राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी के हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैरवा में नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान में एक दिवसीय बालिका फुटबॉल एवं बालक हॉकी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बड़े ही आक्रामक तरीके से अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में नेहरू युवा केंद्र सिवान के तरफ से संतोष कुमार सिंह एवं राहुल कुमार उपस्थित रहे, जबकि स्थानीय स्तर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक ने मंच का संचालन करते हुए आगंतुक खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया ।इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने कहा कि आज मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी जिले के खिलाड़ी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रीय खेल हॉकी के लिए किए गए प्रदर्शनों से उत्साहित होकर खिलाड़ियों में भी प्रेरणा भरने का काम करते हैं ।
इस अवसर पर महिला फुटबॉल मैच में रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी एवं हिमेश्वर महिला फुटबॉल क्लब के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया जिसमें रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स फुटबॉल अकादमी की टीम 2-1 से विजेता रही जबकि वहीं हॉकी के हुए बालक वर्ग की प्रदर्शनी मैच में बाबा हरिराम हॉकी क्लब ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद हॉकी क्लब को 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में जहां खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी यादव, शिबू कुमारी ,ममता कुमारी रिंकी कुमारी, पल्लवी कुमारी निभा कुमारी एवं निकी कुमारी ने जहां बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया वहीं हॉकी के प्रदर्शनी मैच में सूरज कुमार गोड, विकास कुमार ,आशीष राज शांडिल्य ने भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फूटबाल मैच में रविंद्र कुमार यादव ने मुख्य रेफरी की भूमिका निभाई वही लाइनमैन की भूमिका में पुतुल कुमारी एवं उषा कुमारी ने सहयोग किया जबकि हॉकी की प्रतियोगिता में आशुतोष राज तिवारी ने मुख्य रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर लालजी चौधरी, कृष्ण कुमार ठाकुर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के साथ सैकड़ो खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को नेहरू युवा केन्द्र सिवान द्वारा मेडल एवं ट्राफी प्रदान किया गया।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में पकड़ा गया नक्सलियों के ‘विधायक जी’, काफी दिनों से तलाश रही थी पुलिस
पाकिस्तान के हनी ट्रैप में फंसा दरभंगा का बेटा, STF ने किया अरेस्ट तो मां का रो-रोकर बुरा हाल
जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्वे को लेकर विकास मित्रों को दी गयी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कश्मीर में चुनाव कब कराओगे, राज्य बनाने की क्या टाइम लाइन है?-सुप्रीम कोर्ट
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन
सिसवन की खबरें : चैनपुर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटेगा
खेल दिवस पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह आयोजित
वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त
टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?