खेल से आपसी भाईचारा के साथ नेतृत्व करने की क्षमता की विकास होती है : सिग्रीवाल
युवा शक्ति के चौथे वर्षगांठ पर महिला फुटबॉल का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार सिंह, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सानीबसन्तपुर के मैदान में शुक्रवार को युवा शक्ति गैर राजनितिक संगठन का चौथा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर महिला फुटबॉल का आयोजन किया गया। सिवान और गोपालगंज की टीमें आपस में भिड़ी। गोपालगंज ने सिवान को २-० से पराजित किया। गोपालगंज टीम के कोमल कुमार और रूपा कुमारी ने एक एक गोल दागी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज सांसद
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को युवा शक्ति ने उनका फोटो भेंट किया। इस मौके पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद सांसद ने कहा की खेल में जीत हार होती रहती है। खेल को हमेशा खेल के भावना से खेले। खेल जहा हमारे शरीर स्वस्थ रहते है वही हमारे अंदर नेतृत्व करने के क्षमता विकसित करती है। उन्होंने कहा की युवा देश और समाज के भविष्य है। उन्हें जरूरत है सही मार्ग पर चलकर अपने परिवार, समाज और देश के विकास में कदम से कदम मिलकर चलने की।
कार्य्रकम की अध्यक्षता युवा शक्ति के अध्यक्षता अनुज कुमार ने किया। इस मौके के भाजपा बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष सिंह, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, अभिषेक सिंह राजनीश सिंह, अभिनव पाण्डेय, सिक्कू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में युवा शक्ति के कार्यकर्ता, ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी:-शहर के ब्यवसाइयों से 10लाख रंगदारी मांग दहशत फैलाने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।
मानसिक रूप से बीमार बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला.
बिहार के यात्री की चलती ट्रेन में मौत से हड़कंप, एसी कोच किया गया सेनेटाइज
आज दुनिया के देश हम पर भरोसा जता रहे, ये नए भारत के उदय का प्रतीक-पीएम मोदी