कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में होगा छिड़काव, डीएमओ ने की बैठक

कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में होगा छिड़काव, डीएमओ ने की बैठक
• जिले में चल रहा है जागरूकता अभियान
• आईईसी सामग्री का डीएमओ ने किया उद्घाटन
• बैनर-पोस्टर के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। सीवान जिले के मात्र एक प्रखंड को कालाजार उन्मूलन करना है। इसको लेकर कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में सिंथेटिक पैराथाइराड का छिड़काव किया जायेगा। इसको लेकर डीएमओ डॉ. एमआर रंजन की अध्यक्षता में जिले के सभी बीएचआई और बीएचडब्लयू केटीएस के साथ बैठक आयोजित की गयी। घर-घर जाकर सिथेटिक पैराथैराइड का छिड़काव किया जाएगा।

इस दौरान छिड़काव कर्मी संदिग्ध कालाजार मरीजों की खोज करेंगे। यह अभियान कुल 60 दिनों तक चलेगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने बताया कि छिड़काव के संबंध में आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि वे अपने घरों में छिड़काव के लिए निर्धारित तिथि को सक्रिय सहयोग प्रदान कर सके।

साथ ही छिड़काव से दो दिन पूर्व जिले के प्रत्येक आक्रांत प्रखंडों में सात दिवसीय माइकिग के माध्यम से छिड़काव की तिथि एवं छिड़काव पूर्व घरेलू स्तर पर की जाने वाली तैयारी तथा छिड़काव से होने वाले लाभ एवं कालाजार रोग के लक्षण, उपचार एवं बचाव संबंधी जानकारी दी जाएगी। छिड़काव कार्य योजना के अनुसार सभी कालाजार प्रभावित गांवों के सभी घरों, गौशालाओं में दवा का छिड़काव कराया जाना है।

गुणवत्तापूर्ण छिड़काव की दृष्टि से पर्यवेक्षण अत्यंत आवश्यक है। प्रखंडस्तर पर विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा पर्यवेक्षण सुनिश्चित की जाएगी। पीएचसी के प्रभारी, आयुष चिकित्सक एंव अन्य कर्मचारी के बीच आक्रांत गांव को आवंटित कर अपनी उपस्थिति में पर्यवेक्षण कराएंगे। इस मौके पर भीबीडीसीओ राजेश कुमार, भीबीडीसी मुकेश कुमार उपाध्याय, पीसीआई के आरएमसी जुलेखा फातमा समेत सभी केटीएस और बीएचआई व बीएचडब्ल्यू मौजूद थे।

आशा को 200 रुपए अश्विन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किए जाएंगे:
प्रत्येक दिन कार्य समाप्ति के बाद दिनभर के छिड़काव कार्य की मानक के अनुरूप समीक्षा की जाएगी। आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिया जायेगा। पैची छिड़काव एवं ओरलैपिंग पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। प्रत्येक दल के दल नायक छिड़काव पंजी का संधारण करेंगे। सिंथेटिक पैराथाराइड का घोल प्रति 7.5 लीटर पानी में 125 ग्राम सिंथेटिक पैराथाराइड पाउडर मिलाकर तैयार की जाएगी। दवा छिड़काव से दो दिन पहले आशा गांव के लोगों को सूचना देगी। इसके लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में आशा को 200 रुपए अश्विन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किए जाएंगे। एनवीबीडीसीपी भारत सरकार द्वारा इस चक्र के छिड़काव में छिड़काव के मापदंड में बदलाव करते हुए छह फीट छिड़काव के स्थान पर घरों के कमरे, गौशाला, रसोई घर की पूरी दीवार पर दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। छत अथवा सीलिंग में छिड़काव नहीं किया जाएगा।

बैनर पोस्टर के माध्यम से किया जा रहा  है जागरूक:
पीसीआई के आरएमसी जुलेखा फातमा ने बताया कि कालाजार से बचाव के उपाय, लक्षण तथा उपचार के बारे में जन-जागरूकता फैलाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ शहर के कई प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। पोस्टर का वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

कानपुर में  ट्रेन से कटकर एयरफोर्स जवान  की मौत

सिधवलिया की खबरें ः दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ को ले निकला भव्य कलश यात्रा

1971 में युद्ध के नायक सैम मानेकशॉ.

हिंदू नववर्ष को लेकर भैया-बहनों ने किया बड़हरिया बाजार में पद संचलन

भगवानपुर हाट की खबरें ः   सघन मिशन इन्द्र धनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली

Leave a Reply

error: Content is protected !!