खेल कूद से बच्चों का भविष्य होगा और उज्जवल: अवध बिहारी चौधरी
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय विद्यालय, सीवान के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने का दिलाया भरोसा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आज के दौर में बच्चों के लिए खेल कूद बहुत जरूरी है। जब बच्चे खेलते हैं तो उनका शरीर स्वस्थ रहता है, मानसिक विकास होता है और उनके अंदर आत्मविश्वास की ऊर्जा सृजित होती है, जिससे उनका भविष्य उज्जवल बनता है। केंद्रीय विद्यालय, सीवान की स्थापना से ही मेरा सहयोग रहा है। मेरी कामना है कि इस केंद्रीय विद्यालय को अपनी जमीन मिल सके और अपना भवन हो सके। प्रशासनिक स्तर पर प्रयास चल रहे हैं चूंकि इस केंद्रीय विद्यालय से मेरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है इसलिए इसके बेहतरी के लिए हरसंभव सहयोग मैं हमेशा करता रहूंगा।
ये बातें गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक खेल उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक और सीवान जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय में खेल कूद की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। आगत अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
केंद्रीय विद्यालय सीवान के प्रांगण में वार्षिक खेल उत्सव के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री अवध बिहारी चौधरी और अन्य विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गणेश दत्त पाठक और मनोरंजन सिंह का स्वागत स्कूल के ध्वज दल द्वारा किया गया। आगत अतिथियों को स्कूल कैप्टन ने बैज लगाया।
प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार साहू ने स्वागत भाषण दिया और आगत अतिथियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों के द्वारा मनोहारी स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर क्रीड़ा प्रारंभ होने की घोषणा की गई। मशाल रन नेशनल खिलाड़ी सौम्या और ऋषिका ने निकाला। इसके बाद छात्रों ने खेल कूद में सहभागिता का शपथ लिया। छात्राओं द्वारा आकर्षक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि अवध बिहारी चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान विद्यालय के इतिहास पर सारगर्भित प्रकाश डाला और बताया कि कैसे विद्यालय की स्थापना हुई? और किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि आज मोबाइल के दौर में बच्चों की शारीरिक सक्रियता में कमी आ रही है। इसलिए बच्चे खेल कूद में भाग लें इससे बच्चों को मानसिक ऊर्जा मिलेगी और वे क्रिएटिव होंगे, जो आज के नई शिक्षा नीति के दौर में एक अनिवार्य आवश्यकता है।
फिर विभिन्न खेल स्पर्धाओं को आयोजित किया गया और उसके प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन आगत अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक तारकेश्वर पांडेय, मो. असलम, उमेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव, दीपिका पाठक, दीपांशु गुप्ता, तनुजा विश्वास,ममता कुमारी, टी.पी. गुप्ता, रितेश कुमार, जेबा हमिद, ममता और धर्मूलाल आदि सक्रिय रहे l आभार ज्ञापन और राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम का समापन हो गया।
यह भी पढ़े
बाप-बेटी मिलकर कर रहे थे अवैध हथियार बेचने का धंधा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
सासाराम में रस्सी से हाथ और पैर बंधा शव कुएं से बरामद, पांच दिनों से लापता था छात्र
पटना रेलवे स्टेशन पर खड़े थे 6 युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम, पता चला तो छूटे पसीन
नालंदा: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत,दूसरा गंभीर
RCC कप 2024 : राजपुर ने भटनी पर की बड़ी जीत
वर्ग 9 वीं, 11वीं कला, विज्ञान संकाय की परीक्षा 23 दिसंबर से होगी
शत शत नमन एह सांस्कृतिक योद्धा के