कालाजार उन्मूलन के छिड़कावकर्मियो का हुआ प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सारण जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में बुधवार को कालाजार उन्मूलन के लिए दवा छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया .
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ . गौरव कुमार ने कहा कि विभाग की पहल से अबतक प्रखंड में एक भी कालाजार का मरीज नही मिला है .
उन्होंने बताया कि प्रखंड के चिन्हित 22 गांवों में कालाजार की दवा का छिड़काव करने के लिए 3 टीमो का गठन किया गया है .
स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार एवं प्रखंड समन्वयक अखिलेश्वर पाण्डेय ने कर्मियों को बताया कि दवा छिड़काव मे गुणवत्ता का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें .इस मौके पर वीबीडी नेसाब आलम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
शराब बेटे ने नशे में अपनी ही माँ से किया दुष्कर्म
युवक ने चाची और भतीजे के रिश्ते को किया शर्मसार, घर में घुसकर किया दुष्कर्म
पश्चिम बंगाल वीरभूम विवाद,बीजेपी और टीएमसी आमने सामने
तो क्या जल्द शुरू होने वाला है सबेया हवाई अड्डा?