फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य आयोजन को लेकर हुई खेलप्रेमियों बैठक, देश स्तर की टीमें लेंगी भाग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरेज रेस्टोरेंट बड़हरिया के प्रांगण में गांधी मजहरूल हक सद्भवाना कप फुटबॉल टुर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर खेलप्रेमियों की बैठक की पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी बैठक में 25 फरवरी से देश स्तरीय टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया।
खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए डॉ अशरफ अली ने कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारा कायम करने के साथ ही हिन्दू-मुस्लिम एकता मजबूत करने की यह एक पहल है। टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की कुल आठ टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को एक लाख रुपये और उप विजेता टीम को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
बैठक में डॉ अशरफ अली पूर्व मुखिया सुनील चन्द्रवंशी, महताब खान, लक्की बाबू आदि ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ मनोरंजन मुहैया कराने के साथ आपसी एकता और भाईचारा बढ़ाना और दिलों को जोड़ना है। बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों की एक टीम का गठित की गयी। उसके अलग-अलग कोषांग का गठन कर अलग अलग जिमेवारियां तय की गई।
बैठक में डॉ अशरफ अली, सुनील चन्द्रवंशी, डॉ मिर्जा सरफराज, डॉ आरके सिंह, महताब खान, पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा,पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, दाऊद खान, कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान, मो एहतेशामुल हक सिद्दाकी, इम्तेयाज अहमद खान, बीडीसी सदस्य फहीम अहमद पप्पू, बच्चा सिंह, लक्की बाबू, तारकेश्वर शर्मा, लड्डू यादव, नेयाज अहमद, किशोर श्रीवास्तव, नमाजुद्दीन खान, वकार अहमद खान, मो दानिश, ओमप्रकाश यादव, मुमताज अंसारी, शाहिद नूर,टुनटुन यादव, कैसर अली सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद