एक अदद इंडोर स्टेडियम को तरसती सीवान की खेल प्रतिभाएं!
सीवान में बैडमिंटन का एकमात्र इंडोर स्टेडियम पहुंचा जीर्ण शीर्ण हालत में
✍️गणेश दत्त पाठक,सेंट्रल डेस्क, श्रीनारद मीडिया :
जरा महसूस कीजिए, उस खेल प्रतिभा की व्यथा को, जो अपने सीमित संसाधनों और खुले में खेलकर कठिन परिश्रम से जिलास्तर पर तो अपना परचम लहरा जाती है। लेकिन जब वो राज्य स्तर पर मुकाबला करने जाती है तो उसे अपने सपने टूटते हुए, बिखरते हुए दिखते हैं। कमी प्रतिभा की नहीं, कमी हौंसले की नहीं, कमी रियाज की भी नहीं, कमी है तो सिर्फ सीवान में एक अदद इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की, जहां खेल के अनुकूल परिस्थितियों में रियाज किया जा सके।
सीवान में एक अदद इंडोर स्टेडियम की कमी, उस समय महसूस की जा रही है जब भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया अभियान बेहद संजीदगी के साथ संचालित किया जा रहा है। यदि सम्मानित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक स्तर पर कुछ सार्थक प्रयास हो जाएं तो बैडमिंटन के क्षेत्र में सीवान की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिवान का नाम रौशन कर सकती हैं।
सीवान का एकमात्र इंडोर स्टेडियम जीर्ण शीर्ण हालत में
बैडमिंटन के खिलाड़ी रहे प्रिंस कुमार बताते हैं कि डीएवी कॉलेज के परिसर में पूर्व सांसद डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा तकरीबन दो दशक पहले बनवाया गया सीवान का एक मात्र इंडोर स्टेडियम जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच चुका है। उसका इस्तेमाल भी खेल के इतर अन्य कामों के लिए भी किया जा रहा है।
अतः सीवान के बैडमिंटन खिलाड़ियों के रियाज के लिए कोई इंडोर स्टेडियम फिलहाल उपलब्ध नहीं है। खुले में रियाज से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में जिले के प्रतिभागियों को बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है।
खेलो इंडिया अभियान के तहत बन सकता है स्टेडियम
बैडमिंटन खिलाड़ी प्रिंस कुमार बताते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया अभियान संवेदनशील तरीके से बेहद संजीदा अंदाज में चलाया जा रहा है। यदि जिले के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक नियंताओं द्वारा सार्थक प्रयास किए जाए तो सीवान में आसानी से एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बन सकता है। इसके लिए राशि उपलब्ध हो सकती है। इससे जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों को रियाज में बेहद मदद मिल सकती है तथा जिले की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीवान का नाम रौशन कर सकती हैं।
यह भी पढ़े
प्रधान शिक्षक की नियुक्ति में डीपीइ को शामिल करने की मांग को लेकर कोर्ट जायेगा संघ
एनएफआईआर की दो दिवसीय बैठक पंजाब के अमृतसर में सम्पन्न
Raghunathpur: SBI सीएसपी ने ग्राहक जागरुकता शिविर का किया आयोजन
पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल शुरू होगा