Breaking

सीतामढ़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस -2022 के अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

सीतामढ़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस -2022 के अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विजेताओं उप विजेताओं को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत कर प्रतिभाओं को किया गया हौसला अफजाई

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राष्ट्रीय खेल- 2022 के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2022 के तीसरे दिन अंडर-14/17 बालक/ बालिका का फाइनल मैच आयोजित किया गया जिसमें अंडर-17बालक वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का विजेता रहे सम्बुद्ध जबकि उपविजेता उज्जवल कुमार रहे। वही अंडर-17 बालिका वर्ग में ईशा कुमारी विजेता रही तथा अंडर-17 बालिका वर्ग में उपविजेता का खिताब निशा कुमारी को गया। अंडर-14 बालक वर्ग में स्वप्निल शुभम विजेता बने वही अंडर- 14 बालक वर्ग में सर्वेश कुमार को उपविजेता का खिताब मिला ।अंडर 14 बालिका वर्ग मे आकृति आनंद विजेता रही वही गरिमा गुप्ता को उपविजेता घोषित किया गया।

समापन समारोह में उपस्थित जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा विजेताओ/उप विजेताओ एवं अन्य प्रतिभागियों को मोमेंटो/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास होता है। खेल से मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलने के साथ ही युवाओं के व्यक्तित्व के समग्र विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल के प्रति एक सकारात्मक माहौल पैदा होता है।परिणाम स्वरूप प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं।

समापन समारोह के मौके पर श्रीमती इति चतुर्वेदी नोडल पदाधिकारी खेल, प्रशांत कुमार ओएसडी, डॉक्टर रविंद्र कुमार यादव जिला मलेरिया पदाधिकारी, सुभाष कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, श्याम किशोर प्रसाद स्पोर्ट्स प्रमोटर एवं बैडमिंटन ऑफिशियल ,कार्यालय के कर्मी एवं प्रतिनियुक्त शिक्षकगण उपस्थित थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!