीम के ब्रेभो तथा भीखमपुर टीम के आलमीन को दिया गया । यह टूर्नामेंट अजय सिंह , सोनू सिंह , विक्की सिंह , अभिषेक की देखरेख में आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़े
सच बोलने की मिली सजा-राहुल गाँधी
अखंड अष्टयाम को लेकर अमनौर में भब्य कलश यात्रा निकाली गई
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुबह ए बनारस के मंच पर शुरू हुआ