शिक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं

शिक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


शिक्षा सप्ताह’ के तीसरे दिन सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में ‘खेल दिवस’ का आयोजन  किया गया। वहीं बड़हरिया प्रखंड के भुवनेश्वर फतेह आलम हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज बाबूहाता-पड़वा में प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार के नेतृत्व और फिजिकल टीचर नमिता कुमारी की देखरेख में शिक्षा सप्ताह के तहत विशेष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सेदारी निभायी। इस दौरान बच्चों को स्थानीय खेलों के आयोजन के साथ ही स्वदेशी खेलों और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार ने बताया कि
सरकार अब विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलों में भी पारंगत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्थानीय और स्वदेशी खेलों के विषय में जाना और इसमें हिस्सा भी लिया।
इसी क्रम में 31 जुलाई को खेल दिवस के अंतर्गत खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर रस्सी कूदना,खो-खो,कबड्डी, सूई-धागा दौड़, एप्पल दौड़ आदि खेलकूद प्रयोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्रों का अलग और छात्राओं का अलग समूह बनाया गया। इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित करायी गई। मौके शिक्षक आस मोहम्मद, नीतीश कुमार, संतोष उपाध्याय, रजनीश पंडित, संजय कुमार, चंद्रप्रकाश प्रसाद, रुपेश कुशवाहा, बबलू कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण किया जायेगा।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में सड़क पर बह रहे नाले से अजीज होकर अब निकले नाला से गैस बनाने वाली टेक्नोलोजी की खोज में

सिवान जिला के कुख्यात वांछित अपराधी आकाश यादव एवं उसके सहयोगी  गिरफ्तार

मैरवा में अधेड़ की हत्‍या कर शव को फेंका

कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, DM ने  जेब चेक किया, फिर जो हुआ..

पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली

मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने फिर लहराया हथियार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ाया, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम

Leave a Reply

error: Content is protected !!